अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज देशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। गुरुवार रात केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने देशभर में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एजेंसियों को भेजकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाया, यह लोकतंत्र की हत्या है।

गोपाल राय ने कहा कि शुक्रवार सुबह दस बजे हम ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शुक्रवार को होेने वाला प्रदर्शन एक खुला प्रदर्शन है, जो भी तानाशाही के खिलाफ है, वह इस प्रदर्शन में शामिल हो सकता है।

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस पार्टी ने इंडिया गठबंधन की तरफ से सपोर्ट का आश्वासन दिया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ एर्नाकुलम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रात में ही प्रदर्शन किया। इसी तरह दिल्ली में भी सीएम आवास के बाहर आम आदमी पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

‘केजरीवाल का परिवार नजरबंद’

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार सुबह मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के परिवार को ‘घर में नजरबंद’ कर लिया गया है।

केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित आप

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पास ‘जेड प्लस’ सुरक्षा है, यह बड़ी चिंता का विषय है कि क्या केंद्र सरकार उन्हें ईडी की हिरासत में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा रही है।

आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी केजरीवाल को कुचलना चाहती है लेकिन दिल्ली और देश की जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर विपक्षी नेताओं पर हमले शुरू हो गए हैं। यह दिखाता है कि बीजेपी चुनावों को प्रभावित करने, जनादेश चुराने की कोशिश कर रही है।