आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को ऐलान किया कि पार्टी उत्तराखंड में भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आप ने कहा कि पार्टी 2022 में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।

आप नेता सिसोदिया ने कहा कि वो उत्तराखंड के काफी लोगों से मिले थे। बड़ी तादाद में लोगों ने खुद सीएम केजरीवाल से इस संबंध में मुलाकात भी की थी। इन लोगों का कहना था कि जिस तरह दिल्ली में काम हुए हैं उसी तरह आप को उत्तराखंड में आना चाहिए। वहां रोजगार, शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम होने चाहिए। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल ने उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। चुनाव लड़ने के ऐलान के बीच आप ने राज्य की सत्तापक्ष भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां कोई काम नहीं हुआ है।

इस बीच मनीष सिसोदिया शिक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए मंगलवार को लखनऊ जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में वो योगी सरकार और केजरीवाल सरकार के विकास और शिक्षा के मॉडल को लेकर चर्चा करेंगे। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड सरकार में मंत्री मदन कौशिक की चुनौती को भी स्वीकार किया है। उन्होंने अपनी सरकार में हुए विकास कार्यों को लेकर सिसोदियों को चर्चा करने के लिए चुनौती दी थी।

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं उनके प्रस्ताव को स्वीकार करता हूं। उनसे गुजारिश है कि समय और जगह बता दें मैं चर्चा के लिए वहां पहुंच जाऊंगा। हम पिछले 4 वर्षों में शिक्षा, बिजली, पानी और रोजगार के क्षेत्रों में हुए विकास पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आप यूपी में साल 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर चुकी है।