दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम इन दिनों चर्चा में हैं। उन पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप लग रहे हैं। इस पर हो रही एक टीवी डिबेट में जब आप समर्थक से सवाल किया गया कि क्या वह सच में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानते, तो इस पर समर्थक ने कहा कि राजेंद्र पाल गौतम किसी कार्यक्रम में गए और वहां क्या हुआ इससे आम आदमी पार्टी की विचारधारा का कोई संबंध नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने एक बयान का जिक्र भी किया और कहा कि बीजेपी नेता ने कहा था कि रम में बसे श्रीराम।

आप समर्थक रवि श्रीवास्तव ने कहा, “राजेंद्र पाल गौतम एक मंत्री हैं, लेकिन उनकी एक व्यक्तिगत सोच है। वह बौद्ध धर्म को फॉलो करते हैं और हर व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार संविधान ने दिया है। राजेंद्र पाल गौतम किस कार्यक्रम में गए और वहां क्या हुआ, उसका आम आदमी पार्टी की विचारधारा से कोई संबंध नहीं है। आप पूरी तरह से सेक्यूलर एजेंडे पर काम करती है। धर्म, भाषा, जाति और क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती है।”

इस दौरान रवि श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं हिंदू को धर्म ही नहीं मानता हूं।” उन्होंने बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि व्हिसकी में विष्णु बसे और रम में बसे श्रीराम।

बता दें कि दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम इन दिनों खूब विवादों में हैं। वह बौद्ध महासभा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें हिंदुओं के देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई थी। जिस वक्त यह शपथ दिलाई गई, उस वक्त राजेंद्र पाल गौतम भी मंच पर मौजूद थे और शपथ ले रहे थे। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद बवाल मच गया। इस वीडियो में मंत्री की मौजूदगी में हजारों लोग राम और कृष्ण को भगवान ना मानने और कभी पूजा ना करने की शपथ ले रहे थे।