‘आप’ के संघर्षरत धड़ों के सुलह-सफाई का संकेत देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेंगलूर से लौटने के कुछ घंटों बाद उनके समर्थक नेताओं ने कल देर रात योगेंद्र यादव से मुलाकात की और कई विवादास्पद मुद्दों पर बातचीत की।
दोनों पक्षों ने इस चर्चा को ‘‘सकारात्मक’’ बताया है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि ‘आप’ के नेता संजय सिंह, कुमार विश्वास, आशुतोष और आशीष खेतान ने कल रात यादव से मुलाकात की और उनके बीच रात तीन बजे तक बातचीत चली।
यह वार्ता ऐसे समय पर हुई है जब यादव और प्रशांत भूषण ने पार्टी में जारी विवाद समाप्त करने के लिए केजरीवाल से मिलने के लिए समय मांगा। दोनों नेताओं की ओर से केजरीवाल को कल सुबह संदेश भेजा गया था।
केजरीवाल ने उनके एसएमएस का कल देर रात तक कोई जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में आप नेता यादव से मिले।
संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले कुछ दिनों से पार्टी में जो हो रहा है, हम उससे चिंतित थे। हमने योगेंद्र भाई से बातचीत शुरू की। यह शुरूआत अच्छी रही।’’
यादव के निकटवर्ती सूत्रों ने भी ऐसी ही भावनाएं व्यक्त की हैं।
पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘ तीन घंटे की नींद के बाद शांति है। अब शांति है। हम सफल होंगे।’’