हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। 6वीं लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान लिया गया है। आम आदमी पार्टी अब तक हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटों में से 89 पर उम्मीदवारों को नामों का ऐलान कर चुकी है। आप की चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नामों का नाम का ऐलान किया गया था। वहीं पांचवी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों को जगह मिली।
AAP की 6वीं लिस्ट में अंबाला शहर से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह शाहबाद से आशा पठानिया, पेहोवा से गेहल सिंह संधु, कालका से ओपी गुज्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, गुहला से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी से रितु अरोरा,जिंद से वजीर सिंह, नरवाणा से अनिल रांगा,तोशाम से दलजीत सिंह, पटौदी से प्रदीप जुटाली,पलवल से धर्मेंद्र हिंदुस्तानी, होडल से एमएल गौतम, फिरोजपुर झिरका से वसीम जफर को उम्मीदवार बनाया है।
नामांकन का आखिरी दिन आज
हरियाणा में 5 अक्टूबर को सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान किया जाएगा। सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए नामांकन का आखिरी दिन आज है। अब तक अधिकांश बड़े नेता नामांकन दाखिल कर चुके हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं विनेश फोगाट ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।