रविवार को राज्यसभा में कृषि विधेयकों पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इन विधेयक के विरोध में उप-सभापति की कुर्सी के सामने आकर जोर-जोर से ताली पीटने लगे और बिल का पुरजोर विरोध किया।
हंगामे के दौरान सदन के मार्शल आप सांसद संजय सिंह को उठाकर बाहर ले जाने लगे। हालांकि अन्य नेताओं ने इसका विरोध किया और मार्शलों ने संजय सिंह को छोड़ दिया। इस घटना के वीडियो को आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में आम आदमी पार्टी ने लिखा है कि ‘भाजपा के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ सबसे आगे रहकर पूरे दम के साथ किसानों की आवाज बने सांसद संजय सिंह।’
कैप्शन में लिखा गया है कि ‘सड़क से लेकर संसद तक देश के किसानों की आवाज उठाएंगे। संघर्ष जारी रहेगा। जय किसान।’ इसी तरह विधेयक पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी बिल के विरोध में वेल में पहुंच गए और उपसभापति को रूल बुक दिखाने लगे और फिर देखते ही देखते उन्होंने रूल बुक को फाड़ दिया। उपसभापति के पास खड़े मार्शल ने किसी तरह डेरेक ओ ब्रायन को वहां से हटाया।
भाजपा के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ सबसे आगे रहकर पूरे दम के साथ किसानों की आवाज बने सांसद @SanjayAzadSln
सड़क से लेकर संसद तक देश के किसानों की आवाज उठाएंगे। संघर्ष जारी रहेगा। जय किसान। pic.twitter.com/s8MRWvEDMf
— AAP (@AamAadmiParty) September 20, 2020
राज्यसभा में कृषि विधेयक पर हुई चर्चा के दौरान हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के आवास पर इस समय इस मुद्दे को लेकर बैठक चल रही है। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद हैं।
बता दें कि विपक्षी सांसदों का कहना है कि कृषि विधेयक किसान विरोधी और उद्योगपतियों का साथ देने वाला है। राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर विधेयक पर सवाल उठाए हैं और इसे काला कानून करार दिया है। वहीं सरकार का दावा है कि इस विधेयक से कृषि क्षेत्र में निवेश की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। सरकार का ये भी कहना है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी मिलता रहेगा और स्थापित मंडियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

