संसद में अशोभनीय आचरण और चेयर का अपमान करने के बाद राज्यसभा से निलंबित किए गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनके सस्पेंशन की अवधि है तब तक वो यहां से कहीं नहीं जाएंगे।

संसद परिसर में धरने पर बैठे संजय सिंह ने एक न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि शुक्रवार (29 जुलाई, 2022) को शाम 5 बजे तक, जब तक उनके सस्पेंशन की अवधि है वो संसद परिसर को नहीं छोड़ेंगे।

जब उनसे एंकर ने सवाल किया कि वो रातभर धरने पर हैं क्या? इस पर संजय सिंह ने कहा कि कल भी पूरी रात धरने पर रहा और आज भी पूरी रात धरने पर रहूंगा। वहीं, जब एंकर ने पूछा कि बहुत मच्छर हैं वहां, पर तो सांसद ने मजाकिया लहजे में कहा कि ओडोमोस लगा लिया था, आप भी लगा लेते होंगे कभी-कभी जब मच्छरों का प्रकोप होता होगा। उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार के महंगाई के मच्छर और यहां पर संसद परिसर के मच्छर, दोनों से लड़ना पड़ रहा है।

गुजरात में जहरीली शराब बिकने का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि 27 साल से जिस बीजेपी का गुजरात में राज है, वहां पर नकली शराब का धंधा कैसे चल रहा है।

संजय सिंह ने कहा, “75 लोगों की मौत पर अगर मैं सदन में आवाज उठा रहा हूं तो ये गुनाह है मेरा? इस वजह से मुझे सस्पेंड करके बाहर कर देंगे? मैंने एक नियम के तहक नोटिस दिया और कहा कि गुजरात में 75 लोग मर गए हैं आप उस पर चर्चा करवाईए। बीजेपी के जिला पंचायत का नाम जहरीली और नकली शराब बेचने में आया है। क्या यह महत्व का मुद्दा नहीं है? सरकार गुजरात के लोगों को जवाब नहीं देगी? जहां से हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों आते हैं।”

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ये वो पार्टी है जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्षा सौदे में दलाली खाते हुए कैमरे पर पकड़ा गया था। आप नेता ने कहा, “भारत की सेना के शहीदों के ताबूत पर घोटाला किया इन लोगों ने।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।