अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का साथ देते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर ये योजना इतनी ही अच्छी है तो सबसे पहले भाजपा नेता अपने बच्चों को इसमें भेजें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक रूप से देश को कमजोर करने के साथ-साथ अब सेना को भी कमजोर कर रही है।
एबीपी न्यूज़ के एक शो में एंकर ने संजय सिंह से पूछा कि आज की राजनीति में किसकी ज्यादा जरूरत है पीएम नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी की? जिसके जवाब में आप सांसद ने कहा, “मुझे लगता है दोनों की जरूरत नहीं है। दोनों उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। एक को हमने 8 साल में देख लिया वो अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे।” उन्होंने कहा कि जो अपेक्षाएं प्रधानमंत्री जी से थीं उन्होंने उसे पूरा नहीं किया। वहीं राहुल गांधी से लोगों की अपेक्षाएं धीरे-धीरे खत्म ही होती जा रही हैं।
अन्ना हज़ारे का साथ क्यों छोड़ा? इस सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि अन्ना हज़ारे राजनीति के खिलाफ थे, वो राजनीति में नहीं आना चाहते थे लेकिन हमें राजनीति करनी थी। हमने चुनाव लड़ा और हम जीते भी।
भगवंत मान अच्छा काम कर रहे: एंकर ने संजय सिंह से सवाल पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री होते तो पिछले तीन महीनों में वहां जो घटनाएं हुई हैं वो नहीं होती? इसका जवाब देते हुए आप सांसद ने कहा, “ये कोई दावा नहीं कर सकता। भगवंत मान अच्छा काम कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अच्छा काम कर रहे हैं। दोनों सरकारें हमारी अच्छा काम कर रही हैं।” उन्होंने कहा कि तीन महीने में भगवंत मान ने जो काम किया है वो उनकी राजनीतिक कुशलता का प्रतीक है।
इस दौरान एक दर्शक ने सवाल उठाया कि विधानसभा में AAP के नेता ‘कश्मीर फाइल्स’ पर क्यों हंसे ? जिसके जवाब में संजय सिंह ने कहा, “आपने कश्मीरी पंडितों के दर्द पर फिल्म बनाई और उसके लिए बीजेपी वालों ने पूरे देश में रो-रोकर प्रचार किया कि इस फिल्म को देखो। अरविंद केजरीवाल और हमारी पार्टी ने कहा कि उनके दर्द को दूर करने का प्रयास करो, उसकी योजना बनाओ।” उन्होंने आगे कहा, “कश्मीरी पंडितों का उत्थान कैसे होगा, उनका विकास और पुनर्वास कैसे होगा इस पर योजना बनाओ। उनके दर्द की अनदेखी हुई है। अब इन सब पर अगर मोदी जी और उनकी पार्टी भी नहीं बोलेगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”
यूपी, उत्तराखंड, गोवा में आम आदमी पार्टी फेल क्यों हो गई? इस सवाल का जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा, “यूपी, गोवा, उत्तराखंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन पंजाब में हमने 92 सीटें जीतीं। बीजेपी की जमानत 54 सीटों पर जब्त हुई है। पर 8-10 सालों में एक पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है कि दो राज्यों में उसकी सरकार है।”