देश में कोविड-19 से बचने के लिए सरकार की तरफ से टीकाकरण का कार्य जारी है। लेकिन अभी भी कई जगहों पर लोग वैक्सीन लेने से बच रहे हैं. लोगों से वैक्सीन लेने के लिए सरकार की तरफ से लगातार अपील की जा रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित मेहरैलिया गाना गा कर लोगों से वैक्सीन लेने की अपील कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित मेहरौलिया ने लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा तरीका अपनाया है। विधायक गिटार की धुन पर ईना…मीना…डीका…लगवाओ भैया टीका गाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं। रोहित मेहरौलिया विधायक बनने से पहले इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल में संगीत के शिक्षक रह चुके हैं। वो 15 साल तक होटल अशोका में म्यूजिक प्ले भी कर चुके हैं और कई बड़े गायकों के साथ उन्होंने मंच साझा किया है। अब रोहित अपने इस हुनर का प्रयोग वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कर रहे हैं।

गलियों में जब ईना…मीना…डीका…लगवाओ भैया टीका गाते हुए जब रोहित गलियों में पहुंचते हैं तो लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इसके बाद वो लोगों से अपील करते हैं कि वो वैक्सीन लगवाए और टीका को लेकर जारी भ्रम को दूर करें।

मीडिया से बात करते हुए रोहित ने कहा कि हम जब एक नेता के तौर पर लोगों से अपील करते हैं तो लोगों को वो बात राजनीतिक लगती है। इसीलिए हमने इस माध्यम को अपनाया है। विधायक ने कहा कि यह काफी प्रभावी हो रहा है। वैक्सीन लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

बताते चलें कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लॉकडाउन में और छूट देने की घोषणा करते हुए कहा कि सात जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी तथा बाजार और मॉल सम-विषम आधार पर खुलेंगे।