Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी गर्मी के बीच रोहिणी इलाके में आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल पर शनिवार को एक जनसभा के दौरान हमला हुआ, इस घटना के चलते गोयल बुरी तरह घायल हो गए और केजरीवाल की रैली में पट्टी बांधकर व्हीलचेयर पर पहुंचे, जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला और मुख्य विपक्षी दल पर चुनाव हारने के डर से हिंसा करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक मोहिंदर गोयल पर हमले को लेकर रोहिणी सेक्टर-11 के पॉकेट एच में हुई। इस दौरान आप प्रत्याशी लोगों से बातचीत कर चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गोयल एक पुराने वीडियो पर चर्चा कर रहे थे, जिसमें दिख रहे स्थानीय निवासी का निधन हो चुका है।
दो गुटों के बीच हुआ था विवाद
वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को लेकर तो वे भी सभा में पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में झड़प हुई। पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों क ओर से शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं और जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि हालांकि इस मामले में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
आम आदमी पार्टी का क्या है आरोप?
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि रोहिणी सेक्टर 11 में मोहिंदर गोयल एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उसी वक्त उन पर हमला हुआ था, मोहिंदर गोयल की टीम का दावा है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया है।
‘सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखें’, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा; जानें मामला
मोहिंदर गोयल की टीम का कहना है कि सभा के दौरान अचानक कुछ लोग आ गए और कहने लगे तुम लोगों ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। ये हिन्दू राष्ट्र है। भाग जाओ यहां से। और फिर मोहिंदर गोयल से मारपीट की।
केजरीवाल ने बीजेपी और पुलिस पर लगाए आरोप
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि BJP दिल्ली चुनाव बुरी तरह हार रही है। बौखलाहट में अब वे हिंसा पर उतर आए हैं. हम रिठाला में हमारे विधायक मोहिंदर गोयल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं।
AAP विधायक गोयल कुछ समय बाद पट्टी और प्लास्टर के साथ व्हीलचेयर पर नजर आए और रिठाला में अरविंद केजरीवाल की जनसभा में शामिल हुए। केजरीवाल ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मोहिंदर गोयल की यह हालत देखकर मुझे रोना आ रहा है। दिल्ली की जनता इस तरह की गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करती, BJP हिंसा कर रही है और पुलिस उन्हें बचा रही है।
बीजेपी पर हमलावर केजरीवाल
केजरीवाल ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि मैं अभी रिठाला विधानसभा में सभा करके आ रहा हूं। वहां से हमारे मौजूदा MLA मोहिंदर गोयल जी चुनाव लड़ रहे हैं। आज बीजेपी वालों ने उनपर इतना घातक हमला किया कि उनकी हालत देखी नहीं जा रही थी। वे व्हील चेयर पर स्टेज पे आए। क्या हम दिल्ली में ऐसी गुंडागर्दी चाहते हैं? आम आदमी पार्टी शरीफों की पार्टी है। बीजेपी गुंडों की पार्टी है। दिल्ली को गुंडों के हवाले मत कर देना। दिल्ली चुनाव से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।