Kumar Vishwas tweet on Satyendra Jain: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के जेल महानिदेशक को जेल अधिकारियों ने एक शिकायत सौंपी है। इस शिकायत में अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने धमकी देते हुए कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद जेल अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

द इंडियन एक्सप्रेस ने जेल अधिकारियों के हवाले से बताया कि तिहाड़ जेल के अतिरिक्त महानिरीक्षक, जेल नंबर 07 (SCJ-7) के अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने के अलावा जेल से बाहर निकलने के बाद देख लेने की धमकी दी।

तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक जयदेव और उपाधीक्षक परवीन कुमार के मुताबिक 8 दिसंबर को सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वे जेल नियमों के कथित रूप से हुए उल्लंघन को लेकर सत्येंद्र जैन को कारण बताओ नोटिस देने गए थे। इस दौरान उन्हें 30 नवंबर को धमकी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार-

“मुझे पता है कि ये सब मोटे ने करवाया है, जो लॉ ऑफिसर है। मैं बाहर निकलने के बाद इस जेल से सीसीटीवी फूटेज मंगवाऊंगा और इस SC-J राजेश चौधरी को देख लूंगा और इसे सिखाऊंगा कि कैसे नौकरी करते हैं।”

घटना रिपोर्ट के मुताबिक चौधरी ने पूछताछ के सिलसिले में 25 नवंबर को जैन को अपने चेंबर में बुलाया और कथित तौर पर जैन ने कहा-

“ये सारा मैटर पॉलिटिकल है और जब भी मैं बाहर निकलूंगा तो सारे सरकारी नौकर, जिन्होंने मेरे खिलाफ कुछ भी किया है, चाहे नौकरी में हों या रिटायर हो चुके हों, उन्हें देख लूंगा।”

मई 2022 से हैं तिहाड़ जेल में बंद:

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सत्येंद्र जैन को पिछले साल गिरफ्तार किया था। जैन मई 2022 से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं पिछले साल हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले जैन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो मसाज कराते दिख रहे थे। इसको लेकर भाजपा ने जेल में मालिश कराने के उनके वीडियो पर आप पर जमकर हमलावर हुई थी।

Kumar Vishvas का तंज

अरव‍िंंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी और कवि कुमार विश्वास ने एक ट्वीट में तंज कसते हुए अलंकार पूछा। उन्होंने लिखा,

“अलंकार बताएं? बच्ची के बलात्कार के आरोपी से मसाज कराने वाले, “जेल में बंद” “जेल-मंत्री” ने “जेल कर्मचारियों” को “जेल से निकल कर” “जेल करा देने” की धमकी दी।”

बता दें कि कुमार विश्वास इसके पहले भी आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं की कार्यशैली पर निशाना साधते रहते हैं। पिछले साल सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर है तो वहीं दूसरी तरफ गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए। इसपर कुमार विश्वास ने तंज कसा था।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “दोनों भाजपा और कांग्रेस सदी के सबसे बड़े धूर्त से फ़ालतू ही तर्क कर रहे हैं। उसे पता है कि अल्पसंख्यक वोटबैंक में तो अखिलेश-ममता-नीतीश, आधा दर्जन दावेदार हैं, 82% हिंदू वोटबैंक से आधा भी फंसा लो तो बाक़ी अल्पसंख्यक तो दुत्कारने पर भी मोदी विरोध में मजबूरी में वोट देंगे ही।”