प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को संबोधित करने के दौरान भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कोरोना ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। पीएम मोदी के भावुक होने पर आप नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें ढोंगी पीएम नहीं चाहिए, जो रैली कर संक्रमण फैलाए और फिर नाटक करे।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी के भावुक होने वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि जो 17 अप्रैल को बोला था 21 मई को सच हो गया। देश को एक संवेदनशील नेक दिल इंसान चाहिए, ढोंगी प्रधानमंत्री नहीं जो खुद रैली करके कोरोना फैलाए और बाद में रोने का नाटक करे। इस ट्वीट में ही संजय सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ दिन पहले वे पीएम मोदी के भावुक होने की संभावना जता रहे हैं।
जो 17 अप्रैल को बोला था
21 मई को सच हो गया।
देश को एक संवेदनशील नेक दिल इंसान चाहिये
ढोंगी प्रधानमंत्री नही जो खुद रैली करके कोरोना फैलाए और बाद में रोने का नाटक करे। pic.twitter.com/lDvQQmvlmw— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 21, 2021
अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में संजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मीडिया कर्मियों से कह रहे हैं कि आप बस थोड़ा सा इंतजार कीजिए, बस लाइट कैमरा एक्शन शुरू होने वाला है। बस थोड़ा इंतजार कीजिए, वो टीवी पर आकर रोएंगे। टीवी पर आकर रो देंगे और पूरा देश का चैनल चलाने लगेगा..सब भावुक हो गए..सब रोने लगे। बस ताली थाली बजाओ। इस चीज से अब हमें बाहर आना पड़ेगा अगर हम वास्तव में देश का भला चालते हैं। संजय सिंह का दावा है कि उनका यह वीडियो 17 अप्रैल का ही है और उन्होंने तभी पीएम मोदी के भावुक होने की भविष्यवाणी की थी।
संजय सिंह के अलावा कई और लोगों ने भी पीएम मोदी के आंसू को नाटकीय बताया। रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी, जब लोग मर रहे थे तब आप बंगाल में ‘दीदी ओ दीदी’ कर रहे थे, भीड़ देखकर उत्साहित हो रहे थे, अब आपकी इस झूठी संवेदना और नकली आंसुओं को देश अच्छी तरह समझता है। काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती।
बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा “मैं काशी का एक सेवक होने के नाते हर एक काशीवासी का हृदय से धन्यवाद देता हूं। विशेष रूप से हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, वार्ड बॉयज और एम्बुलेंस ड्राइवर्स ने जो काम किया है, वो वाकई सराहनीय है। काशी के डॉक्टर्स ने कल्याण की भावना से कोरोना काल में काम किया। इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं।”