एक टीवी के इंटरव्यू प्रोग्राम के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस बात का दावा कर दिया था कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से करप्शन फ्री पार्टी है। लेकिन प्रोग्रा होस्ट कर रहे एंकर ने संजय सिंह के इस जवाब पर उन्हें घेर लिया। एंकर ने कहा मैं आपकी पार्टी के 50 लोगों के नाम गिनवा सकता हूं और एक का नाम लिए बिना कहा आपकी पार्टी में ही राशन कार्ड बनाते थे ना जिनकी फोटो और वीडियो जारी हुई थी सोशल मीडिया पर? तब संजय सिंह ने मामले को बैलेंस करते हुए बीजेपी की ओर निशाना साध दिया।
दरअसल ये बात एबीपी न्यूज के प्रोग्राम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रोग्राम को होस्ट कर रहे एंकर सुमित अवस्थी ने आप नेता संजय सिंह से ये पूछ लिया कि भाजपा खराब है और आम आदमी पार्टी दूध की धुली है? आपके एक विधायक राशन कार्ड बनवाते हुए किन परिस्थितियों में पकड़े गए आपको मालूम होगा? इस सवाल के जवाब में पहले तो संजय सिंह ने बोल दिया 100 प्रतिशत है लेकिन फिर जैसे ही एंकर ने राशन कार्ड का नाम लिया तो संजय सिंह ने जवाब सुधारते हुए कहा हमने उनको निकाला ना। संजय सिंह ने आगे कहा कि मैं इस बात का दावा नहीं कर रहा हूं कि हमारी पार्टी में कोई व्यक्ति नहीं आ सकता है अगर ऐसा हुआ तो हमने कार्रवाई की ना।
स्मृति ईरानी ने उठाए थे सवाल
संजय सिंह ने इसके जवाब में आगे कहा, देश की आजादी के बाद अगर कोई सरकार से सबसे ज्यादा प्रताड़ित होने वाली पार्टी या नेता हैं तो वो आम आदमी पार्टी है और उसके नेता हैं। संजय सिंह ने इस इंटरव्यू के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। जब उन्हें स्मृति ईरानी की एक क्लिप दिखाई गई जिसमें वो कह रही थी कि केजरीवाल जी ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा, भ्रष्टाचार मतलब देश से गद्दारी। केजरीवाल जी आपसे विनम्रता से एक सवाल पूछती हूं क्या आप एक गद्दार को पनाह दे रहे हैं। इस पर एंकर ने कहा गद्दार हैं आप ये कह रही हैं स्मृति ईरानी इनका जवाब दीजिए।
संजय सिंह का बीजेपी पर हमला
इसके जवाब में संजय सिंह ने कहा, जब बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है तो ऐसा लगता है डाकू गब्बर सिंह अहिंसा पर उपदेश दे रहा हो। इनकी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कैमरे पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है, ये वो पार्टी है जिसने शहीदों के ताबूत में घोटाला किया,एक इनके पूर्व केंद्रीय मंत्री जो अब इस दुनिया में नहीं है उन्होंने कहा था पैसा खुदा तो नहीं है लेकिन उससे कम भी नहीं है, जिन लोगों ने राफेल में घोटाला किया रक्षा सौदे में, व्यापम का घोटाला हो, जनजीवन मिशन का घोटाला हो हजारो करोड़ का घोटाला। भाजपा के नाम पर घोटालों की एक लंबी फेहरिश्त है। क्या करते हैं ये लोग ऐसे लोगों के साथ येदियुरप्पा को जो भ्रष्टाचार के लिए हटाया गया हो उसी को फिर से ये लोग मुख्यमंत्री बना देते हैं।
