आम आदमी पार्टी (आप) नेता और कवि कुमार विश्वास ने शिकंजी विवाद पर तीखा तंज किया है और देश की तीन राजनीतिक पार्टियों (कांग्रेस, बीजेपी और आप) पर एकसाथ हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ये तीनों पार्टियां मिलकर भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना रही है। पब्लिक जब इन्हें बनाने लगेगी तो इनके राजमुकुट इनके सगे नहीं रह जाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है, “तुम सब पहले “पकौड़ा-शिकंजी-आंदोलन” जो भी बनाते थे वो तो पता नहीं, पर अब तुम सब मिलकर इस देश के भोले-भाले लोगों का क्या “बना” रहे हो ये साफ़-साफ़ पता चलता है.. वक़्त के जूते से डरो “नौटंकी-नरेशों” छल-प्रपंच-सपनों की हत्या से जुगाड़ा ये राजमुकुट तुम्हारी ही तरह किसी का सगा नहीं।” इस ट्वीट के साथ ही कुमार विश्वास ने उल्टे अंगूठे और एंग्री मैन का निशान लगाया है।
बता दें कि कुमार का यह ट्वीट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के अगले दिन आया है जिसमें राहुल ने कहा था कि कोका कोला कंपनी का मालिक महले अमेरिका में शिकंजी बेचा करता था, जबकि मैकडॉनल्ड्स का मालिक अपने देश में एक ढाबा चलाता था। राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के ओबीसी नेताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने यह बयान दिया था। उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में शिकंजी के साथ-साथ पकौड़ा का भी जिक्र किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ महीने पहले जी न्यूज के एक साक्षात्कार में पकौड़ा तलने को भी रोजगार बताया था और इंटरव्यू लेने वाले संपादक से कहा था कि अगर आपके ऑफिस के बाहर कोई पकौड़ा तलता है तो वह रोजगार है या नहीं है। उसी इंटरव्यू में पीएम मोदी ने करीब 75 लाख नए ईपीएफ अकाउंट खोले जाने को रोजगार सृजन का नतीजा बताया था। पीएम के पकौड़ा वाले बयान पर उस समय भी देशभर में हंगामा मचा था और पीएम मोदी की इस बात के लिए आलोचना हुई थी। कुमार ने अपने ट्वीट में आंदोलन की बात कहकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है जो बीती रात एलजी के घर पर आंदोलन करते दिखे।
कुमार ने इन नेताओं पर देश की भोली-भाली जनता को ठगने का आरोप लगाया है। कुमार के इस ट्वीट पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है, “Whaaaat a shameeefulll twitt sir. जब खुद शामिल हो तो कौरोवो के खिलाफ पांडवो का आन्दोलन जब खुद शामिल ना हो तो नौटंकी नरेश ।।।।वा सर वा मान लिया आपको सचमे मान लिया आपको भी ये पता है की LG सरकार को एक काम नही करने देता आप खुद एक समय इसके लिए PC कर चुके है लेकिन आज तो आप गिर ही गए..”
तुम सब पहले “पकौड़ा-शिकंजी-आंदोलन” जो भी बनाते थे वो तो पता नहीं, पर अब तुम सब मिलकर इस देश के भोले-भाले लोगों का क्या “बना” रहे हो ये साफ़-साफ़ पता चलता है
वक़्त के जूते से डरो “नौटंकी-नरेशों” छल-प्रपंच-सपनों की हत्या से जुगाड़ा ये राजमुकुट तुम्हारी ही तरह किसी का सगा नहीं— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 12, 2018