मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से चल रही अशांति और हिंसा की लगातार घटनाओं के बीच बुधवार को आए एक वीडियो ने देशभर में तूफान खड़ा कर दिया। वीडियो में जो कुछ दिख रहा है, उससे आम लोग तो हैरान हैं ही सुप्रीम कोर्ट ने भी उस पर अपना रोष जाहिर किया है।पुलिस बताए कि उसे आरोपियों की पहचान करने समय क्यों लग रहा
पार्टी ने दोषियों को पहचानने में देरी की वजह पूछी
आम आदमी पार्टी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को कटघरे में खड़ा किया है। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने गुरुवार को भाजपा का पूरा नाम “बृजभूषण जनता पार्टी” बताते हुए कहा कि हिंसा प्रभावित मणिपुर में कथित रूप से दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। प्रेस कांफ्रेंस में प्रियंका कक्कड़ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और उनको पहचानने में देरी की वजह पूछी।
राज्य सरकार अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री का घर नहीं बचा पाई
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “बृजभूषण जनता पार्टी ने तीन महीने से मणिपुर का इंटरनेट बंद कर रखा है ताकि सच्चाई को दबा पायें। पर प्रधानमंत्री मोदी इसमें भी विफल रहे और सच्चाई बाहर आ गई। केंद्रीय मंत्री आरके रंजन जी का घर जला दिया गया। उन्होंने ख़ुद अपनी भाजपा सरकार के लिए कहा कि पार्टी मणिपुर में कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पा रही। ये वहां की महिलाओं को न्याय कैसे दिला पायेंगे, जब अपने मंत्री के घर को नहीं बचा पाये?”
गुस्सा जाहिर करने में पीएम को इतना समय क्यों लगा?
उन्होंने पूछा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा की है और कहा कि इससे वह बहुत गुस्से में हैं। मणिपुर पिछले 77 दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है। यह गुस्सा जाहिर करने में आपको इतना समय क्यों लगा?” बुधवार को आए चार मई के वीडियो को देखकर मणिपुर हिल्स में तनाव बढ़ा है। इस वीडियो में राज्य में हिंसा में लिप्त एक समुदाय के कुछ लोगों की भीड़ ने महिलाओं को निर्वस्त्र करके दूसरी तरफ परेड कराते दिखाया गया है। कक्कड़ ने कहा कि घटना के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को दोषी ठहराया जाना चाहिए, नहीं तो एक दिन यह आग हमारे घरों में भी पहुंच जाएगी।
वीडियो के आने के बाद पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। वीडियो में हमलावरों का चेहरा साफ दिख रहा है।
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने पूछा, “पुलिस को उनको पहचानने में इतना समय क्यों लगा?” उन्होंने कहा, “एक महिला होने के नाते मैं सभी से निवेदन करती हूं कि प्रधानमंत्री को टैग करें और घटना को लेकर सवाल पूछें। केंद्र को जिम्मेदार ठहराएं।” भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह “बृजभूषण जनता पार्टी” हो गया है।
