हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘अब बदलेगा हरियाणा’ रैली में भाग लिया। इस रैली में केजरीवाल ने कहा, “मुझे सबसे अच्छा तब लगता है कि जब मुझे लोग हरियाणा का लाल बोलते हैं।” उन्होंने हरियाणवी में कहा कि मैं सीधा-साधा छोरा हूं। मुझे राजनीति करनी नहीं आती। मन्ने काम करना आवे है, मेरे ते कितनाये काम करा लो।

केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा मेरी जन्मभूमि है, और जन्मभूमि मां समान होती है। मां और जन्मभूमि का कर्जा आदमी सात जन्म में भी नहीं चुका सकता। उन्होंने कहा, “आज मुझे खुशी है कि मैं अपनी जन्मभूमि में रैली कर रहा हूं। मुझे बताया गया कि यहां कल तूफान आया था, ये शुभ संकेत है। बता रहे हैं कि तूफान पंजाब से आया था। यह तूफान दिल्ली से आया था। तो हरियाणा में और बड़ा तूफान आने वाला है।”

केजरीवाल ने कहा कि तूफान से घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि जब ऊपर वाला अपनी झाड़ू चलाता है तो तूफान ही आता है। ऊपर वाले ने अपनी झाड़ू चलानी शुरू कर दी है।

केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी पार्टी में दंगाई, लुच्चे लोग हैं। ये लोग देश में कहीं भी दंगा हो, वहां जाकर दंगाईयों का सम्मान करने पहुंच जाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि कुछ गुंडों ने अभी कुछ दिन पहले मेरे घर में हमला कर दिया था। इन्होंने अगले दिन सारे गुंडों का सम्मान किया।

इस दौरान केजरीवाल ने लोगों से सवाल किया कि पिछले 7 सालों में आपको कितनी नौकरियां मिलीं? उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैंने लोगों को लाखों नौकरियां दी। केजरीवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “इनसे नये स्कूल नहीं बनते, इनसे नौकरियां नहीं निकलती और न ही इनसे अस्पताल बनते हैं।”

केजरीवाल ने कहा कि हमें एक मौका दे दीजिए हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा। उन्होंने कहा, “एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा। दिल्ली में सरकारी स्कूल शानदार हो गए। प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर 4 लाख बच्चों ने सरकारी में दाखिला लिया है।”

हरियाणा सरकार पर हमला बोला: केजरीवाल ने सवाल किया कि खट्टर सरकार ने पिछले सात सालों में कितनी नौकरियां दी? उन्होंने कहा, “मैंने 7 साल में 12 लाख नौकरियां दी हैं। अगले 5 साल में 20 लाख नौकरियां देने की हमारी योजना है। खट्टर साहब ने हरियाणा में कितनी नौकरियां दी? ये नौकरी नहीं देंगे। ये आपके बच्चों को गुंडई और दंगा करना सिखाएंगे और अपने बच्चों को पढ़ने विदेश भेजेंगे।

केजरीवाल ने कहा, “हरियाणा में सारे पेपर लीक हो जाते हैं। खट्टर साहब, आपसे 1 पेपर नहीं कराए जाते, सरकार क्या चलाओगे? गुजरात, हिमाचल में भी सारे पेपर लीक हो रहे हैं। गिनीज बुक में सबसे ज्यादा पेपर लीक करने वाली पार्टी में BJP का नाम लिखा जा रहा है।”