Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली चुनाव का बिगुल बज चुका है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अपने प्रचार अभियान में जुटी हुई है। इसी बीच, अब आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 फीसदी सब्सिडी देने की मांग की है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को इस प्रस्ताव को लागू करने में होने वाले खर्च का आधा-आधा वहन करना चाहिए।

आप प्रमुख केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा, मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल व कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं। दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा आधा वहन करें।’

अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी आतंकी कर सकते हैं अटैक

आम आदमी पार्टी बसों में छात्रों का सफर करेगी फ्री

अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी छात्रों के लिए बस के सफर को पूरी तरह से फ्री करने की योजना बना रही है और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस प्रस्ताव पर सहमत होंगे। बता दें कि दिल्ली में महिला यात्रियों के लिए बस यात्रा मुफ्त है। अब दिल्ली सरकार इसे छात्रों के लिए भी फ्री करने की प्लानिंग कर रही है।

दिल्ली में कब होगी वोटिंग

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी ऐसे वक्त में लिखकर आग्रह किया है जब भारतीय जनता पार्टी अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने घोषणापत्र में बीजेपी द्वारा मुफ्त बस यात्रा योजना के दायरे को न केवल महिलाओं बल्कि छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल करने की संभावना है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। एक साल में 44,90,040 रुपये कैसे हो गई केजरीवाल की इनकम? पढ़ें पूरी खबर…