रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कैबिनेट में प्रवेश वर्मा के अलावा मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्राज, आशीष सूद और पंकज कुमार सिंह को भी जगह मिली है। बीजेपी सरकार की शपथ के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। वहीं, शपथ ग्रहण के बाद हुई दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस सबके बीच पूर्व सीएम आतिशी ने नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है।
भारतीय जनता पार्टी पर राजधानी के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी ने गुरुवार को अपनी उत्तराधिकारी रेखा गुप्ता पर महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये देने का अपना वादा तोड़ने का आरोप लगाया। गुरुवार को कैबिनेट की पहली बैठक से पहले आतिशी ने नई भाजपा सरकार से इस योजना को मंजूरी देने का आग्रह किया था, जैसा कि न केवल पार्टी ने बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वादा किया था।
बीजेपी सरकार ने पहले दिन से ही दिल्ली के लोगों को धोखा देना शुरू कर दिया- आतिशी
आतिशी ने कहा, “दिल्ली की भाजपा सरकार ने पहले दिन से ही दिल्ली के लोगों को धोखा देना शुरू कर दिया है। चुनाव से पहले पीएम मोदी और सभी भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में ही वे दिल्ली की हर महिला को 2,500 रुपये प्रति माह देने की योजना पारित करेंगे। लेकिन, आज शाम 7 बजे पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। दिल्ली की महिलाएं 2,500 रुपये प्रति महीने की योजना के पारित होने का इंतजार कर रही थीं।”
‘शीशमहल’ का अब क्या होगा? रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण से पहले किया बड़ा ऐलान
पूर्व सीएम ने आगे कहा, “इस पर हालांकि, कोई फैसला नहीं लिया गया। यह दुखद है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने पहले ही दिन महिलाओं से किया अपना वादा तोड़ दिया।” बैठक से पहले आतिशी ने कहा था कि दिल्ली की महिलाएं देख रही हैं और उम्मीद करती हैं कि भाजपा अपना वादा निभाएगी।
पूर्व सीएम ने नव-निर्वाचित सीएम को दी बधाई
पूर्व सीएम ने नव-निर्वाचित सीएम को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, “मैं रेखा गुप्ता और उनकी पूरी कैबिनेट को शपथ ग्रहण पर बधाई देती हूं । दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिली है, जो इस शहर की महिलाओं के लिए गर्व की बात है। मुझे उम्मीद है कि एक महिला मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता भाजपा द्वारा दिल्ली की महिलाओं से किए गए वादों को पूरा करेंगी।”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में सदन की पहली बैठक में 14 कैग रिपोर्ट पेश करने की घोषणा की। दिल्ली मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी। पढ़ें- CM रेखा गुप्ता के पास वित्त, प्रवेश वर्मा को मिला PWD का जिम्मा, जानें किसे कौन सा विभाग मिला?
