कोरोनावायरस के दौर में भी देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहीं। कभी केंद्र सरकार पर बिना तैयारी के लॉकडाउन लगाने और फिर छूट देने का आरोप लगा, तो कभी खुद केंद्र की तरफ से ही विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगा। अब दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी पर भी कोरोनावायरस महामारी का फायदा उठाकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है। हालांकि, यह आरोप जिस भाजपा नेता ने लगाया, उन पर आप विधायक ने पलटवार कर दिया। इसके बाद भाजपा नेता ने खुद की उपलब्धियां गिनाते हुए सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरी।
क्या था आरोप?: पूर्व सैन्य कर्मी मेजर सुरेंद्र पूनिया जो कि मौजूदा समय में भाजपा का हिस्सा हैं, ने हाल ही में दिल्ली सरकार पर पल्स ऑक्सीमीटर की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के दौरान Pulse Oximeter खरीदे कीमत जानोगे तो होश उड़ जाएंगे। एक पल्स आक्सीमीटर की कीमत 66,320 अरविंद केजरीवाल जी चल क्या रहा है भाई ?? आप ने तो सचमुच में आपदा को अवसर में बदल दिया। 66,320 रुपये का एक पल्स ऑक्सीमीटर पर मीडिया चुप ..क्यों ??”
इस पर आप विधायक नरेश बाल्यान ने पलटवार करते हुए सुरेंद्र पूनिया की योग्यता पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा, “स्पोर्ट्स कोटा था, इसलिए आपको नौकरी मिल गयी पूनिया जी, नहीं तो आप MCD के सफाईकर्मी के लाइक नहीं है, सफाईकर्मी भी आपसे ज्यादा समझदार होता है। जो ऑक्सिमिटर 66 हजार का है, वो केंद्र सरकार के साइट से खरीदी गई है और वो ऑक्सीमीटर नही बल्कि “मॉनिटरिंग ऑक्सिमीटर”है, जो अस्पताल में लगता है।”
बाल्यान के इस ट्वीट पर सुरेंद्र पूनिया ने उन्हें अपनी क्वालिफिकेशन गिनाई और कहा, “बाल्यान जी, आपकी अल्प जानकारी को दुरस्त कर दूं। आपका भाई AFMC (देश में सिर्फ़ 100 सीट) में मेरिट में सलेक्ट हुआ था, स्पेशल फोर्सेज में सिलेक्ट हुआ, MOBC कोर्स में Alpha ग्रेडिंग के साथ टॉप किया, देश के लिये खेला..और बताऊं? मैं MCD का सफ़ाईकर्मी भी बनता तो AAP की गंदगी साफ़ कर देता।”