भारत में कोरोना संकट के बीच पक्ष और विपक्ष आमने सामने है। आजतक चैनल पर चल रहे एक शो में कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंभ का विसर्जन कर प्रधानमंत्री रैली करने के लिए चले गए। पलटवार करते हुए बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ की राजनीति कर रही है।
गौरव भाटिया ने कहा कि अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से केस क्यों नहीं दर्ज करवाया गया है? कांग्रेस प्रवक्ता ने उन्हें रोकते हुए एफआईआर की कॉपी अपने फोन से दिखा दी। बीजेपी नेता ने कहा कि देश को पीएम का आवास नहीं चाहिए सांस चाहिए। शशि थरूर का भी ट्वीट आप देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि डब्लूएचओ ने कभी नहीं कहा कि ये भारतीय स्ट्रेन है। लेकिन लेकिन शशि शशि थरूर ने कह दिया कि ये इंडियन स्ट्रेन है।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ये टूल किट नहीं है ये कांग्रेस के गिद्धों का स्कूल किट है। कांग्रेस आज एक कब्रिस्तान की तरह है वहां पर गिद्ध बैठे हैं और वो देखते हैं कि लाश कहा हैं? बताते चलें कि टूलकिट पर विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बीजेपी की तरफ से मीडिया के सामने सबूत पेश किये गए।
बीजेपी ने दावा किया कि यह टूलकिट कांग्रेस ने तैयार किया है। जिसके जरिए कोरोना काल में राजनीतिक लाभ लेने और प्रधानमंत्री को बदनाम करने की तैयारी थी। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि टूलकिट ‘सौम्या वर्मा’ ने बनाया है। पात्रा ने दावा किया कि सौम्या वर्मा कांग्रेस सांसद एमवी राजीव गौड़ा के ऑफिस में काम करती हैं।
इधर इस मामले पर वकील शशांक शेखर झा ने याचिका लगाकर पूरे मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि टूलकिट के जरिए सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने और दुनिया में भारत की छवि को खराब बिगाड़ने का प्लान था।