बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान के कारण बंगाल और ओडिशा में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। तूफान को लेकर आजतक पर चल रहे एक शो में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तृणमूल कांग्रेस के नेता मनोजीत मंडल से कहा कि आप लोग सीबीआई और एनडीआरएफ को गाली देते हैं।
संबित पात्रा ने मनोजीत मंडल से कहा कि कम से कम इन विषयों पर हम न लड़े तो अच्छा है। अभी आप सीबीआई को कुत्ता कह रहे थे, सांड कह रहे थे। चक्रवात में लोगों की जान जा रही है और आप ऐसे व्यवहार कर रहे हैं। ये सब क्या हो रहा है? संबित पात्रा ने कहा कि अभी समय इन सब विषयों का नहीं है। संबित पात्रा ने कहा कि अभी आर्मी और एनडीआरएफ की टीम लोगों को बचा रही है तो आप कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन बाकी समय आप एनडीआरएफ, आर्मी, बीएसएफ सबको गाली देते रहेंगे। यह उचित बात नहीं है। हम सब एक देश के नागरिक हैं। यह कैसी लड़ाई है?
जवाब देते हुए मनोजीत मंडल ने कहा कि पिछले साल भी सेंट्रल टीम आयी थी लेकिन हमें मुआवजा नहीं मिला। भाई साहब सीबीआई क्या करती है ये बात सबको पता है। लेकिन एनडीआरएफ को कोई नहीं गाली दे रहा है। एनडीआरएफ को तो हमने बुलाया है।
मनोजीत मंडल ने कहा कि जिस तरह से पिछले साल टीम भेजा गया इसबार भी केंद्र की तरफ से टीम भेजा जाए। अभी बंगाल में टीम भेज कर देखा जाए कि किस तरह से राज्य में काम हो रहा है। आप लोग हर मुद्दे पर राजनीति करते हो।
टीएमसी नेता ने कहा कि पिछले साल अम्फान से तीन लाख लोगों के घर टूट गए थे लेकिन हमें मुआवजा नहीं मिला। ये बहुत पुरानी बात नहीं है। मनोजीत मंडल ने कहा कि मैं एक छोटा सा उदाहरण देता हूं, मेरे यूनिवर्सिटी को केंद्र की तरफ से 100 करोड़ रुपये देने की बात 2019 में हुयी थी लेकिन मात्र 40 करोड़ रुपया दिया गया।