कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। हाल ही में वह कश्मीर दौरे पर भी गए थे लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से अन्य 11 विपक्षी नेताओं के साथ वापस लौटा दिया था। राहुल गांधी ने इसके बाद कश्मीरियों के अधिकार की हनन का मुद्दा उठाते हुए ट्वीट किया था।

उनके इस ट्वीट को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में काफी चर्चा हुई थी। उनके इस बयान को लेकर टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी को यह मान लेना चाहिए कि पाकिस्तान बार-बार उनके बयानों को इस्तेमाल करता है।

हालांकि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हमारे सरकार से कई मुद्दों को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह साफ है कि कश्मीर हमारा आतंरिक मसला है। पाकिस्तान यहां हिंसा फैलाने के लिए आतंकियों का समर्थन कर रहा है। शशि थरूर ने भी राहुल के बयान का समर्थन किया।


डिबेट के दौरान उन्होंने कहा कि व्यक्ति से बड़ा दल , दल से बड़ा देश होता है। आज ऐसा हो रहा कि विपक्ष के नेता के बयान का इस्तेमाल पाकिस्तान में हो रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पाकिस्तान को बोलने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मानना चाहिए कि जब उनके बयान का इस्तेमाल पाकिस्तान बार-बार करता है। उन्होंने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो राहुल ने कहा कि खून की दलाली कर रहे हैं। जब बालाकोट हुआ तो कहा कि कितने मारे उसका हिसाब दो।