संशोधित नागरिकता कानून और जनसंख्या रजिस्टर के मुद्दे को लेकर जारी राजनीतिक लड़ाई शुक्रवार को और तेज हो गई। जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने जीते जी राज्य में सीएए लागू नहीं होने देने की घोषणा की, वहीं राहुल गांधी ने एनपीआर और एनआरसी को ‘‘गरीब जनता पर टैक्स’’ बताया।

टीवी चैनल्स पर भी डिबेट के दौरान नेताओं ने अपनी राय रखी। इस दौरान एक टीवी कार्यक्रम में बहस के दौरान सीपीआई नेता अमीर हैदर जैदी पर डीयू के प्रोफेसर अवनिजेश अवस्थी भड़क गए और बोले कि भगवान राम की जन्मतिथि पूछ रहे थे आप और माता पिता की जन्मततिथि बताने में आपको दिक्कत है?

 

बता दें कि कांग्रेस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को साल का सबसे झूठा व्यक्ति कहा।दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर यह अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है कि मुसलमान इस अधिनियम के चलते अपनी नागरिकता गंवा देंगे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ‘एनपीआर’ की आड़ में ‘एनआरसी’ पर काम कर रही है।माकपा नेता वृदा करात ने कहा कि केंद्र सरकार सीएए और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का इस्तेमाल लोगों पर हमले के लिए ‘त्रिशूल’ के रूप में कर रही है।

[bc_video video_id=”6118006206001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]