जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां के हालात को लेकर लगातार बहस जारी है। टीवी कार्यक्रम से लेकर विपक्ष और केंद्र सरकार के बीच भी बहस हो रही है। इसी कड़ी में एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने पैनलिस्ट चेतन सिंह को मनोचिकित्सक के पास जाने को कह दिया। कश्मीर के मुद्दे पर चल रही बहस के दौरान प्रेम शुक्ला ने टीवी एंकर का नाम लेते हुए कहा कि इन्हें (चेतन सिंह) को किसी अच्छे मनोचिकित्सक के पास दिखाइए।
क्या है मामला: दरअसल, टीवी पर कार्यक्रम के दौरान बहस हो रही थी। इस दौरान एंकर के सवाल का जवाब देते हुए चेतन सिंह ने हरियाणा में अमित शाह की रैली का जिक्र कियाष उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब बीजेपी ने परंपरा शुरु कर दी है। इसके राजनीतिक फायदे की शुरुआत हो गई है। इसपर एंकर ने कहा कि उन्होंने किया है तो क्या वो इतना भी नहीं कर सकते हैं? इस बात पर चेतन सिंह ने कहा कि इस सरकार ने आर्टिकल 370 नहीं हाटाया है। इन्होंने जो भूमिका बनाई थी उसका रिबन काटा है। इस पर टीवी एंकर ने प्रेम शुक्ला को डिबेट में शामिल करते हुए कहा कि, ”प्रेम शुक्ला जी चेतन जी कह रहे हैं कि भूमिका किसी और ने बनाई और आप लोगों ( बीजेपी) ने रिबन काटा।” इस बात पर प्रेम शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा कि चेतन जी अगर रिबन हमने काटा है तो राहुल गांधी जी को करतल ध्वनि करनी चाहिए थी। कांग्रेस के नेताओं को चीन और पाकिस्तान की तरह अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में नहीं बोलना चाहिए था।
मेरे कश्मीर में तुम्हारा क्या काम है? #Dangal @chitraaum के साथ #ATLivestream https://t.co/4gvta9s3Ei
— आज तक (@aajtak) August 17, 2019
प्रेम शुक्ला ने कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों की सामूहिक हार है ये भारतीय नागरिक होने के नाते लोगों को जश्न मनाना चाहिए जिसके बाद चेतन सिंह कहते हैं आप सभी को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए। इसपर बीजेपी प्रवक्ता ने एंकर से कहा कि कृपया इनको (चेतन सिंह) को किसी अच्छे मनोचिकित्सक को दिखाइए।