जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान लगातार भारत के सामने झुकता जा रहा है। फ्रांस ने भी पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका दिया है। फ्रांस ने कश्मीर के मुद्दे पर अपने एक बयान में भारतीय पक्ष का समर्थन करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान को यह मुद्दा द्विपक्षीय तरीके से सुलझाना चाहिए और इसमें किसी बाहरी हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है। वहीं दूसरी तरफ आतंकियों को पनाह देने को लेकर भी पाक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। आर्थिक मोर्चे पर घिरे पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल आतंकी फंडिंग के आरोप में FATF (Financial Action Task Force) ने पाकिस्तान को विस्तृत ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है।
पाकिस्तान की खस्ता हालात और कश्मीर मुद्दे पर आज तक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट कार्यक्रम ‘दंगल’ में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट से कहा कि तुम्हारी औकात नहीं कि मुझसे बात करो। दरअसल डिबेट की शुरुआत में शो के एंकर रोहित सरदाना ने पूछा ‘कमर चीमा कह रहे हैं कि उनके पास अभी कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए डिप्लोमेटिक विकल्प मौजूद हैं। हालांकि माईद अली साहब ने कहा कि जंग जैसी स्थित नहीं है। लेकिन कमर चीमा को सुनकर तो ऐसा लगता है कि वह बम का बटन साथ में लेकर बैठते हैं?’
एंकर के इतना पूछते ही शहनवाज हुसैन कमर चीमा की जमकर क्लास लगाते हैं। वह कहते हैं ‘चीमा तो आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर का प्रतिनिधित्व करते हैं।’ शहनवाज के इतना कहते ही चीमा कहते हैं ‘आप तो आरएसएस का प्रतिनिधित्व करते हैं।’ पाकिस्तानी पैनलिस्ट के इतने कहते ही बीजेपी प्रवक्ता नॉन स्टॉप पाकिस्तान और चीमा को उनकी एहसियत के बारे में बताते हैं। शहनवाज कहते हैं ‘ये (कमर चीमा) हाफिज सईद के बेहद ही खास रिश्तेदार हैं। ये सिर्फ टीवी पर लड़ने आते हैं। भारत में मुसलमान पाकिस्तान से ज्यादा सुरक्षित है। यहां पर आपसे ज्यादा मस्जिद और मदरसें हैं। आप लोग पूरी दुनिया में बोझ बन गए हैं। आप सिर्फ नाम के मुस्लिम मुल्क हैं। कसाब, मसूद अजहर आपके यहां कौन हैं हम अच्छी तरह जानते हैं। हम जब हज पर भी जाते हैं न तो वहां भारत का तिरंगा ज्यादा होता है। आपके हाजी कम जाते हैं और हमारे ज्यादा जाते हैं।’
[bc_video video_id=”6075054589001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
वह आगे कहते हैं ‘आप लोग सिर्फ नाम के मुसलमान हैं और यहां के लोग मुल्क से मोहब्बत करने वाले हैं। यहां मुस्लिम राष्ट्रपति बन सकता है और क्रिकेट का कप्तान बन सकता है और एयर चीफ मार्शल बन सकता है। आपके यहां दिखाने के लिए भी किसी को नहीं रखते। आप सिर्फ मसूद अजहर बना सकते हो अजमल आमिर कसाब बना सकते हो। जिदंगी में एक गुलेल नहीं बना सके और हमने एपीजी अब्दुल कलाम बनाए। पाकिस्ता की तुलना भारतीय मुसलमान से मत करो कमर चीमा। क्योंकि आप लोग पूरी दुनिया के लिए धब्बा हो। आपकी गलत हरकतों की वजह से पूरी दुनिया में इस्लाम बदनाम हुआ है। आप लोग इस्लाम के नाम पर कलंक हो। आप गैर इस्लामिक जमहूरी पाकिस्तान हो। आप लोग कहीं के नहीं हो। हमारा एक जवान शहीद होता है तो हम बदले में सात जवान मार कर दिखाते हैं।’
उन्होंने आगे कहा ‘कमर चीमा ज्यादा बौखलाने की जरुरत नहीं है। ये भारत का नंबर वन चैनल है और तुम्हें उसपर आने का मौक मिल गया। हम जानते हैं कि आपकी कोई एहसियत पाकिस्तान में भी नहीं है और आप बात कर रहे हैं हिंदुस्तान की रूलिंग पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री से। आपकी कोई औकात नहीं है। आपको पाकिस्तान में आपके मोहल्ले में आपका पड़ोसी तक नहीं जानता। जो आज तक देखते हैं सिर्फ वहीं जानते हैं। मैंने पाकिस्तान में मौजूद अपने कई दोस्तों से पूछा कि ये कमर चीमा कौन हैं? तो उन्होंने मुझसके कहा कि ये तो नाई की दुकान चलाता है। आपके बारे में तो किसी को मालूम तक नहीं है। और आप शहनवाज हुसैन पर सवाल उठाते हो। आपने मासूम लोगों के हाथों में हथियार और गोली बारूद दे दिया। इस्लाम के रास्ते से भटका दिया।’
शहनवाज के करीब चार मिनट तक पाकिस्तान और वहां के पैनलिस्ट की धज्जियां उड़ाने के बाद शो के एंकर उन्हें बीच में रोकते हैं। एंकर कहते हैं शहनवाज जी गुस्सा शांत कीजिए। देखिए किस तरह बीजेपी प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट को करारा जवाब दिया:-
पाकिस्तान के सुरक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा को बीजेपी प्रवक्ता @ShahnawazBJP ने दिया करारा जवाब!
देखिए #Dangal @sardanarohit के साथ
पूरा कार्यक्रम: https://t.co/IjB7UzDsTy pic.twitter.com/Id3CAQ6WWj— आज तक (@aajtak) August 23, 2019