संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावार है। कई विपक्षी दलों का कहना है कि इन दोनों के जरिए लोगों की नागरिकता को खतरा है। सरकार इनके जरिए ऐसे लोगों को देश से बाहर भेजने की तैयारी में है जिनकी भारतीय नागरिकता संदिग्ध है। विपक्षा का कहना है कि केंद्र जल्द ही पूरे देश में एनआरसी लागू करने वाली है।

इस बीच सत्ता पक्ष की तरफ से लगातार विपक्ष के इन तर्कां को खंडन किया जा रहा है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यह साबित करने की चुनौती दी कि सीएए कैसे किसी भी भारतीय मुस्लिम की नागरिकता छीन लेगा। साथ ही उन्होंने गांधी को यह कानून पूरा पढ़ने की सलाह भी दी।

क्या सीएए एनआरसी से किसी की नागरिकता को खतरा है? अगर ऐसा खतरा है भी तो क्या किसी की नागरिकता सिद्ध न होने पर वह देश से बाहर कर दिया जाएगा। इन्हीं कुछ मुद्दों को लेकर आज न्यूज चैनल के एक लाइव डिबेट शो में जब पैनल में शामिल सीपीआई नेता अमीर हैदर जैदी ने एक ऐसी बात कह दी जिसपर शो की एंकर चित्रा त्रिपाठी ने सहमति नहीं जताई। इस दौरान एंकर ने उनसे यहां तक कह दिया कि वे डिबेट में गलत बात न करें।

दरअसल डिबेट की शुरुआत में महिला एंकर पूछती हैं ‘जैदी साबह क्या दिक्कत है? सरकार कह रही है कि किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। हिटलर से तुलना कर रहे हैं न जानें किन-किन नेताओं की बात कर रहे हैं। इस देश में आखिर क्या चल रहा है। यही वह सरकार है न जिसपर भरोसा करके देश की जनता ने बहुमत दिया है। बहुमत इसीलिए तो दिया है न ताकि वह बढ़े और कड़े फैसले ले पाए। फिर आप लोगों को इतना विरोध किस बात से है?’

एंकर के इस सवाल पर सीपीआई नेता तुरंत जवाब देते हुए कहते हैं ‘देखिए सरकार के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा क्यों हुई। हमारे गृह मंत्री का बयान है। क्रोनोलॉजी समझिए…पहले हम सीएए लाएंगे और फिर हम एनआरसी लाएंगे। सीएए के तहत हम उन फलां…फलां…फलां को नागरिकता देंगे और बाकी जो 20 करोड़ हैं उनको ढूंढ-ढूंढकर निकालकर बाहर करेंगे।’

जैदी के इस जवाब पर महिला एंकर भड़क उठती हैं और कहती हैं ‘ऐसा कहा क्या उन्होंने (गृह मंत्री)? चुन-चुनकर 20 करोड़ लोगों को बाहर निकाला जाएगा? ये बिल्कुल गलत बयान है। अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो उस बयान को निकालकर दिखाइए। आप इस तरह की गलत बात मत कीजिए।’ देखिए डिबेट में आगे क्या हुआ:-