आज तक डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि जिन्होंने लाल किले पर तांडव किया वो साजिश थी। विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिकतर किसान शांत हैं। एंकर ने कहा कि आप लाल किले पर तांडव करने वालों के घर प्रियंका गांधी को भेज रहे हैं। अभी तो आप उनको साजिश करने वाला बता रहे थे। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लाल किले पर साजिश करने वालों के घर नहीं गई हैं प्रियंका। आईटीओ में जो किसान मरा उसके घर गई हैं। सरकार किसानों को देश विरोधी बताने का काम कर रही है। हर मुद्दे पर बीजेपी को अंतरराष्ट्रीय साजिश लगने लगती है। डिबेट में एंकर ने पूछा कि घायल पुलिसवालों के घर आप क्यों नहीं गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वहां तो गृह मंत्री को जाना चाहिए था।

डिबेट में एंकर ने कहा कि आज विपक्ष के नेता गाजीपुर बॉर्डर गए थे। लेकिन वहां बस थोड़ी देर रहे किसानों के साथ बैठे नहीं। क्या विपक्ष सिर्फ दर्शन देने के लिए गया था क्या? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दर्शन तो मोदी जी को देने चाहिए थे। किसानों ने कहा कि उन्होंने मोदी को वोट दिया था। आज जब किसान सरकार के दरवाजे पर हैं तो इतनी तो नैतिकता होनी चाहिए कि किसानों से मिलने आते। आज समस्या इतनी आगे नहीं बढ़ती। मोदी सरकार ने पूरी दुनिया में अपनी जग हंसाई तो करा ली है। लाल किले की प्राचीर पर लोग पहुंच जा रहे हैं और गृह मंत्री खामोश हैं। गृह मंत्री को तो अब तक बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दीप सिद्धू को पुलिस अब तक ढूंढ़ क्यों नहीं पाई है। एंकर ने कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह से पूछा कि आखिर आप हैं किस तरफ । एक तरफ कहते हैं कि किसानों को लाल किले आने कैसे दिया और दूसरी तरफ मृत किसान के घर जाकर शोक दर्ज करा रहे हैं।

इस पर प्रवक्ता ने कहा कि हम देश के साथ हैं। क्या कोई भी आम आदमी लाल किले की प्राचीर पर तांडव कर सकता है। एंकर ने कहा फिर तो रोकने के लिए कीलें लगाना ठीक हुआ। इस पर प्रवक्ता ने कहा कि कीलें तो चीन सीमा पर लगानी चाहिए। एंकर ने कहा अब तो आप चीन चले गए।