आज तक पर डिबेट के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा समाजवादी पार्टी के नेता से कहने लगे कि आप वही लोग हैं जो कहते थे कि 26/11 हमला पाकिस्तान ने नहीं आरएसएस के लोगों ने किया है। ये वही लोग हैं जो हर मामले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे देते हैं। डिबेट में संबित पात्रा सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को कान के लिए खतरा बताने लगे। इस बीच जब बीएसपी नेता टोकने लगे तो संबित पात्रा ने कहा कि टी 1 और टी 2 भाइयों को देखिए। दोनों तुष्टीकरण भाई बोलने नहीं देंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए देश में भोलेभाले युवाओं को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाने और उनकी भर्ती करने की आतंकी संगठन आईएसआईएस की साजिश में कथित तौर पर संलिप्त रहने को लेकर दक्षिण कश्मीर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जांच एजेंसी द्वारा सात स्थानों पर छापे मारने के बाद तीन लोगों, उमर निसार, तनवरी अहमद भट और रमीज अहमद लोन को रविवार रात गिरफ्तार किया गया। वे सभी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग स्थित अचबल के रहने वाले हैं।
यह मामला एनआईए ने भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत 29 जून को दर्ज किया था। विभिन्न युद्धग्रस्त क्षेत्रों से आईएसआईएस आतंकवादियों के साथ भारत में संचालित हो रहे आईएसआईएस सदस्यों छद्म ऑनलाइन पहचान के जरिए एक नेटवर्क तैयार किया है, जिसमें आईएसआईएस से संबंधित दुष्प्रचार सामग्री प्रसारित की जा रही है ताकि युवाओं को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया जा सके और आतंकी संगठन में युवाओं की भर्ती की जा सके।
.@sambitswaraj और @anuragspparty के बीच हुई तीखी बहस
देखिए #हल्ला_बोल, @anjanaomkashyap के साथ pic.twitter.com/32nAih0G4B— AajTak (@aajtak) July 12, 2021
प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में एक भारत केंद्रित ऑनलाइन दुष्प्रचार सामग्री मासिक आधार पर प्रकाशित की गई ताकि भोलेभाले युवाओं को उकसाया जा सके और उन्हें कट्टरपंथ के रास्ते पर ले जाया जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों के परिसरों में छापेमारी के दौरान एनआईए ने बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज , कई डिजिटल उपकरण और आईएसआईएस के ‘लोगो’ वाले टी शर्ट जब्त किये।
जब्त सामग्री की शुरूआती जांच से यह खुलासा हुआ है कि वे आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य हैं और ऑनलाइन पत्रिका (वीओएच) के जरिए उकसाने वाली सामग्री फैलाने के लिए साइबर जगत का इस्तेमाल कर रहे हैं।