दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बीते 15 दिसंबर से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार बुधवार को प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से करीब 2 घंटे तक बातचीत की लेकिन मसले को कोई हल नहीं निकला। शाहीन बाग प्रदर्शन पर आज तक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट शो ‘दंगल’ में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। डिबेट के दौरान पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट के रवैये पर अपनी बात रखी तो बीजेपी प्रवक्ता के के शर्मा भड़क उठे और उन्हें कहा कि वे देश की सर्वोच्च कोर्ट को ज्ञान न दें।
दरअसल डिबेट में शो के एंकर रोहित सरदाना JAP के अध्यक्ष पप्पू यादव से पछूते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में सीएए और एनआरसी को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई हैं। जो भी कन्फ्यूजन है वह कोर्ट में दूर हो जाएगा तो यह शाहीन बाग का प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है?
एंकर के इस सवाल पर पप्पू यादव कहते हैं ‘सुप्रीम कोर्ट को संविधान के आर्टिकल 14 के तहत मिली आजादी को ध्यान में रखकर इन याचिकाओं पर सुनवाई करनी चाहिए। इन लोगों ने राम मंदिर आंदोलन, जाट आंदोलन और गुर्जर आंदोलन के दौरान देश का क्या हाल बना दिया था। बीजेपी एमपी हेगड़े के दौरा जो बराबर बात आ रही है कि आर्टिकल 14 से समाजिक न्याय और सेक्यूलर शब्द हटा दिया जाएगा। ये नहीं चलेगा।’ पप्पू यादव के इतना कहते ही बीजेपी प्रवक्ता कहते हैं ‘ये सुप्रीम कोर्ट को समझा रहे हैं। पप्पू यादव सुप्रीम कोर्ट को ज्ञान दे रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट को यह करना चाहिए।’
इस दौरान एंकर भी बीच में कूद पड़ते हैं और कहते हैं ‘इस देश में गली में क्रिकेट खेलने वाला अगर सचिन तेंदुलकर को बता सकता है कि उन्हें कैसा शॉट खेलना चाहिए तो पप्पू यादव तो फिर भी सांसद रहे हैं। ये तो कम से कम किसी विषय पर टीका टिपण्णी करेंगे ही।’ देखिए डिबेट में आगे क्या हुआ:-

