आज तक पर डिबेट के दौरान समाजावादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी हर तरह की किट खोजने में लगी हुई है। सपा नेता ने कहा, ‘…लेकिन पात्रा जी थोड़ी शर्म कर लो , मेडिकल किट और राशन की किट भी खोज लो। इन चीजों के लिए बीजेपी किट नहीं खोज पाती है। जिससे जनता का भला हो वो किट नहीं खोजोगे। जिससे आप लोगों की राजनीति होगी वो किट जरूर खोज लेंगे। नदी में जो लाशें तैर रही हैं उसकी किट भी खोज लो कहीं से।’
मालूम हो कि मोदी सरकार ने COVID के खिलाफ सरकार के प्रयासों को प्रभावित करने के लिए बनाए गए टूलकिट के संदर्भ में भारतीय राजनेताओं द्वारा कुछ ट्वीट्स पर “मैनिपुलेटेड” टैग के उपयोग पर आपत्ति दर्ज की है। सरकार का कहना है कि ऐसा करना न केवल ट्विटर की विश्वसनीयता को कमजोर करता है बल्कि ट्विटर की “मध्यस्थ” के रूप में स्थिति पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है। सरकार ने ट्विटर से निष्पक्षता और समानता के हित में हाल के दिनों में कुछ ट्वीट्स पर प्रतिकूल रूप से लगाए गए ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ टैग को हटाने के लिए कहा है।
सच तो आपके मुंह से निकलता ही नहीं प्रभु, आप तो मौत के आंकड़ों पर कलाबाजी करते हैं: @anuragspparty ने किया सरकार पर हमला
देखिए #हल्ला_बोल में चर्चा | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/FKEpMVBdWS— AajTak (@aajtak) May 21, 2021
दरअसल, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के उस ट्वीट को ‘‘मैनिपुलेटेड’’ करार दिया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिए एक ‘टूलकिट’ तैयार किया था।
ट्विटर का कहना है कि ‘वह ऐसे ट्वीट को यह करार देता जिनसे ऐसा मीडिया (वीडियो, ऑडियो और तस्वीरें) जुड़ा होता है जिसे छलपूर्वक तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया हो।
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को ट्विटर से लिखित तौर पर कहा था कि वह ‘समाज में गलत जानकरी और अशांति फैलाने’ के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई भाजपा नेताओं के अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दे।
मुख्य विपक्षी पार्टी का कहना है कि भाजपा ने जिस कथित टूलकिट के दस्तावेज जारी किए हैं वो ‘फर्जी’ हैं। उसने कई प्रमुख भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। भाजपा तथाकथित टूलकिट की कुछ विवादित सामग्री को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रही है।