आज तक पर डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से सवाल किया कि जब आपकी यूपी में सरकार थी तो क्यों सैफई और बनारस के बीच इतना फर्क हुआ करता था? इसका जवाब देते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा कि संबित पात्रा को यूपी के युवाओं की आवाज सुनाई नहीं देती। बेबस और लाचार हूं बीजेपी का शिकार हूं। सपा नेता कहने लगे कि हमने पूर्वांचल को पूर्वांचल बनाया और एक्सप्रेस वे देने का काम किया। इसका जवाब देते हुए संबित पात्रा कहने लगे कि टोटी बंद करोगे तब ही तो हम बोलना शुरू करेंगे। पात्रा हाथ जोड़ कहने लगे- अरे टोटी जी बोलने दीजिए…।
सपा नेता ने डिबेट में कहा कि सपा यूपी को सांस्कृतिक प्रदेश बनाना चाहती है वहीं बीजेपी यूपी को सांप्रदायिक प्रदेश बनाना चाहती है। बीजेपी ने यूपी के लोगों को ठगने का काम किया है। एक भी वादा पूरा नहीं किया। न रोजगार, न किसानों की आय दोगुनी, कुछ नहीं किया। अनुराग भदौरिया कहने लगे कि बीजेपी ने पंचायत चुनाव के दौरान आतंक फैलाया। देश भर में झूठे जुमले का आतंकवाद फैलाया जा रहा है। बता दें कि वाराणसी के दौरे के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कई परियोजनाओं का विवरण साझा किया, जिनका वह वहां उद्घाटन करेंगे और कहा कि उनकी सरकार का दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ियों के लिए शहर में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है।
अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान मोदी 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से काशी और पूर्वांचल के लोगों के लिए ‘‘जीवन की सुगमता’’ को और बढ़ावा मिलेगा।
BJP काशी से करेगी ‘मिशन UP 2022’ की शुरुआत!
देखिए #हल्ला_बोल में बहस, @anjanaomkashyap के साथ : https://t.co/r92uLRpB5I pic.twitter.com/6IrZaxGnKF— AajTak (@aajtak) July 14, 2021
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक काम किया है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अस्पताल में 100 बेड की एमसीएच विंग का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया कि इस परियोजना से काशी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘काशी के लिए हमारा दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ियों के लिए गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है। इसी भावना के साथ सिपेट, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परियोजनाओं और करखियां में आम के साथ-साथ सब्जी के एकीकृत पैक हाउस की आधारशिला रखी जाएगी।’’