जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद यह राज्य लगातार सुर्खियों में है। मंगलवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के 23 सांसदों का एक शिष्टमंडल जम्मू कश्मीर में हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचा। यूरोपीय संसादों के इस मंडल के आने के बाद से कश्मीर को लेकर एक बार फिर से टीवी चैनलों पर बहस का दौर शुरू हो गया। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी नेता पर मुस्लिम पैनलिस्ट भड़क गए और उन्होंने कहा कि आपको पाकिस्तान का नाम रटा हुआ है और आप पाकिस्तान का नाम लिए जा रहे हैं।
दरअसल, बहस के दौरान मुस्लिम पैनलिस्ट माजिद हैदरी ने बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस जम्मू कश्मीर को विनाश की ओर ले जा रहा है। यहां कोई विकास नहीं हो रहा विनाश हो रहा है। इस पर बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने कहा कि जम्मू कश्मीर को किसी ने बर्बाद किया है तो पाकिस्तान ने किया है।
RSS जम्मू और कश्मीर को विनाश की ओर ले जा रहा है :@majidhyderi. @RavinderBJPJK बोले- हिन्दुस्तान का पार्लियामेंट अगर जम्मू-कश्मीर में किसी धारा में कोई संशोधन करता है तो पाकिस्तान और इमरान खान को तकलीफ होती है #Srinagar के डल झील से देखिए #हल्ला_बोल LIVE: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/Jv4X0a6Fqj
— आज तक (@aajtak) October 30, 2019
इन लोगों ने एक बार भी जुरर्त नहीं कि की कहें कि पाकिस्तान ने कश्मीर को बर्बाद किया है। गोली बंदूक और बम पाकिस्तान ने भेजे हैं कश्मीर में। रविंद्र रैना के इस बयान पर माजिद ने कहा कि आपको पाकिस्तान का नाम रट गया है और आप पाकिस्तान का नाम लेते रहते हैं। उनके इस बयान पर रविंद्र रैना नहीं रुके उन्होंने कहा कि भारतीय संसद अगर कश्मीर में किसी कानून को लेकर बदलाव करती है तो पाकिस्तान को दिक्कत होती है। इमरान खान को दिक्कत होती है और यहां बैठे कुछ लोग जो उनके हरदर्द हैं उनको होती है।
