टीवी चैनल पर एक शो में बहस के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और पैनलिस्ट अभय दूबे के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान पात्रा ने डिबेट में कांग्रेस नेता से पूछा कि आपको हाफिज सईद क्यों चाहिए जिसका जवाब वह नहीं दे पाए और दर्शक ताली बजाने लगे। दरअसल, टीवी एंकर ने पूछा कि मोदी सरकार 2.0 का नारा था सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास।

मोदी सरकार केंद्र में तो आ गई लेकिन राज्य, हाथ से फिसलते जा रहे हैं। क्या विश्वास कम होता जा रहा है? और इसका अंदाजा पहले से था कि राज्य में इस तरह से नंबर कम होंगे इसलिए राज्यसभा में नंबर रहते हुए चाहे सीएए हो,ट्रिपल तलाक हो या 370 हो इस पर जल्दी जल्दी कदम बढ़ाए गए?

एंकर के इस सवाल के जवाब से पहले पात्रा ने कांग्रेस नेता को जवाब देना उचित समझा और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कह रहे थे कि मोदी कार्याल में प्रताड़ित हिंदुओं,पार्सियों और सिखों को उस तीव्रता से नागरिकता नहीं मिली जितनी तीव्रता से मिलनी चाहिए थी।

इस सवाल के जवाब पर संबित पात्रा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हिंदुस्तान के लोगों के लिए पाकिस्तान के लोगों के लिए नहीं है। पाकिस्तान के मुस्लिम लोगों के और पाकिस्तान के हाफिज सईद के लिए यह नारा नहीं है। ये लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान से मुस्लिमों को भी लाया जाए।

पात्रा ने कहा कि बताइए हम पाकिस्तान के मुस्लिमों को भारत क्यों लाए? बताइए और पाकिस्तान के हाफिज सईद को क्यों लाएं? उन्होंने कांग्रेस नेता से कहा कि आप बताइए हाफिज सईद आपको क्यों चाहिए। पात्रा के इस सवाल पर दर्शक ताली बजाने लगे और कांग्रेस के नेता जवाब नहीं दे पाए।

[bc_video video_id=”6119257372001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]