आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। आप सांसद संजय सिंह ने इसे सत्य की जीत बताया है। के कविता की न्यायिक हिरासत 21 अगस्त तक बढ़ गई है। संसद का मानसून सत्र जारी है और राज्यसभा में आज जमकर हुआ है। इससे पहले वक्फ एक्ट कानून को समीक्षा के लिए जेपीसी के पास भेज दिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एक कमेटी का गठन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। सुप्रीम कोर्ट आज हिजाब से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करेगा। आज की ताजा खबरों में इन सभी अहम खबरों पर हमारी नजर रहने वाली है।

Live Updates
20:08 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: संजय सिंह की पत्नी मनीष सिसोदिया के घर पर पहुंची

आज की ताजा खबर LIVE: आप सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह मनीष सिसोदिया के घर पहुंचीं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया आज शाम तिहाड़ जेल से बाहर आए।

19:48 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे- मनीष सिसोदिया

आज की ताजा खबर LIVE: आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं आपके प्यार, ईश्वर के आशीर्वाद और सत्य की शक्ति के कारण जेल से बाहर आया हूं और सबसे बड़ी बात, बाबासाहेब का सपना है कि अगर कोई तानाशाह सरकार सत्ता में आती है और तानाशाही कानून बनाकर विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालती है, तो इस देश का संविधान उनकी रक्षा करेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि संविधान की इसी ताकत से अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे।

19:19 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बाबा साहेब का ऋण कैसे चुकाऊंगा- मनीष सिसोदिया

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब से सुबह ये आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबासाहेब का ऋणी महसूस कर रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि बाबासाहेब का ये ऋण कैसे चुकाऊंगा।

19:01 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: 17 महीने बाद जेल से बाहर आए सिसोदिया

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आए। दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

18:53 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: हर कोई सिसोदिया का इंतजार कर रहा है- पंजाब के मंत्री

आज की ताजा खबर LIVE: आप नेता और कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के बाहर पहुंचे। दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया के जल्द ही जेल से बाहर आने की उम्मीद है। पंजाब के मंत्री ब्रह्मशंकर शर्मा-जिम्पा ने कहा कि वह तिहाड़ जेल में बंद थे और उन्होंने बहुत बहादुरी से इसका सामना किया। पूरे भारत में सभी कार्यकर्ता खुश हैं। मैं पंजाब से आया हूं। हर कोई इसका इंतजार कर रहा था। यह बहुत खुशी की बात है।

18:26 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा- संदीप पाठक

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दी | AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा कि मैं इसे बहुत बड़ी जीत के तौर पर देख रहा हूं और ये जीत हमारी अकेले की नहीं है, ये जीत इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने आज जो फैसला दिया है, वो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कि इस तरह से तानाशाही नहीं चलेगी और एजेंसियों को उनके काम करने के तरीके के लिए कड़ी फटकार लगाई गई है।

17:55 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं से की मुलाकात

आज की ताजा खबर LIVE: मानसून सत्र के समापन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी समेत कई नेता शामिल हुए।

17:39 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: एयर इंडिया ने रद्द की तेल अवीव की सभी उड़ानें

आज की ताजा खबर LIVE: एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में बढ़ते तनाव को देखते हुए इजराइल के शहर तेल अवीव जाने वाली और तेल अवीव से आने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

17:25 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सभापति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष

आज की ताजा खबर LIVE: विपक्ष राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अनुच्छेद 67 के तहत महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। राज्यसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल खड़े किए।

17:05 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की अंतिम यात्रा में शामिल हुए कई लोग

आज की ताजा खबर LIVE: पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली के बाद, उनके पार्थिव शरीर को एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को दान कर दिया जाएगा।

16:41 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: जन आंदोलन यात्रा को सीएम सिद्धारमैया ने किया संबोधित

आज की ताजा खबर LIVE: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आज मैसूर में कांग्रेस की जन आंदोलन यात्रा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा-जद (एस)) राजभवन के माध्यम से मेरे खिलाफ साजिश रचने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा और जेडीएस के नेताओं का कहना है कि मैंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके जमीन आवंटित करवाई। लेकिन, अगर आपने अपने कार्यकाल के दौरान जमीन आवंटित की है तो मैं कैसे दोषी हूं?

16:24 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: हरभजन सिंह ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

आज की ताजा खबर LIVE: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन सिंह ने कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्होंने पंजाब के तलवारा स्थित अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के संबंध में एक पत्र भी लिखा।

15:50 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: वक्फ एक्ट संशोधन की समीक्षा के लिए बनाई गई JPC में 21 सांसदों को शामिल किया गया

वक्फ एक्ट संशोधन की समीक्षा के लिए बनाई गई JPC में 21 सांसदों को शामिल किया गया है। देखें लिस्ट :

https://platform.twitter.com/widgets.js

15:01 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: पूजा खेडकर के पिता की एक और मामले में बढ़ीं मुश्किलें, अब इस मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR

आज की ताजा खबर LIVE: पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। दिलीप खेडकर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।

तहसीलदार स्तर के एक अधिकारी ने पुणे के जिला कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराई है। पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने तहसीलदार दीपक अकडे के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया था।

13:45 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा-माफी मांगे विपक्ष

राज्यसभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सदन सिर्फ ईंट-गारे की इमारत नहीं है, यह लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है। मैं 6 बार लोकसभा और 6 बार विधानसभा का सदस्य रहा हूं। लेकिन मैंने अपने जीवन में विपक्ष का ऐसा अनियंत्रित व्यवहार कभी नहीं देखा। यह सिर्फ आसन का अपमान नहीं है, यह देश के लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकतंत्र और संविधान का अपमान है। आज यह साबित हो गया है कि गैरजिम्मेदार विपक्ष देश को अराजकता की ओर धकेलने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। शिवराज सिंह चौहान सभापति जगदीप धनकड़ और विपक्ष के बीच हुई तीखी बातचीत के बाद बने महौल पर बोल रहे थे।

13:39 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: माफ करिए आपका लहजा ठीक नहीं…’, जया बच्चन के आरोप पर जगदीप धनखड़ ने दी शिष्टाचार सीखने की नसीहत

आज की ताजा खबर LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच जमकर बहस हुई। जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपका लहजा ठीक नहीं है, मैं एक कलाकार हूं और एक्सप्रेशन को समझती हूं।

जया बच्चन की टिप्पणी पर जगदीप धनखड़ भी भड़क गए और उन्होंने उन्हें शिष्टाचार सीखने की नसीहत दे डाली। हंगामा इतना बढ़ गया कि विपक्षी सांसदों ने सदन से एक साथ वॉकआउट कर दिया और ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाए।

13:29 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: मनीष सिसोदिया की रिहाई पर आप कार्यकर्ताओं का जश्न

आज की ताजा खबर LIVE:

https://platform.twitter.com/widgets.js

13:03 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: मनीष सिसोदिया अभी भी आरोपी हैं : भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज

आज की ताजा खबर LIVE: आप नेता मनीष सिसोदिया को मिली जमानत पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि इस साल ही उनकी जमानत याचिका सात बार खारिज हो चुकी है। वह अभी भी आरोपी हैं और दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात करने के लिए उनकी जवाबदेही कानून की अदालत में है। मनीष सिसोदिया दिल्ली के ऐसे शिक्षा मंत्री थे जो पापी हैं और जिन्होंने दिल्ली के बच्चों को पाठशाला से मधुशाला में धकेलने का पाप किया।

12:20 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: जमानत पर बाहर, क्या फिर से डिप्टी सीएम बन सकते हैं मनीष सिसोदिया? कानून समझ लीजिए

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर कथित शराब घोटाले में जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए18 महीने बाद जेल से बाहर आने की इजाजत दी है। अब किन दलीलों के आधार पर जमानत मिली, क्या शर्तें रखी गईं, यह सभी को पता चल चुका है। लेकिन एक सवाल भी है जो कई लोगों के मन में आ रहा है। क्या मनीष सिसोदिया फिर दिल्ली के डिप्टी सीएम बन सकते हैं? क्या कोई व्यक्ति जो जमानत पर बाहर आया हो, क्या फिर ऐसे पद पर आसीन हो सकता है?

12:17 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: पासपोर्ट होगा जमा, हर सोमवार थाने में हाजिरी… जानें मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने किन शर्तों पर दी जमानत

आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी। जस्टिस बी.आर. गवई और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की पीठ ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मामलों में जमानत दे दी।

कोर्ट ने आदेश दिया, “अपील स्वीकार की जाती है। दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश रद्द किया जाता है। उन्हें ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में जमानत दी जाती है।”

12:16 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: मनीष सिसोदिया को मिली राहत,17 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत,कहा-सांप-सीढ़ी का खेल नहीं खेल सकते

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में वह पिछले 17 महीने से जेल में थे। आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी जिंदगी के 17 महीने बर्बाद कर आज उन्हें रिहा किया गया है, यह सत्य की जीत हुई है। जस्टिस बी.आर. गवई और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की बेंच ने यह फैसला सुनाया और कुछ अहम शर्तें भी रखी हैं। अदालत ने कहा कि मनीष सिसोदिया को अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा और हर सोमवार को हाजिरी लगानी होगी।

11:01 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सिसोदिया को जमानत

कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। 18 महीने पूरे होने से एक दिन पहले सिसोदिया को यह बड़ी राहत दी गई है। ईडी द्वारा जो लगातार देरी की जा रही है, उसे लेकर भी कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है।

10:04 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ राज्यसभा में पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस पेश किया और उन पर एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों से प्रस्तावना हटाने के मुद्दे पर सदन (राज्यसभा) को गुमराह करने का आरोप लगाया।

09:25 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सिक्किम में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता

आज की ताजा खबर LIVE: सिक्किम में सुबह-सुबह ही भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार सुबह 7 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए।

08:28 (IST) 9 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को राहत या बढ़ेगी मुश्किल? सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए पिछला एक साल काफी चुनौतियों से भरा रहा है। जब से वे कथित शराब घोटाले में फंसे हैं, उनकी मुश्किलें बढ़ती गई हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को उनकी जमानत पर फैसला आने वाला है। सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि सिसोदिया को अभी भी जेल में रहना है या फिर उन्हें जमानत मिल जाएगी। वैसे पिछली सुनवाई के दौरान काफी कुछ हुआ था, ईडी पर भी तीखे सवाल उठाए गए थे।

20:12 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: महिला को थप्पड़ मारने एवं पिस्तौल दिखाने पर एक उपनिरीक्षक को किया गया निलंबित

आज की ताजा खबर LIVE: हापुड़ जिले में एक पुलिस उपनिरीक्षक को ई-रिक्शा और उनकी कार की बीच मामूली टक्कर के बाद सड़क पर कथित रूप से एक महिला को थप्पड़ मारने और अपनी सर्विस पिस्तौल लहराने का वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया। 

20:00 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: राजीव शुक्ला ने टीम इंडिया को दी बधाई

आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने पेरिस ओलंपिक में भारत द्वारा हॉकी में कांस्य पदक जीतने पर कहा, "मैं भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई देना चाहता हूँ। जिस तरह से वे खेल रहे थे, मुझे उम्मीद थी कि वे निश्चित रूप से रजत पदक जीतेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी हराया। हॉकी टीम के प्रदर्शन में बहुत सुधार हुआ है, इसलिए मैं उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।"

19:57 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: गोंडा मेडिकल कालेज में तीमारदार की पिटाई की जांच करेगी तीन सदस्यीय समिति

आज की ताजा खबर LIVE: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गोंडा जिले में राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक मरीज के तीमारदार के साथ चिकित्सकों द्वारा की गयी कथित मारपीट के मामले की जांच के आदेश दिये हैं। महाविद्यालय के सूत्रों के अनुसार कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी सरताज अहमद सोमवार रात अचानक रक्तचाप बढ़ने पर जिला मुख्यालय स्थित इस महाविद्यालय के आपातकालीन कक्ष में पहुंचे थे। उनके साथ दो तीमारदार भी थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. एम के गुप्ता एवं नर्सिंग स्टाफ कुछ अन्य गंभीर मरीजों के उपचार में लगे थे। सूत्रों के मुताबिक सरताज के साथ आए तीमारदारों और चिकित्सा कर्मियों के बीच रक्तचाप जल्दी मापने को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर आपातकालीन कक्ष में ही एक तीमारदार की जमीन पर पटककर लात-घूंसों से पिटाई की गई और उसे कक्ष से जबरन बाहर कर दिया गया। 

19:19 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने जीता बॉन्ज

आज की ताजा खबर LIVE: ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

19:10 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: ‘आदिवासी’ केवल शब्द नहीं, यह एक संस्कृति है - झारखंड के राज्यपाल

आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि ‘आदिवासी’ केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक संस्कृति है। राज्यपाल ‘रांची विमिंस कॉलेज’ में विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासी सिर्फ एक शब्द नहीं है, यह हमारी संस्कृति है। अगर हम अपनी संस्कृति और परंपरा को भूल जाएंगे तो हम अपने समाज और देश को नुकसान पहुंचाएंगे। हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करने की जरूरत है।’’