पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के पैतृक गांव स्थित विरासत परिसर को कुछ ही महीनों में राज्य को समर्पित कर दिया जाएगा। मान ने इस अवसर पर शहीद भगत सिंह संग्रहालय में 100 फुट ऊंचा तिरंगा भी फहराया। उन्होंने कहा कि 51.70 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा यह विरासत परिसर शहीद भगत सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि है और यह भावी पीढ़ियों को निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिसर में विशेष विषय के आधार पर भव्य प्रवेश द्वार, संग्रहालय को भगत सिंह के पैतृक घर से जोड़ने वाली 350 मीटर लंबी विरासत सड़क, स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाती मूर्तियां और 2डी/3डी दीवार कला (वॉल आर्ट) तथा 700 सीट वाला एक सभागार होगा।
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। यहां भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी। साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। पहले 10 ओवर में 1 विकेट पर 87 रन बने थे। इसके बाद मैच पलटा। पाकिस्तान 33 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। इसके चलते भारत को पाकिस्तान ने 147 रन का लक्ष्य दिया है।IND vs PAK Updates
पीएम मोदी ने की मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 126वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “अमर शहीद भगत सिंह, हर भारतवासी, विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणापुंज है। निर्भीकता उनके स्वभाव में कूट-कूट कर भरी थी। देश के लिए फांसी के फंदे पर झूलने से पहले भगत सिंह जी ने अंग्रेजों को एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि आप मुझे और मेरे साथियों से युद्धबंदी जैसा व्यवहार करें। इसलिए हमारी जान फांसी से नहीं, सीधा गोली मार कर ली जाए। यह उनके अदम्य साहस का प्रमाण है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज लता मंगेशकर की जयंती है। भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। उनके गीतों में वो सब कुछ है जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है। लता दीदी जिन महान विभूतियों से प्रेरित थीं उनमें वीर सावरकर भी एक हैं, जिन्हें वो तात्या कहती थीं। उन्होंने वीर सावरकर जी के कई गीतों को भी अपने सुरों में पिरोया।”
तमिलनाडु के सीएम ने पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को टीवीके प्रमुख विजय की रैली में मारे गए पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “रात भर मारे गए लोगों के परिवारों के आंसू और उनके करुण क्रंदन से उपजा दर्द मेरे दिल से नहीं उतरा है।” टीवीके प्रमुख विजय की शनिवार को एक रैली में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा होने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। कुछ बच्चों सहित कई अन्य लोग बेहोश भी हो गए हैं।
विजय के देरी से पहुंचने से भीड़ बढ़ी: तमिलनाडु के डीजीपी जी वेंकटरमन ने सुबह की एक ब्रीफिंग में कहा कि करूर में अभिनेता विजय की सार्वजनिक रैली में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। उन्होंने मीडिया से कहा कि एक्टर के कार्यक्रम स्थल पर देरी से पहुंचने के कारण भीड़ बढ़ गई और तपती धूप में इंतजार के दौरान उनके पास खाना और पानी नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि विजय की टीवीके पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के बाद भीड़ बढ़ गई थी कि वह दोपहर तक बैठक स्थल पर पहुंचेंगे।“
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के इस समय में हम शक्ति की उपासना करते हैं। हम नारीशक्ति का उत्सव मनाते हैं। बिजनेस से लेकर स्पोर्ट्स तक और एजुकेशन से लेकर साइंस तक। आप किसी भी क्षेत्र को लीजिए, देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं।
आज लता मंगेशकर की जयंती है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज लता मंगेशकर की जयंती है। भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। उनके गीतों में वो सब कुछ है जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है। लता दीदी जिन महान विभूतियों से प्रेरित थीं उनमें वीर सावरकर भी एक हैं, जिन्हें वो तात्या कहती थीं। उन्होंने वीर सावरकर जी के कई गीतों को भी अपने सुरों में पिरोया।”
अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन का कोई ज्ञान नहीं है- मनोज झा
करूर भगदड़ पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “लोग गुमनाम और अज्ञात मौत के आंकड़ों में बदल गए; अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन का कोई ज्ञान नहीं है।”
ट्रंप के अलावा कोई भी पाकिस्तान के साथ नहीं खड़ा है- दिलीप घोष
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूएनजीए भाषण पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “ट्रंप के अलावा कोई भी पाकिस्तान के साथ नहीं खड़ा है, जो इसके जरिए भारत को दबाव में रखना चाहते हैं। शहबाज शरीफ केवल भारत के खिलाफ एजेंडा फैलाना चाहते हैं।”
संबंधित राजनीतिक दल को भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए- उदयनिधि स्टालिन
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा, “संबंधित राजनीतिक दल को भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
पुलिस को धोखा देने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था- डीसीपी अमित गोयल
दिल्ली पुलिस ने छात्राओं से कथित छेड़छाड़ के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन लाया। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी अमित गोयल ने बताया, “हमने हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे विभिन्न राज्यों में टीमें तैनात की थीं। कल हमें एक सूचना मिली और हमने उसे आगरा से गिरफ्तार कर लिया। हमने उसके पास से तीन फोन और एक आईपैड के साथ-साथ कुछ फर्जी विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए हैं। वह पुलिस को धोखा देने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। आगे की जाँच जारी है। उसे छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”
चुनाव आते ही राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैलाते हैं- दिलीप जायसवाल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं, “चुनाव आते ही राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैलाते हैं। लोग और समाज यह नहीं भूल सकते कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़े वर्गों और दलित समुदाय के लिए क्या किया है।”
चैतन्यानंद सरस्वती के पास से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद
दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के पास से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं। पहला विज़िटिंग कार्ड संयुक्त राष्ट्र का है, जिसके अनुसार, बाबा ने खुद को संयुक्त राष्ट्र में स्थायी राजदूत बताया है। दूसरे विज़िटिंग कार्ड के अनुसार, बाबा ने खुद को ब्रिक्स देशों के संयुक्त आयोग का सदस्य और भारत का विशेष दूत बताया है।
बरेली में भारी पुलिस फोर्स तैनात
26 सितंबर को आला हज़रत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव किया।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने घायलों से मुलाकात की
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कहा, “आज हमने मृतकों के परिवारों और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय की वर्तमान पीठ को आज ही इस मुद्दे पर सुनवाई करनी चाहिए। हमें तमिलनाडु सरकार द्वारा गठित समिति पर भरोसा नहीं है।”
दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने भारत मंडपम के पास हुई एक डकैती के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह डकैती 24 सितंबर को हुई थी और चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
विश्लेषण का पहला पैमाना सत्ता विरोधी लहर की सीमा है- प्रदीप गुप्ता
एक्सिस माई इंडिया के सीएमडी प्रदीप गुप्ता कहते हैं, “बिहार एक ऐसा राज्य है जहां मतदान हो जाने के बाद भी विश्लेषण करना मुश्किल है। विश्लेषण का पहला पैमाना सत्ता विरोधी लहर की सीमा है। बिहार में यह बहुत अलग है, लेकिन एकमात्र सामान्य कारक नीतीश कुमार हैं, जो 20 वर्षों से वहां हैं। सवाल यह है – विकल्प क्या है। पिछले 20-30 वर्षों में, बिहार जाति जनगणना कराने वाला एकमात्र राज्य रहा है। मुस्लिम-यादव समीकरण लगभग 32% है। इस प्रकार, लंबे समय तक विपक्ष में रहने के बावजूद राजद ने अपनी उपस्थिति नहीं खोई है। पिछली बार राजद जीतती दिख रही थी, लेकिन अगर लोजपा ने एनडीए के साथ चुनाव लड़ा होता, जैसा कि अभी है, तो एनडीए को 138 सीटें मिलतीं।”
लखनऊ में ‘आई लव अखिलेश यादव जी’ के पोस्टर लगाए गए
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर ‘आई लव अखिलेश यादव जी’ के पोस्टर लगाए गए।
भाजपा का लक्ष्य राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ बनाना है- दिलीप घोष
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “भाजपा का लक्ष्य राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ बनाना है; हम इसे पूरा करने तक लड़ेंगे।”
उदयनिधि स्टालिन करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे
उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे, जहां करूर भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है और पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ितों के शव उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिए जा रहे हैं। कल टीवीके (तमिलनाडु वेट्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई थी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बच्ची की गुमशुदगी बनी करूर भगदड़ की वजह
करूर भगदड़ हादसे को लेकर बताया गया कि 9 साल की एक बच्ची गुम गई थी। विजय ने मंच से उसे तलाशने की अपील पुलिस और अपने लोगों से की, जिसके बाद वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए। भीड़ में फंसने से कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश होने लगे। हालात बिगड़ते देख विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति की अपील की। इसके बाद वे भाषण छोड़कर निकल गए।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: TVK की रैली में भगदड़ से अब तक 35 की मौत
टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय त्रिची हवाई अड्डे से रवाना हुए। करूर में उनके सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई। तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी ने कहा कि अब तक भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर लगाया अतिपिछड़ों का अपमान करने का आरोप
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के लोगों ने अति पिछड़ों को सिर्फ़ वोट बैंक समझा है लेकिन ये वोट बैंक नहीं, पावर बैंक हैं। ये लोग सिर्फ़ ठगी का काम करते रहे हैं। हमने पहले भी अति पिछड़ों के लिए योजनाओं की घोषणा की है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कपिल शर्मा को धमकी देने वाले आरोपी पर हुआ बड़ा एक्शन
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने पश्चिम बंगाल से दिलीप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कॉमेडियन कपिल शर्मा के करीबी सहयोगी को फोन करके एक करोड़ रुपये की मांग की थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर मुंबई ले आई है। उसे मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 30 सितंबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया गया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बरेली में इंटरनेट सेवा प्रभावित
उत्तर प्रदेश के बरेली में इंटरनेट सेवा बाधित हो गई है। सूत्रों का कहना है कि अगले 48 घंटों तक इंटरनेट स्लो कर दिया गया है। इस वजह से नेटवर्क में दिक्कत आनी शुरू हो गई और शाम तक यह ठप भी हो सकता है। तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद ऐतियातन इंटरनेट सेवा नियंत्रित की गई है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
RJD नेता तेजस्वी यादव ने पटना में ‘कर्पूरी अति पिछड़ा अधिकार संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार बिहार चलाने के योग्य नहीं रह गए, अब उनकी उम्र हो गई. बिहार को तेज रफ्तार से तेजी के साथ विकास करना है। हम नई सोच के हैं, और नया बिहार बनाना है। NDA के लोगों ने अति पिछड़ा समाज को केवल ठगने का काम किया है, केवल वोट बैंक बनाकर रखा है। जब हमारी सरकार बनेगी तब अति पिछड़ा केवल वोट बैंक नहीं रहेगा बल्कि पावर बैंक बनेगा।
पुलिस ने बरेली में फ्लैग मार्च किया
बरेली पुलिस ने कल आला हज़रत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह के विरोध प्रदर्शन के बाद फ्लैग मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव किया।
एशिया कप फाइनल मैच पर क्या बोले उद्धव ठाकरे
रविवार को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “क्रिकेट की भावना और खेल के प्रति सम्मान सभी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन हाल की घटनाएं चिंता का विषय हैं। हमारे देश में आतंकवाद फैलाने के आरोपी देशों के प्रतिनिधियों के साथ अनजाने में खेल को देशभक्ति से जोड़ना अनुचित लगता है। कल के भारत-पाकिस्तान मैच पर हमारा रुख यह है कि अगर आपको भी लगता है कि कुछ अनुचित हो रहा है, तो आप मैच का बहिष्कार कर सकते हैं और उन प्रायोजकों से अपेक्षा कर सकते हैं कि वे अपने राष्ट्रीय हितों और मूल्यों का सम्मान करें। हमारा संदेश स्पष्ट है, एक खेल का सम्मान तभी होता है जब न्याय, संवैधानिक मूल्यों और राष्ट्र के सम्मान का भी सम्मान किया जाता है।”
आरजेडी के डाक बंगले वाले पोस्टर में भी उनकी तस्वीरें नहीं हैं- तेज प्रताप यादव
अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ (जेजेडी) के पोस्टर में लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर न होने पर संस्थापक और पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव कहते हैं, “माता-पिता तो दूसरी पार्टी में हैं ना? वो तो आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। तो उनकी तस्वीरें यहां कैसे लग सकती हैं? आरजेडी के डाक बंगले वाले पोस्टर में भी उनकी तस्वीरें नहीं हैं। कम से कम वहाँ तो होनी चाहिए थी, क्योंकि ये उनकी पार्टी है और वो संस्थापक हैं। उनकी तस्वीर क्यों नहीं लगी? आपको तेजस्वी जी से कहना चाहिए कि वो उनकी तस्वीरों वाला एक होर्डिंग लगवाएं।”
यह योगी और मोदी सरकार है- संजय निषाद
बरेली हिंसा पर यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा, “कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने वाले शायद भूल गए हैं कि यह योगी और मोदी सरकार है। मैं प्रशासन और सीएम को अपराध करने वालों को गिरफ्तार करने में उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देता हूं। कुछ लोगों को तलवारों का इस्तेमाल करके त्योहार मनाने की आदत होती है, लेकिन यह मुगल शासन नहीं है, और जो आपकी रक्षा करते थे वे अब सत्ता में नहीं हैं। योगी सरकार सत्ता में है, और लोगों को अनुशासित होना चाहिए। कुछ लोग एक विशिष्ट समुदाय के वोटों पर जीवित रहे, लेकिन वे दिन चले गए।”
कल की हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए – एसएसपी
बरेली में हुई हिंसा पर, बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “कल की हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनमें से कुछ को बंदूक से लगी चोटें संदिग्ध हैं। उनकी अंतिम मेडिकल जांच चल रही है। यह निश्चित है कि प्रदर्शनकारियों ने गोलीबारी की। कल 2500-3000 अज्ञात लोग थे जिनकी हम पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।”
धार्मिक उन्माद पैदा नहीं होने दिया जाएगा- दिलीप घोष
बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “प्रशासन इस पर नजर रखे हुए है, देश में किसी भी तरह से धार्मिक उन्माद पैदा नहीं होने दिया जाएगा।”
गांधीवादी दर्शन का पालन करने वाले व्यक्ति पर एनएसए लगाया गया है- दिग्विजय सिंह
लद्दाख में कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, “सोनम वांगचुक ने लद्दाख, उसकी संस्कृति और उसकी विरासत को एक पहचान दी है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से हर संभव तरीके से सेवा की। नरेंद्र मोदी 2019 तक उनकी सराहना करते रहे। उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की उनकी मांग को सरकार ने स्वीकार कर लिया था। अब वे छठी अनुसूची की मांग कर रहे हैं, वही अधिकार जो पूर्वोत्तर के लोगों को दिए गए हैं। सरकार ने चुनावों के बाद राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया। गांधीवादी दर्शन का पालन करने वाले व्यक्ति पर एनएसए लगाया गया है।”
यूपी में ‘गुंडा राज’ और माफिया राज है- सपा नेता
आई लव मोहम्मद’ विवाद और बरेली में हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी कहते हैं कि यूपी में ‘गुंडा राज’ और माफिया राज है। वहाँ संविधान का कोई मोल नहीं है। पुलिस को इतनी ताकत दे दी गई है कि वो किसी की भी हड्डियाँ तोड़ सकती है और जिसे चाहे जेल में डाल सकती है। मैं इसकी निंदा करता हूं।
