पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के पैतृक गांव स्थित विरासत परिसर को कुछ ही महीनों में राज्य को समर्पित कर दिया जाएगा। मान ने इस अवसर पर शहीद भगत सिंह संग्रहालय में 100 फुट ऊंचा तिरंगा भी ‍फहराया। उन्होंने कहा कि 51.70 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा यह विरासत परिसर शहीद भगत सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि है और यह भावी पीढ़ियों को निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिसर में विशेष विषय के आधार पर भव्य प्रवेश द्वार, संग्रहालय को भगत सिंह के पैतृक घर से जोड़ने वाली 350 मीटर लंबी विरासत सड़क, स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाती मूर्तियां और 2डी/3डी दीवार कला (वॉल आर्ट) तथा 700 सीट वाला एक सभागार होगा।

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। यहां भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी। साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। पहले 10 ओवर में 1 विकेट पर 87 रन बने थे। इसके बाद मैच पलटा। पाकिस्तान 33 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। इसके चलते भारत को पाकिस्तान ने 147 रन का लक्ष्य दिया है।IND vs PAK Updates

पीएम मोदी ने की मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 126वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “अमर शहीद भगत सिंह, हर भारतवासी, विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणापुंज है। निर्भीकता उनके स्वभाव में कूट-कूट कर भरी थी। देश के लिए फांसी के फंदे पर झूलने से पहले भगत सिंह जी ने अंग्रेजों को एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि आप मुझे और मेरे साथियों से युद्धबंदी जैसा व्यवहार करें। इसलिए हमारी जान फांसी से नहीं, सीधा गोली मार कर ली जाए। यह उनके अदम्य साहस का प्रमाण है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज लता मंगेशकर की जयंती है। भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। उनके गीतों में वो सब कुछ है जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है। लता दीदी जिन महान विभूतियों से प्रेरित थीं उनमें वीर सावरकर भी एक हैं, जिन्हें वो तात्या कहती थीं। उन्होंने वीर सावरकर जी के कई गीतों को भी अपने सुरों में पिरोया।”

तमिलनाडु के सीएम ने पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को टीवीके प्रमुख विजय की रैली में मारे गए पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “रात भर मारे गए लोगों के परिवारों के आंसू और उनके करुण क्रंदन से उपजा दर्द मेरे दिल से नहीं उतरा है।” टीवीके प्रमुख विजय की शनिवार को एक रैली में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा होने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। कुछ बच्चों सहित कई अन्य लोग बेहोश भी हो गए हैं।

विजय के देरी से पहुंचने से भीड़ बढ़ी: तमिलनाडु के डीजीपी जी वेंकटरमन ने सुबह की एक ब्रीफिंग में कहा कि करूर में अभिनेता विजय की सार्वजनिक रैली में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। उन्होंने मीडिया से कहा कि एक्टर के कार्यक्रम स्थल पर देरी से पहुंचने के कारण भीड़ बढ़ गई और तपती धूप में इंतजार के दौरान उनके पास खाना और पानी नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि विजय की टीवीके पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के बाद भीड़ बढ़ गई थी कि वह दोपहर तक बैठक स्थल पर पहुंचेंगे।“

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

11:57 (IST) 29 Sep 2025

भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव पहुंचे

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर उनके पुश्तैनी गांंव खटकड़ कलां पहुँचकर श्रद्धा के फूल अर्पित किए। शहीद भगत सिंह को नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलते रहने का संकल्प लिया। साथ ही ‘शहीद भगत सिंह विरासती कॉम्प्लेक्स’ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। शहीद हमारे देश की धरोहर हैं, उनकी विरासत को सँभालना हमारा फ़र्ज़ है। हमारी क़ौम के ये वीर हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगे।

23:00 (IST) 28 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE दादर स्टेशन पर बम की धमकी

शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को दादर रेलवे स्टेशन पर बम होने की धमकी मिली थी। पुलिस ने जीआरपी और बम निरोधक दस्ते के साथ स्टेशन और आसपास के इलाकों की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामला दर्ज कर लिया गया है।

22:55 (IST) 28 Sep 2025

Ind vs Pak LIVE:8 ओवर के बाद भारत का स्कोर

भारत ने 8 ओवर में तीन विकेट खोकर 49 रन बनाए हैं।

तिलक वर्मा – 20 (20)

संजू सैमसन – 11 (7)

22:04 (IST) 28 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारत की बेहतरीन गेंदबाजी

पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 रन बनाए। फखर जमान ने 46 रन बनाए। सैम अयूब ने 14 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 0, सलमान आगा ने 8, हुसैन तलत 1 और मोहम्मद नवाज 6 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ खाता नहीं खोल पाए। हारिस रऊफ 6 रन बनाकर आउट। अबरार अहमद 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

18:46 (IST) 28 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मुंबई में भारी बारिश के चलते बीएमसी अलर्ट

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके चलते ही BMC की सभी टीमों को एक्टिव कर दिया गया है। भारी बारिश से शहर और उपनगरों के कुछ निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका को ध्यान में रखते हुए वर्षा जल निकासी विभाग ने पंपों को 24 घंटे चालू रखा है ताकि पानी का तुरंत निकास किया जा सके।

15:58 (IST) 28 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: संघ पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे पीएम मोदी

संघ शताब्दी वर्ष शुरु होने से पहले 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस पर सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। दिल्ली के आंबेडकर भवन में संघ पर सिक्का और डाक टिकट जारी होगा। डाक टिकट और सिक्का जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मौजूद रहेंगे। 2 अक्टूबर को दशहरा के दिन से नागपुर में संघ शताब्दी वर्ष समारोह शुरू होगा।

15:05 (IST) 28 Sep 2025

यह कलाकारों की धरती है- रवि किशन

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, “50% फ़िल्में यहीं शूट होती हैं। मैंने मुख्यमंत्री से यहां फिल्म स्टूडियो बनाने की बात भी की थी। यह कलाकारों की धरती है। यहां कई बेहतरीन कलाकार हैं।”

15:01 (IST) 28 Sep 2025

पाकिस्तान को फिर से हार का सामना करना पड़ेगा- मनोहर लाल खट्टर

आज एशिया कप फ़ाइनल पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हमने पाकिस्तान को सिर्फ खेलों में ही नहीं, कई बार हराया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान को फिर से हार का सामना करना पड़ेगा।”

14:59 (IST) 28 Sep 2025

हम सभी जानते हैं कि नतीजा क्या होगा- तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार की जनता मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रही है कि अगर उनके पास पर्याप्त राजस्व नहीं है, तो वे अपने किए वादे कैसे पूरे करेंगे – वे राजस्व कैसे पैदा करेंगे?” एशिया कप फाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान के बारे में उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि नतीजा क्या होगा।”

14:57 (IST) 28 Sep 2025

यह एक बहुत ही दुखद घटना थी- AIADMK नेता सेल्लूर राजू

करूर भगदड़ पर AIADMK नेता सेल्लूर राजू ने कहा, “TVK को संकरी सड़क पर प्रचार करने से बचना चाहिए था; यह एक बहुत ही दुखद घटना थी।”

14:53 (IST) 28 Sep 2025

कांग्रेस विधायक नितिन राउत ने आरएसएस के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया

कांग्रेस विधायक नितिन राउत ने विजयादशमी और संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरएसएस के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा, “संघ ने निमंत्रण भेजकर अपना काम किया। मैं बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा का सम्मान करता हूं। मैं ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकता क्योंकि यह उनके प्रति अनादर होगा।”

14:44 (IST) 28 Sep 2025

धर्म की अवधारणा ही है जिसने देश को एकजुट रखा है- सीपी राधाकृष्णन

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने रविवार को कहा कि यह “धर्म” की अवधारणा ही है जिसने देश को एकजुट रखा है, भले ही इसके लोग “अलग-अलग भाषाएं” बोलते हों।

14:21 (IST) 28 Sep 2025

भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हुई

तमिलनाडु में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हुई, 67 का इलाज चल रहा है: स्वास्थ्य सचिव स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को बताया कि सरकारी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत के बाद भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।

14:12 (IST) 28 Sep 2025

गैर-मुसलमानों को मक्का जाने की अनुमति नहीं है- वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार

कुछ जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को गरबा में शामिल होने से रोके जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार कहते हैं, “मुझे बताया गया है कि गैर-मुसलमानों को मक्का जाने की अनुमति नहीं है। मैं इससे सहमत हूँ – मक्का कोई पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि इस्लाम में आस्था रखने वालों के लिए एक धार्मिक स्थल है। इसी तरह, गरबा भी एक धार्मिक उत्सव है जहाँ देवी माँ की पूजा की जाती है और जिनकी उनमें आस्था है, उन्हें इसमें भाग लेना चाहिए; जो नहीं रखते, उनके लिए मैं लगाए गए प्रतिबंधों का समर्थन करता हूँ। हालाँकि, अगर कोई ज़बरदस्ती घुसने की कोशिश करता है, तो कार्रवाई ज़रूर होनी चाहिए।”

14:06 (IST) 28 Sep 2025

‘गजवा-ए-हिंद’ हिन्दुस्तान की धरती पर नहीं होगा- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि ‘गजवा-ए-हिंद’ हिन्दुस्तान की धरती पर नहीं होगा, अगर किसी को जहन्नुम में जाना हो तो ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर अराजकता पैदा करने का कुत्सित प्रयास करे। देर-सबेर ‘छांगुर’ जैसे हाल तो उनके भी होने ही हैं।

13:54 (IST) 28 Sep 2025

सरकार को मैच के बजाय बाढ़ प्रभावित इलाकों पर ध्यान देना चाहिए- संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार को क्रिकेट मैच आयोजित करने के बजाय बाढ़ प्रभावित इलाकों पर ध्यान देना चाहिए।”

13:43 (IST) 28 Sep 2025

अपातानी समुदाय ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गर्मजोशी से स्वागत किया

अपातानी समुदाय ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गर्मजोशी से और अनोखे अंदाज में स्वागत किया और गाया, “दिल्ली से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो।”

13:40 (IST) 28 Sep 2025

रिश्तेदार अपने प्रियजनों की मौत पर शोक मनाते हुए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे

कल हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के रिश्तेदार अपने प्रियजनों की मौत पर शोक मनाते हुए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। कल टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई।

13:29 (IST) 28 Sep 2025

पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा चैतन्यानंद

दिल्ली पुलिस की एक टीम वसंत कुंज थाने से पार्थ सारथी उर्फ ​​चैत्यानंद सरस्वती को लेकर रवाना हुई। उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा जहां पुलिस उसकी न्यायिक हिरासत की माँग करेगी। उसे कल देर रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया था।

13:28 (IST) 28 Sep 2025

आज मेहरम नगर के निवासियों ने महापंचायत बुलाई है- सौरभ भारद्वाज

AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज कहते हैं, “आज मेहरम नगर के निवासियों ने महापंचायत बुलाई है और उन्होंने ये इसलिए बुलाया है कि मेहरम नगर के लोग, जो इतने सालों से यहाँ रह रहे हैं, उन्हें पूरा गाँव खाली करने का नोटिस दिया गया है। लोग यहाँ अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। कोई ऐसे कैसे खाली कर सकता है? दिल्ली का पूरा गाँव उनके साथ खड़ा है। इन लोगों को बेदखल नहीं किया जाना चाहिए।”

13:19 (IST) 28 Sep 2025

हमारे देश में भीड़ प्रबंधन में कुछ गड़बड़ है- शशि थरूर

करूर भगदड़ पर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह एक बहुत ही दुखद और दर्दनाक स्थिति है। हमारे देश में भीड़ प्रबंधन में कुछ गड़बड़ है। हर साल, ऐसा लगता है कि कोई न कोई हादसा हो ही जाता है। हमें बेंगलुरु की याद आती है। जब हम इन भगदड़ों में बच्चों के मारे जाने की खबर सुनते हैं, तो यह बहुत ही दुखद होता है। मेरे लिए, यह तर्क है कि हम आम लोगों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक व्यवस्थित नीति के रूप में क्या कर सकते हैं। लोग किसी राजनेता को सुनने के लिए, जो संयोग से एक फिल्म स्टार भी है, या क्रिकेटरों को देखने के लिए, जो हमारे लिए भी स्टार हैं, जाते हैं। मूल बात यह होनी चाहिए कि कुछ नियम, मानक और प्रोटोकॉल होने चाहिए। साथ ही, मैं केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों से आग्रह करता हूँ कि वे किसी भी परिस्थिति में सभी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बहुत सख्त प्रक्रियाओं पर सहमत हों ताकि हमें इन भयानक भगदड़ों में अपनों के खोने का दुःख और पीड़ा बेवजह न झेलनी पड़े।”

13:03 (IST) 28 Sep 2025

मुख्यमंत्री का विजन क्या है, हम जानने के लिए उत्सुक हैं- तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “मैं पिछले 20 सालों से सत्ता में काबिज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुछ सवाल पूछना चाहता हूं, जिनका जवाब जनता भी चाहती है। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री खुद जवाब देंगे और किसी और को बयान नहीं देने देंगे। मैंने कई बार कहा है कि यह सरकार ‘धोखा’ देती है, क्योंकि इनके पास कोई विजन नहीं है। बिहार का पूरा बजट 3.17 लाख करोड़ रुपये का है। सरकार के पास कुल 3.95 लाख करोड़ रुपये हैं, जिनमें से 2 लाख करोड़ रुपये प्रतिबद्ध व्यय के लिए हैं। यानी लंबित योजनाओं सहित 1.95 लाख करोड़ रुपये बचते हैं। मेरा सवाल है – राजस्व सृजन के लिए इस सरकार के पास क्या विचार हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल मई से सितंबर तक रैलियों में 1.15 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान 50,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की थी। दोनों ने मिलकर अब तक लगभग 7.08 लाख करोड़ रुपये के वादे किए हैं। मुख्यमंत्री का विजन क्या है? हम जानने के लिए उत्सुक हैं।”

12:52 (IST) 28 Sep 2025

चार लोग पहले ही मर चुके हैं- तारिक हमीद कर्रा

जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने लद्दाख की स्थिति पर कहा, “आप जानते हैं कि चार लोग पहले ही मर चुके हैं और लगभग 90 घायल हुए हैं। लद्दाख के बारे में, वही लोग जो अनुच्छेद 370 को हटाने के दौरान शामिल थे, अब भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, और पहले भाजपा ने उन्हीं का इस्तेमाल किया था।”

12:42 (IST) 28 Sep 2025

मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने क्या कहा

मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “हालांकि इस योजना का नाम मुख्यमंत्री के नाम पर है, लेकिन इसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने की थी। उन्हें मौका ही नहीं दिया गया। ऐसा क्यों हुआ? डर और हताशा के कारण। क्योंकि तेजस्वी जी ने लगभग एक साल पहले कहा था कि यह हमारी निरंतर योजना होगी, ‘माई बहनी योजना’ हमारे पास एक खाका था। इसका उपयोग करके हम बहनी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन या बिजली राहत बिल पर चर्चा कर सकते थे। लेकिन यहाँ कोई खाका नहीं है। चुनाव खत्म होते ही यह कहानी भी खत्म हो जाएगी।”

12:29 (IST) 28 Sep 2025

ऐसी घटनाएं देश में कहीं भी नहीं होनी चाहिए- उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने करूर भगदड़ पर कहा, “यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसमें कई लोगों की जान चली गई। मुझे इससे गहरा दुख हुआ है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बड़ी भीड़ में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। ऐसी घटनाएं देश में कहीं भी नहीं होनी चाहिए।”

12:27 (IST) 28 Sep 2025

पीएमओ ने दो-दो लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।

11:56 (IST) 28 Sep 2025

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर क्या बोलीं सीएम रेखा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड पर कहा, “मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साझा की गई कई बातें हमेशा प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक होती हैं।”

11:40 (IST) 28 Sep 2025

जुबीन गर्ग के असामयिक निधन पर लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं- पीएम मोदी

मन की बात के 126वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जुबीन गर्ग के असामयिक निधन पर लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं। जुबीन गर्ग एक प्रसिद्ध गायक थे जिन्होंने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई। उनका असमिया संस्कृति से गहरा जुड़ाव था। जुबीन गर्ग हमेशा हमारी यादों में रहेंगे और उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा।”

11:36 (IST) 28 Sep 2025

एक्टर विजय ने की मुआवजे की घोषणा

टीवीके के मुख्य अभिनेता विजय ने ट्वीट किया, “कल करूर में जो हुआ, उसके बारे में सोचकर, मेरा दिल और दिमाग़ गहरे भारीपन से भर गया है। अपनों को खोने के अपार दुःख के बीच, मेरे पास उस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं जो मेरा दिल सह रहा है। मेरी आँखें और दिमाग़ दुःख से घिरे हुए हैं। आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं, मेरे जेहन में बार-बार घूम रहे हैं। जितना ज़्यादा मैं अपने उन प्रियजनों के बारे में सोचता हूँ जो स्नेह और देखभाल दिखाते हैं, उतना ही मेरा दिल अपनी जगह से और दूर हो जाता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारे सभी प्रियजन जो घायल हैं और इलाज करा रहे हैं, वे शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौट आएं। मैं आपको यह भी आश्वासन देता हूं कि हमारा तमिलगा वेट्री कज़गम इलाज करा रहे हमारे प्रियजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। ईश्वर की कृपा से, आइए हम इन सब से उबरने का प्रयास करें।”

11:24 (IST) 28 Sep 2025

पीएम मोदी ने दो बहादुर अधिकारियों का परिचय कराया

मन की बात के 126वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारतीय नौसेना के दो बहादुर अधिकारियों ने नाविका सागर परिक्रमा के दौरान साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है। मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं को इन दो बहादुर अधिकारियों से परिचित कराना चाहता हूं। एक लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना हैं और दूसरी लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा हैं।”