आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ले ली है। प्रियंका वायनाड में हुए लोकसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करके लोकसभा पहुंची हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन प्रचंड जीत के बाद आज जेएमएम नेता हेमंत सोरेन एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण शाम 4 बजे होगा। इस मौके पर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन अपनी ताकत दिखा सकता है। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।
इसके अलावा महाराष्ट्र में सीएम को लेकर जारी सस्पेंस से आज बीजेपी पर्दा उठा सकती है। एकनाथ शिंदे ने पहले ही यह ऐलान कर दिया है कि बीजेपी जिसे भी सीएम बनाएगी, उसे शिवसेना खुशी से समर्थन देगी। ऐसे में सीएम की दौड़ में सबसे आगे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस माने जा रहे हैं। हालांकि, बीजेपी आखिरी मौके पर चौंका भी सकती है। आज बीजेपी अलाकमान यानी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृहमंत्री अमित शाह इसको लेकर अहम बैठक कर सकते हैं। इसके अलावा आज संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। पिछले तीनों ही दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं, ऐसे में आज संसद पर भी सभी की नजर रहने वाली है।
देश विदेश की अन्य सभी खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
एनसीपी-एससीपी नेता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि चुनावों के दौरान, भाजपा ने कहा था कि हम महायुति के चेहरे के रूप में एकनाथ शिंदे के साथ ये चुनाव लड़ रहे हैं। अब जब समय आ गया है, जब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है और अब उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने का समय आ गया है, तो बीजेपी बिहार मॉडल के न होने की बात कर रही है, कुछ और नहीं होने की बात कर रही है… इसका मतलब है कि उन्होंने एकनाथ शिंदे का इस्तेमाल किया।
शरद पवार की पार्टी के नेता ने कहा कि क्या वे यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री बनने के लिए सक्षम नहीं हैं, या वे यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हमने वह कर दिया जो हमें करना था, हमने उनका इस्तेमाल किया है और अब हम अपने आदमी को मुख्यमंत्री के रूप में चाहते हैं? उन्हें लोगों के जनादेश का सम्मान करना चाहिए और ऐसे मुख्यमंत्री की घोषणा करनी चाहिए जो महाराष्ट्र को समृद्धि की ओर ले जाए।
वक्फ बोर्ड के नियमों के संशोधन को लेकर बनी जेपीसी यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की आज आज दोपहर 3 बजे अहम बैठक होगी। इसमें अल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे। समिति के सदस्य बिल पर संशोधन दे सकते हैं।
जम्मू में टेटर मॉड्यूल के खिलाफ आज एक एक बड़ा एक्शन हुआ है और पुलिस ने 56 जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान लश्कर और जैश से जुड़े कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की। पुंध में 12 और राजौरी में 9 जगहों पर रेड पड़ी है।
वक्फ बोर्ड के नियमों के संशोधन को लेकर बनी जेपीसी यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की आज आज दोपहर 3 बजे अहम बैठक होगी। इसमेंअल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे। समिति के सदस्य बिल पर संधोधन दे सकते हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एटोनियो गुटेरेस ने इजरायल और लेबनान के बीच हुई सीजफायर को लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के लोग जो हिंसा और पीड़ा महसूस कर रहे हैं, उसको समाप्त कर सकता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज स प्रयागराज के दौरे पर होंगे। सीएम यहां महाकुंभ मेले के लिए चल रहे कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैंय़ इसके साथ ही वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।
