प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर है। वे यहां 25-26 जुलाई को रहेंगे। पीएम मोदी इस दौरान मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे। वे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव गए हैं। इससे पहले वे ब्रिटेन की यात्रा पर थे, जहां उन्होंने भारत ब्रिटेन के बीच अहम ट्रेड डील साइन की है, जिसे दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में बेहद अहम माना जा रहा है। इसके अलावा आज के दिन पीएम मोदी लगातार प्रधानमंत्री पद पर रहने के पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वे लगातार 4,078 प्रधानमंत्री पद पर रहे हैं, जबकि इंदिरा गांधी लगातार 4077 दिन तक प्रधानमंत्री रही थीं।
वहीं करगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना का आज से दो दिवसीय समारोह शुरू होगा। इसमें जांबाज अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री समेत 3 केंद्रीय मंत्री आज 26वें करगिल विजय दिवस के मौके पर करगिल युद्ध स्मारक जाएंगे और वीर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। देश विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बिहार विधानसभा में आज हुए हंगामे के बाद, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज विधानसभा में मेरे भाषण के दौरान, उनके मंत्री, डिप्टी सीएम, विधायक बीच-बीच में बयान देते रहे। आज, यह साबित हो गया कि एक डिप्टी बदजुबान है और दूसरा बड़बोला है। जब मेरे माता-पिता को गाली दी गई, तब भी मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कल, एक डिप्टी सीएम हमें गालियाँ दे रहा था। आज, उनके नेता भी यही कर रहे हैं। भाजपा में सच्चाई का सामना करने का साहस नहीं है। पहली बार देखा जा रहा है कि सत्ता पक्ष हंगामा कर रहा है। विपक्ष को सवाल पूछने चाहिए।”
तेजस्वी ने कहा कि वह महागठबंधन के सभी दलों से बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर लोकतंत्र में लोग वोट ही नहीं करेंगे तो चुनावों का क्या मतलब रह जाएगा? हमारे पास चुनावों का बहिष्कार करने का विकल्प मौजूद है। मुख्य दांव चुनाव आयोग 1 अगस्त के बाद खेलेगा जब जांच पूरी हो जाएगी।’ उन्होंने दावा किया कि राज्य को नई दिल्ली से रिमोट कंट्रोल किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वोटर लिस्ट रिवीजन का आदेश दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा का एक प्रमुख परिणाम ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते का औपचारिक रूप होना है।
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत का कहना है, “चुनाव आयोग सरकार के एक उपकरण के रूप में काम कर रहा है। कोई भी संशोधन के खिलाफ नहीं है, हम गहन समीक्षा का स्वागत करते हैं लेकिन यह पहले शुरू हो जाना चाहिए था, कम से कम चुनाव से एक साल पहले। अब, जब चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, ऐसा करना चिंता पैदा करता है।”
बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “जब सब कुछ तय हो चुका है। तो वे खुलेआम बेईमानी कर रहे हैं। लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। हम चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर सकते हैं। हम इस पर महागठबंधन के सभी दलों से बात करेंगे। जब लोकतंत्र में लोग वोट ही नहीं देंगे, तो चुनाव का क्या मतलब? हम चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं, विकल्प खुले हैं।”
चुनाव आयोग ने कहा, ‘भारत निर्वाचन आयोग ने बताया है कि पृष्ठ 3 पर एसआईआर आदेश के पैरा 7(5) के अनुसार किसी भी मतदाता या किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को 1 अगस्त से 1 सितंबर तक एक महीने का समय मिलेगा ताकि वे किसी भी पात्र मतदाता का नाम शामिल करवा सकें, यदि उसका नाम बीएलओ/बीएलए द्वारा छोड़ दिया गया हो या यदि बीएलओ/बीएलए द्वारा गलत तरीके से नाम शामिल किया गया हो तो किसी भी मतदाता का नाम शामिल करवाने से छूट जाए।’
बंगाली भाषा पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी पर भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “वह हर चीज़ में विवाद पैदा करना चाहती है। कुछ नहीं होने वाला। बांग्ला भाषा जैसी है वैसी ही रहेगी। ममता बनर्जी का इस पर एकाधिकार नहीं है। हम कड़ी टक्कर देंगे।”
2006 के मुंबई ट्रेन बम विस्फोटों के संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सभी 12 लोगों को बरी किए जाने पर, शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “2006 के मुंबई 7/11 ट्रेन विस्फोट में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा 12 आरोपियों को बरी किए जाने का फैसला चौंकाने वाला है। मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री और सरकार ने फैसले का विरोध किया है, और महाराष्ट्र सरकार इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी… हमें उम्मीद है कि अदालत पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए आगे की जांच करेगी। वे समाज के लिए खतरा हैं, और इस मुद्दे को गंभीरता से और पूरी एकजुटता के साथ संबोधित किया जाना चाहिए। अपराधियों को बख्शा नहीं जा सकता।”
स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकियों पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, “श्री हरमंदिर साहिब को लगातार धमकी भरे ईमेल भेजे जा रहे हैं। हमने इसके लिए संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पंजाब सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही विफल रही हैं। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर हम स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे। तब तक हम बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।”
राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “अब उन्हें लग रहा है कि वे चुनाव हार जाएंगे। जब तक फर्जी वोटर नहीं होंगे, वे चुनाव कैसे जीतेंगे? जब धोखाधड़ी पकड़ी गई, तो कह रहे हैं कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।”
लोकसभा नेता राहुल गांधी कहते हैं, “यह बहुत गंभीर मामला है। चुनाव आयोग भारत के चुनाव आयोग की तरह काम नहीं कर रहा है। आज उन्होंने कुछ बयान दिया है। यह पूरी तरह से बकवास है। सच तो यह है कि चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है। अब हमारे पास कर्नाटक की एक सीट पर चुनाव आयोग द्वारा धोखाधड़ी की अनुमति देने के ठोस, 100 प्रतिशत सबूत हैं। हमने सिर्फ़ एक निर्वाचन क्षेत्र का जायज़ा लिया और हमें यह पता चला। मुझे पूरा यकीन है कि हर निर्वाचन क्षेत्र में यही नाटक चल रहा है। हज़ारों-हज़ार नए मतदाता – उनकी उम्र कितनी है? 50, 45, 60, 65 और यह एक बात है।
आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “हम संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि हम पिछले तीन दिनों से संसद के अंदर बोलने में असमर्थ हैं। सरकार सभी राज्यों में स्कूल बंद करके शिक्षा का अधिकार छीन रही है। वे गरीब बच्चों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं चुनाव आयोग को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे तो आप गलत हैं। हम आपके पीछे पड़ जाएंगे।’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बातचीत करते हुए।
बिहार AIMIM अध्यक्ष अख्तरुल ईमान कहते हैं, “बिहार में लगभग 2.5 करोड़ आबादी की मातृभाषा उर्दू है। बिहार के हाई स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती की गई है, लेकिन अब नए बोर्ड ने उर्दू शिक्षकों का पद समाप्त कर दिया है। नीतीश कुमार सरकार द्वारा 2.5 करोड़ आबादी को उर्दू भाषा से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है।” SIR मुद्दे पर, वे कहते हैं, “जिन गरीबों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, जिन दलितों के पास अन्य प्रमाण पत्र नहीं हैं, उन्हें बताया जाएगा कि वे वोट देने के योग्य नहीं हैं। यह सुनिश्चित करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि एक नागरिक राज्य का हो। नीतीश कुमार निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं और विषय से बाहर बात करते हैं। वह भाजपा की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं…”
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “संसद कानून बनाती है। इसलिए, लोकतंत्र में चुनाव आयोग संसद से बड़ा कोई प्राधिकार नहीं है। चुनाव आयोग के बारे में बात करना संसद की ज़िम्मेदारी और कर्तव्य है।”
रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 लोगों को ले जा रहे एक एएन-24 यात्री विमान से हवाई यातायात नियंत्रकों का संपर्क टूट गया है और तलाशी अभियान जारी है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस से रामायण पाठ करने के लिए कहना धार्मिक अधिकार का उल्लंघन है, “जो लोग उस धर्म का पालन करते हैं वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन किसी सिख या मुसलमान से ऐसा करने के लिए कहना संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है।”
लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “वे (विपक्ष) लोगों को गुमराह कर रहे हैं और भय फैला रहे हैं। यह पूरी तरह से गलत है… यह मतदाता सूची का एक विशेष गहन पुनरीक्षण है। उन्हें कम से कम चर्चा तो होने देनी चाहिए। वे बिहार विधानसभा में भी यही (व्यवधान) कर रहे हैं।”
बिहार SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, “यह सब केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए किया जा रहा है।”
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, “विपक्ष की कुछ ज़िम्मेदारियां होती हैं। देश संसद में उनका व्यवहार देख रहा है। वे सदन में अनावश्यक हंगामा करके लोकतंत्र और संविधान का गला घोंटते हैं। वे रोज़ वेल में आ जाते हैं। मंत्री रोज़ पूरी तैयारी से आते हैं, लेकिन किसी को मुद्दों पर बोलने नहीं देते।”
बिहार SIR मुद्दे पर, RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “अगर हमारे चुनाव आयोग का व्यवहार बांग्लादेश चुनाव आयोग जैसा है, तो पार्टियों और नागरिकों के पास कोई विकल्प नहीं बचेगा। अगर वे एक भी विदेशी मतदाता का नाम बता सकते हैं, और अगर यह सरकार ऐसे इरादों से बिहारियों को बेदखल करने की योजना बना रही है, तो वे आग से खेल रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंदन पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने स्वागत किया।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी बिहार के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए संसद पहुंचीं।
झामुमो सांसद महुआ माजी बिहार में SIR के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर, बिहार के बहुत से लोग महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड और अन्य राज्यों में रहते हैं। चुनाव आयोग ने इन लोगों को बुलाया था या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में कोई खबर नहीं थी। बात सिर्फ़ बिहार की नहीं है। जहां भी विपक्ष मज़बूत होता है, वहाँ भी ऐसी विसंगतियां हो सकती हैं।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि विपक्षी नेता जब भी बोलना चाहते हैं, उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। हम चर्चा की मांग करते रहे हैं; उन्हें सहमत होना चाहिए। पिछले सत्र में, मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि व्यवधान सत्ता पक्ष से शुरू हो रहा था। वे एक विषय चुनते थे ताकि हम उस पर प्रतिक्रिया दें, और फिर हंगामा होता था, और फिर सदन स्थगित हो जाता था। यह उनके लिए बिल्कुल ठीक है।
मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मराठी न बोलने पर एक व्यक्ति को कथित तौर पर थप्पड़ मारने पर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा, “मराठी भाषा के नाम पर, क्या आप हमारे हिंदू भाइयों पर हमला करेंगे? इसके पीछे क्या कारण है? हर चुनाव में उन्हें नकार दिया गया है। राज्य में हर भाषा का सम्मान किया जाता है। लोग याद रखेंगे कि हिंदुत्व की बात करने वाली पार्टी ही हिंदुओं को निशाना बना रही है।”
SIR पर, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जिस तरह से SIR का संचालन किया गया है, उसने बिहार के मतदाताओं को आश्वस्त करने के बजाय कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बार-बार ऐसे दस्तावेज़ मांगे जा रहे हैं जिन्हें हासिल करना मुश्किल है और कई परिवारों के पास ये दस्तावेज़ नहीं हैं। यहाँ तक कि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने भी नागरिकता के प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकने वाले और दस्तावेज़ जोड़ने को कहा है, जिसे चुनाव आयोग ने फिर से नकार दिया है। पूरी प्रक्रिया के लिए दी गई समय-सीमा और जिन मतदाताओं के नाम सूची से बाहर होने की संभावना है, उन पर सवाल उठते हैं। हमें वाकई यह जानने की ज़रूरत है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन सभी मतदाताओं के साथ क्या हुआ। क्या उनका दुरुपयोग किया गया?। तेजस्वी यादव द्वारा उठाए जा रहे सवाल बिल्कुल जायज़ हैं और हम भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा की जा रही इस पूरी प्रक्रिया के विरोध का पूरा समर्थन करते हैं।”
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि धनखड़ के इस्तीफे की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी। वे समाज के कमजोर वर्गों की मदद नहीं कर रहे हैं। वे समायोजन में विश्वास करते हैं। जब भी बिहार में चुनाव होते हैं, इस्तीफों का दौर शुरू हो जाता है… ये लोग प्रतिभा के आधार पर व्यक्तियों को उच्च पद नहीं देते बल्कि समायोजन की नीति अपनाते हैं।”
अखिलेश यादव के संसद मार्ग मस्जिद दौरे पर भारतीय सूफी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा, “मस्जिद इबादत की जगह है, दुनियावी कामों के लिए नहीं। इमाम को मेहमानों को कहीं और ले जाना चाहिए। कई लोग वहां ले जाने पर चुपचाप चले जाते हैं। हालांकि, इमाम ने मस्जिद को राजनीतिक अखाड़े में बदल दिया है। मुझे इस पर अफसोस है और मैं मुसलमानों को मस्जिदों को सुरक्षित और राजनीति से मुक्त रखने की सलाह देता हूं। किसी भी नेता को मस्जिद को राजनीतिक अखाड़े में नहीं बदलना चाहिए।”
