आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है। आज सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के कालीबोर के लिए रवाना होंगे। यहां वे 6 हजार 957 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा एक खबर आंध्र प्रदेश से है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मंत्रियों और अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ स्विट्जरलैंड के दावोस के लिए आज रवाना होंगे। यहां वो विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में हिस्सा लेंगे। 19 जनवरी से 4 दिन तक डब्ल्यूईएफ में वो कई उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।
वहीं आज प्रयागराज माघ मेले का तीसरा सबसे बड़ा स्नान (मौनी अमावस्या) का होगा। मेला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इसमें 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसके अलाव आज ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नागपुर दौरे पर रहेंगे। वो दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेंगे और नागपुर एयरपोर्ट से डिफेंस की सोलार फैक्ट्री जाएंगे।
देश-विदेश की अहम खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग के साथ...
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: AIMIM पार्षद का बड़ा दावा
बीएमसी चुनाव परिणामों पर एआईएमआईएम की विजयी उम्मीदवार मेहज़बीन खान ने कहा कि जनता ने मेरा समर्थन किया है और मुझे अपनी राय व्य क्त करने लायक समझा है, जैसा कि वारिस पठान कहते हैं, आज हम पार्षद हैं, कल हम महापौर भी बन सकते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। इसका असर ट्रेन और फ्लाइट पर पड़ रहा है। इसी को देखते हुए इंडिगो ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि उड़ानों में देरी हो सकती है। इसके अलावा यात्रियों को अपडेट्स के लिए अलर्ट रहने को भी कहा गया है।
प्रयागराज में माघ मेले में सुबह 8 बजे तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी लगाई है। सुबह 7 बजे तक 75 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी देंगे असम को सौगात
पीएम मोदी आज नगांव के कालीबोर में 6,950 करोड़ रुपये के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे। वे दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे पूर्वोत्तर–उत्तर भारत कनेक्टिविटी मजबूत होगी, और यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरे की स्थिति रही। इससे उड़ानों के समय पर असर पड़ सकता है। उड़ानों में देरी या बदलाव संभव है। कम विजिबिलटी के कारण फ्लाइट लेट, डायवर्ट या कैंसिल हो सकती हैं और इसका असर पूरे नेटवर्क पर पड़ सकता है। इसको लेकर एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए एयरलाइन ने पहले से कुछ जरूरी कदम उठाए हैं।

