19 December Highlights: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान के एक हिस्से को लेकर आपत्ति जताने वाली कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल आज एक बार फिर संसद में इस मुद्दे पर आक्रामक रहे। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पहले आज कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की और इसके बाद नीले कपड़े पहनकर संसद में मार्च किया। बीजेपी सांसदों ने भी संसद में विरोध किया। संसद में जाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गिरकर जख्मी हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
BJP-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप
इस मामले में सांसदों का आरोप हैं कि उन्हें नेता विपक्ष राहुल गांधी ने धक्का दिया था। दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के तीन सांसदों ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बदसलूकी की और उन्हें धक्का दिया, जिसके चलते खड़गे के पैर में चोट आई है। हंगामा और आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज का संसद का कामकाज ठप हो गया और 20 नवंबर के लिए संसद स्थगित कर दी गई।
देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
संसद में आंबेडकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आज टकराव हो सकता है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने ही संसद में मीटिंग की, जिसके बाद आक्रामक रुख अपनाने पर प्लानिंग की गई है।
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्यसभा के तहत नोटिस दिया है। कांग्रेस नेता ने आंबेडकर के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। नियम 267 के तहत राज्यसभा में नोटिस दिया गया है।
बीजेपी ने अपने सभी सांसदों की अर्जेंट बैठक बुलाई। आज सुबह 10 बजे नए संसद भवन के संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू के दफ्तर में पहुंचने को कहा गया है। संसद में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए BJP के सभी सांसदों को बुलाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर 21-22 दिसंबर 2024 को कुवैत का दौरा करेंगे। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री कुवैत में भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे।
अंबेडकर के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सच्चाई छिपाने के लिए कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. कांग्रेस की सोच गरीब और संविधान विरोधी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सोच ST-SC और पिछड़ा विरोधी है। अमित शाह ने तथ्यों के साथ संसद में अपनी बात रखी. राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने बाबासाहेब का सम्मान किया। कांग्रेस ने दशकों तक अंबेडकर का अपमान किया।
दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद को राहत मिली है। उन्हें कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है। फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के पीछे बड़ी साजिश के आरोपों से जुड़े मामले में आरोपी उमर खालिद को कड़कड़डूमा कोर्ट ने 7 दिन की अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने उमर खालिद को 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दी है।
गुवाहाटी में राजभवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हो रहा है। इसके अलावाअंबेडकर, मणिपुर, अडानी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। चंडीगढ़ में कांग्रेस नेताओं ने बीआर अंबेडकर, मणिपुर, अडानी और जम्मू-कश्मीर राज्य की बहाली के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण सहित कई मुद्दों के खिलाफ राजभवन तक विरोध मार्च निकाला। हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मणिपुर और अडानी मुद्दों पर राजभवन तक ‘चलो राजभवन’ रैली का नेतृत्व किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब की विरासत को मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब का अपमान किया। कांग्रेस पार्टी ने दो बार बाबासाहेब को चुनाव में हराया। पंडित नेहरू ने बाबासाहेब के खिलाफ प्रचार किया। पीएम मोदी ने कहा कि बाबासाहेब के लिए हमारा सम्मान श्रद्धा सर्वोपरि है। अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। सच्चाई उजागर होने पर कांग्रेस नाटक कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हम जो कुछ भी हैं बाबासाहेब की वजह से हैं।
संसद में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को कांग्रेस और समूचा विपक्षी आपत्तिजनक बता रहा है। इस बीच ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की है कि अमित शाह केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दें।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कल रात से कांग्रेस पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का एक छोटा सा हिस्सा निकाल रही है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। अपने पूरे भाषण के दौरान अमित शाह ने बाबासाहेब आंबेडकर की तारीफ की। उन्होंने सदन को यह भी बताया कि कैसे हमारी सरकार और BJP, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, न केवल बाबासाहेब आंबेडकर की विरासत को बल्कि उनके आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए भी समर्पित है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहूंगा कि वह बीआर अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग करना बंद करे… कांग्रेस को बीआर आंबेडकर का नाम लेने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
शरद पवार ने महाराष्ट्र के कुछ किसानों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात संसद भवन में हुई। प्रधानमत्री को किसानों द्वारा लाया गया अनार भी दिया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और गरियाबांद में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है और चावल कारोबारी के घर की छानबीन की जा रही है।
आज ASI की टीम संभल नहीं जाएगी। टीम के एक सदस्य के परिवार में मृत्यु होने की वजह से यह दौरा रद्द कर दिया गया है। एक-दो दिन बाद टीम संभल जा सकती है। मंदिर की मूर्तियों की कार्बन डेटिंग की जा सकती है।
यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को पुलिस ने होटल लेबुआ से हिरासत में लिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पार्टी मुख्यालय में धरने पर बैठे हैं। कांग्रेस पार्टी ने आज यूपी विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था।
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। FIR ख़ारिज करने को लेकर और गिरफ़्तारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के आरोपी बनाया गया है।
महाराष्ट्र में महायुति के सरकार गठन के बाद अब अजित पवार गुट के बड़े नेता छगन भुजबल ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने खुले तौर पर ये तक कह दिया कि जहां नहीं चैना वहां नहीं रहना।
पंजाब में आज किसान आंदोलन काफी आक्रामक हो सकता है। किसान नेता पंढेर के ऐलान के तहत आज प्रदर्शनकारी किसान दोपहर 12 से 3 बजे तक किसान प्रदर्शन करेंगे। इसके कारण दिल्ली-अमृतसर और दिल्ली जालंधर रूट प्रभावित हो सकता है। दिल्ली जम्मू रेल रूट भी प्रभावित हो सकता है। किसान नेताओं ने इस दौरान कई ट्रेनों को रोकने का प्लान भी बनाया है।
आज उत्तर प्रदे विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है। आज की विधानसभा की कार्यवाही का बात करें तो इसमें अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद इस अनुपूरक बजट को पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सरकार करीब 17,865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करने वाली है। इस दौरान समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस पार्टी सदन में सरकार के खिलाफ आक्रामक विरोध प्रदर्शन कर सकती है।
