यूपी बीजेपी में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद मचे संग्राम के बीच आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव को देखते मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी गई।मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जब तक BJP केंद्र की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, संविधान पर खतरा बरकरार रहेगा।
अन्य बड़ी खबरें: दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार- हाईकोर्ट द्वारा पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाली शंभु बॉर्डर खोलने की डेडलाइन आज खत्म हो रही है। शंभु बॉर्डर पर बैठे पंजाब के किसान सीमा खोले जाने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वो दिल्ली कूच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में अंबाला के निकट शंभू सीमा पर लगाए गए अवरोधकों के हटने पर किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “जिस तरह से मुकेश सहनी के पिता की हत्या हुई है यह बहुत दु:ख की बात है। इस दुख की घड़ी में हम सब मुकेश सहनी के साथ हैं। हम सब कभी कल्पना नहीं कर सकते कि उनकी हत्या इस तरह होगी। अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। नीतीश कुमार की सरकार सुशासन के रास्ते पर चलती है अपराधी से कोई समझौता नहीं करती है यह घटना जिसने भी किया है उस पर कार्रवाई की जाएगी। SIT का गठन किया गया है। इस दुख के घड़ी में हम सबको मुकेश सहनी के साथ होना चाहिए और विपक्ष को कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए। जिस प्रकार से वो बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें इससे बाज आना चाहिए और उन्हें इस घटना की घोर निंदा करनी चाहिए।”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: जोधपुर शहर में दूध की एक वैन को लूटने के आरोप में एमबीबीएस के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शास्त्री नगर पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) देवेंद्र सिंह ने ब
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “देश भर से जवान कश्मीर में अपनी ड्यूटी के लिए आते हैं, लेकिन ताबूतों में वापस जाते हैं। अगर आप कहते हैं कि घाटी में आतंकवाद खत्म हो गया है, तो इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है?… पिछले 32 महीनों में, खासकर जब से ये डीजीपी नियुक्त हुए हैं, सबसे ज़्यादा जवान शहीद हुए हैं… आप लोग सीमाओं की रक्षा करते हैं। तो घुसपैठ रोकने की ज़िम्मेदारी किसकी है? क्या यह क्षेत्रीय दलों की ज़िम्मेदारी है?… आपका नैरेटिव 6 साल से चल रहा है, आपको क्या हासिल हुआ? आपको उत्तरी कश्मीर में बड़ा झटका लगा है…”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने डोडा के आतंकी घटना पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में ऐसी स्थिति देख रहे हैं… यह सब कब रुकेगा? यह हम सभी के लिए शर्मनाक है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में दहशत का आलम है। दानापुर में कई हत्याएं हो चुकी हैं और पटना में भी दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। बिहार में इस समय आतंक का माहौल है। सुबह मुकेश सहनी से बात हुई। यह देखकर दुख होता है कि लोगों के पिता, बेटे और बहन सुरक्षित नहीं हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच 4,100 से अधिक तीर्थयात्रियों का 19वां जत्था मंगलवार को तड़के अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के वास्ते कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए जम्मू से रवाना हुआ। जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले के वन क्षेत्र में घात लगाकर की गई गोलीबारी में एक अधिकारी सहित सेना के चार जवानों के शहीद होने के बाद आधार शिविरों और यात्रा मार्ग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कड़े सुरक्षा इंतजाम के तहत त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली की व्यवस्था, पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैनाती, मार्ग पर जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर राजद नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं है और लोग इससे परेशान हैं…इस मामले में आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए। अगर बिहार सरकार राज्य को नहीं संभाल पा रही है तो सीएम को कह देना चाहिए कि ‘मैं इस्तीफा देता हूं’…
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के समीप पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से नेपाली मूल के एक मजदूर की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। चमोली के अपर जिला सूचना अधिकारी रविंद्र नेगी ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार को देर रात करीब पौने दो बजे मारवाड़ी पुल के पास रहने वाले नेपाली मूल के मजदूर पहाड़ी से गिरे मलबे में दब गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “हम उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। उनकी हत्या क्यों की गई, इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा सोनिया गांधी से मिलने के लिए उनका आवास पर पहुंचे हैं। हरियाणा में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री हरि सहनी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या से दुखी हूं। उन्होंने कहा, “मैंने अधिकारियों से इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करने और दोषियों को पकड़ने को कहा है…इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है…भगवान परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपराधी किसी भी हालत में बचकर न निकलें। मुकेश सहनी राज्य में मंत्री रह चुके हैं और एक पार्टी के संस्थापक हैं, इसलिए यह मामला बेहद गंभीर है। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राजनाथ सिंह ने कहा-
उररार बग्गी, डोडा (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की शहादत से बहुत दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है, और हमारे सैनिक आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का शोर जारी है। मतदान पांच नवंबर को होने हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में ओहियो के सीनेटर जेडी वैंस को चुन लिया है।
आज की ताजा खबर LIVE: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। दुख का विषय है, मैं सरकार की तरफ से स्पष्ट करना चाहता हूं कि शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। सरकार मुकेश सहनी के परिवार के साथ खड़ी है।”
आज की ताजा खबर LIVE: बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर मैं दु:ख जताता हूं और अपराधी बच नहीं पाएगा। राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है…”
आज की ताजा खबर LIVE: विकासशील इंसान पार्टी(VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “बिहार में लगातार, हत्या, घटनाएं और बच्चियों का शोषण हो रहा है। एक दिन पहले दो बच्चों की हत्या कर दी गई, इससे पहले मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर शारीरिक और यौन शोषण… बिहार के हर ज़िले में हत्या का सिलसिला और आज एक संघर्षशील नेता के पिता की हत्या… पूरा बिहार अपरधियों की चंगुल में है। अपराधी और नेता के गठजोड़ से बिहार चल रहा है… नीतीश बाबू के सुशासन का क्या हुआ? क्या यही सुशासन है?… मैं इस हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी, SPG ट्रायल की मांग करता हूं…”
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से बात की है। वहीं पूरे इलाके में सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
Aaj Ki Taaja Khabar Live: भारतीय सेना डोडा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है। डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी सहित चार भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं।
