मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे। लगभग नौ सालों में यह पहली बार है जब कोई भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। अक्टूबर 2023 में बिश्केक में आयोजित पिछली बैठक में पाकिस्तान ने 2023-24 के लिए SCO CHG की रोटेटिंग चेयर संभाली थी। SCO की स्थापना 2001 में शंघाई में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों द्वारा एक शिखर सम्मेलन में की गई थी।
अन्य बड़ी खबर
चुनाव आयोग करेगा महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव का ऐलान – इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया मंगलवार, 15 अक्टूबर को 3.30 बजे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होगा, जबकि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को खत्म होने वाला है।
कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे एक डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी- कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में 5 अक्टूबर से अनशन पर बैठे ट्रेनी डॉक्टरों में से एक और डॉक्टर की रविवार रात को हालत गंभीर हो गई। उन्हें नजदीक के NRS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इसी बीच, फेडरेशन ऑफ मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में दो-दिन पेन डाउन हड़ताल का आह्वान किया है। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कल यानी रविवार को देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भाजपा पर “आतंकवादी पार्टी” वाली टिप्पणी को ‘हताशा और निराशा’ बताने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह की बहस में पड़ने से भाजपा को ही फायदा होता है। वे चाहते हैं कि लोग ऐसे मुद्दों में उलझे रहें ताकि वे बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी के बारे में बात न करें।’
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि इस सरकार के आने के बाद मुंबई में गैंगवार और अंडरवर्ल्ड की ताकत बढ़ सकती है। इस सरकार को अंडरवर्ल्ड का भी समर्थन प्राप्त है और वह अंडरवर्ल्ड गुजरात से चलाया जा रहा है। आज गुजरात में 5,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। इसका मतलब है कि देश में 50,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पहले ही बांटी जा चुकी है।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है। बैठक में राज्य के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे, आगामी चुनावों की रणनीति तय की जाएगी। हम महा विकास अघाड़ी के साथ मिलकर महाराष्ट्र चुनाव लड़ेंगे।
कोलकाता के युवा डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं। वे अपने अनशन के नौवें दिन हैं। उनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंदोलन को लोगों का समर्थन मिल रहा है। आईएमए ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से उनकी मांगों को स्वीकार करने की अपील की है।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया है। वह शुबू लोनकर का भाई है जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। शुबू लोनकर फिलहाल फरार है। प्रवीण लोनकर ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुणे में पनाह दी थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह रांची के रातू रोड, हरमू और मोरहाबादी समेत कई ठिकानों पर सिलसिलेवार छापेमारी की। झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के ठिकानों पर रेड जारी है।
