खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। वही दूसरी तरफ हरियाणा चुनाव को लेकर भी सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बात अगर अरविंद केजरीवाल की करें तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत देने का फैसला किया है। शुक्रवार शाम तक वे जेल से बाहर आ सकते हैं।

अगर हरियाणा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं।

Live Updates
19:27 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: किश्तवाड़ में जारी सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के छतरू पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नायदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, जिसके चलते पूरे इलाके में सिक्योरिटी हाई अलर्ट है।

18:37 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। उन्होंने रिहाई के बाद भाषण दिया जिसमें वे भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि वे लोगों की दुआओं के चलते जेल से बाहर आए हैं।

17:58 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी

आज की ताजा खबर LIVE: उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार को राज्य के सभी स्कूल बंद रहे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंच कर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली तथा अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

17:37 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल सहित कई ऐतिहासिक स्मारकों को विश्व विरासत घोषित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है? जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि किसी एक शहर को विश्व विरासत स्थल कैसे घोषित किया जा सकता है।

16:24 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: कभी भी जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल का बेल बॉन्ड स्वीकार कर लिया है> अब अरविंद केजरीवाल किसी भी समय तिहाड़ से बाहर आ सकते हैं।

16:15 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: गेट नंबर 4 से बाहर आ सकते हैं केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल किसी भी वक्त अब जेल से बाहर आ सकते हैं। ऐसी खबरें है कि वे तिहाड़ जेल के गेट नंबर 4 से बाहर निकलेंगे। पार्टी नेता और परिवार के लोग उनका स्वागत करने के लिए पहले से ही वहां पहुंच चुके हैं।

15:32 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सबसे पहले अपने घर जाएंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में जेल से बाहर निकलने वाले हैं। ऐसी खबर है कि वे सबसे पहले अपने घर जाएंगे, वे अपने परिवार और पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। पार्टी नेता और परिवार के लोग ही उन्हें जेल से लाने के लिए पहुंच रहे हैं।

14:02 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: केजरीवाल को जमानत, बीजेपी हमलावर

केजरीवाल की जमानत पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने कट्टर बेईमान, AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है। जो आदेश पारित हुआ है, उसमें भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है।

13:59 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सील की जाएगी मंडी वाली अवैध मस्जिद

हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक अवैध मस्जिद को सील करने का फैसला लिया गया है। इलाके के डिप्टी कमिश्नर ने सील करने का आदेश सुनाया है। असल में इस मस्जिद को लेकर काफी विवाद था, कई हिंदू संगठन सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

12:44 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: मंडी में हिंदू संगठन का प्रदर्शन

शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर विवाद थमा भी नहीं है, अब मंडी में भी हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। यहां भी एक कथित अवैध मस्जिद को लेकर ही स्थानीय लोगों में गुस्सा है, उनकी तरफ से एक्शन की बात की जा रही है।

12:11 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल

अरविंद केजरीवाल को जब से सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है, आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है। पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं, उनकी तरफ से जश्न मनाया जा रहा है। खबर है कि शाम को जब केजरीवाल रिहा हो जाएंगे, तब भी भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।

11:08 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया सही

सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को राहत देने का काम तो किया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी को पूरी तरह सही भी बताया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने जोर देकर कहा है कि केजरीवाल की जो गिरफ्तारी हुई थी, वो पूरी तरह नियमों के तहत थी, उसमें कोई उल्लंघन नहीं हुआ था।

11:06 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: इन शर्तों पर मिली केजरीवाल को जमानत

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत तो मिली है, लेकिन कई शर्तों के बाद यह फैसला सुनाया गया है। सबसे बड़ी शर्त तो यह है कि सीएम केजरीवाल किसी भी सरकारी दस्तावेज पर साइन नहीं कर पाएंगे, इसके ऊपर दफ्तर जाने की भी अनुमति नहीं रहेगी। वे इस कथित शराब घोटाले को लेकर भी कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।

11:04 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: केजरीवावल को मिली जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में जमानत दे दी गई है। 6 महीने बाद सीएम अब जेल से बाहर आने वाले हैं। सर्वोच्च अदालत ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें जमानत देने का काम किया है।

09:51 (IST) 13 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: केजरीवाल की जमानत पर आएगा फैसला

अरविंद केजरीवाल की करें तो वे कथित शराब घोटाले मामले में कुछ महीनों से जेल में हैं। उनकी कई जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट से ही राहत की उम्मीद लगाई जा रही है।