हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जातियां जन्म के आधार पर तय होती हैं। क्या कोई बता सकता है कि हरिद्वार किस जाति का है? क्या 12 ज्योतिर्लिंग किसी जाति के हैं? क्या देश के विभिन्न हिस्सों में 51 शक्तिपीठ किसी जाति के हैं? जो स्वयं को हिंदू मानते हैं और देश के सभी हिस्सों में रहते हैं – इन सभी को अपना मानते हैं, फिर विभाजन कहां है? जिस तरह राज्य की सीमाएं हमारे बीच कोई विभाजन नहीं पैदा कर सकतीं, उसी तरह जन्म पर आधारित चीजें भी हमें विभाजित नहीं कर सकतीं। कोई गलत धारणा है तो उसे बदलना चाहिए। कोई भ्रम है या व्यर्थ का अहंकार है तो उसे समाप्त करना चाहिए।

इजरायल का हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इजरायल लेबनान में लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर मिसाइल अटैक कर रहा है। इस बीच इजरायल ने एक बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें करीब 22 लोग मारे गए।

Live Updates
13:59 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: इल्तिजा मुफ्ती ने साधा बीजेपी पर निशाना

बीजेपी पर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, ”उन्हें संख्या बल नहीं मिला। यहां प्रॉक्सी पार्टियों के जरिए उनके प्रयास सफल नहीं हुए। मुझे उम्मीद है कि बीजेपी जनादेश का सम्मान करेगी। अगर लोगों ने एनसी-कांग्रेस को चुना है, तो बीजेपी को उस जनादेश का सम्मान करना चाहिए।”

13:21 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: 15 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं नायब सैनी

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

13:18 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: पार्टी में थोड़ी खींचतान होती है- संदीप दीक्षित

हरियाणा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक को लेकर पार्टी नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “कांग्रेस में गुट हैं। यह कोई नई बात नहीं है। कैडर-आधारित पार्टी में पार्टी के भीतर पद पाने या अपने लोगों के लिए सीटें पाने के लिए थोड़ी खींचतान होती है। हमारी पार्टी का चरित्र अन्य पार्टियों से अलग है। जब अधिक नेता होते हैं, तो थोड़ी खींचतान होती है। यह नहीं कह सकते कि कोई ऐसा चुनाव हुआ है जिसमें हर कोई 100% साथ रहा है। लेकिन अगर हम उन लोगों को टिकट देना शुरू कर देते हैं जो शायद इसके लायक नहीं हैं या जीत नहीं सकते, तो पार्टी को नुकसान होता है। मैंने खुद अधिकारियों को विसंगतियां पैदा करते देखा है, वे ऐसा कर सकते हैं और वे वास्तव में ऐसा करते हैं।”

12:31 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बटोगे तो काटोगे- गिरिराज सिंह

अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “हिंदू स्वाभिमान यात्रा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ है। हमें हिंदुओं को एकजुट करने की जरूरत है। मैं हिंदुओं से कहने जा रहा हूं कि ‘संगठित हिंदू, सशक्त हिंदू’, ‘बटोगे तो काटोगे’।”

12:29 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, ”लोकनायक जय प्रकाश नारायण की विचारधारा को कुचलने वालों की गोद में बैठकर राजनीति करने वाले लोग आज नाटक कर रहे हैं। 1970 के दशक में जेपी के आंदोलन को किसने कुचला? देश में आपातकाल किसने लागू किया? सत्ता की प्यास में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपनी विचारधारा और आदर्शों को त्याग दिया है और आज वे इसे कुचलने वालों की गोद में बैठकर सवाल पूछ रहे हैं।”

12:27 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: शिवराज सिंह चौहान ने किया कन्या पूजन

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ दुर्गा अष्टमी के अवसर पर अपने आवास पर कन्या भोज का आयोजन किया।

11:32 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सौरभ चंद्राकर को इंटरपोल ने दुबई में किया डिटेन

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर को इंटरपोल ने दुबई में डिटेन कर लिया है। अब उसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ईडी की टीम सौरभ चंद्राकर को एक हफ्ते के अंदर भारत ला सकती है।

10:40 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: शिंदे सरकार ने लिया बड़ा फैसला

महाराष्ट्र सरकार ने ओबीसी समुदाय को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र सरकार से सिफारिश की कि ‘नॉन-क्रीमी लेयर’ के रूप में ओबीसी को क्वालीफाई करने के लिए वार्षिक आय सीमा मौजूदा 8 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की जाए।

09:37 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: जेपीएनआईसी को सील करने पर बवाल

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्धारित दौरे से पहले जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) को सील कर दिया गया, बैरिकेडिंग की गई और पुलिस बल तैनात किया गया। सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा, ”यह घटना सरकार की अलोकतांत्रिक मानसिकता, तानाशाही रवैया, भ्रष्टाचार और लापरवाही को साबित करती है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहले यहां कार्यक्रम किया था लेकिन अब सरकार का कहना है कि उनका दौरा सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। देखने में और यह एक निर्माणाधीन इमारत है। अगर कोई जेपी की मूर्ति पर माला चढ़ाता है तो योगी आदित्यनाथ को क्या दिक्कत है? मुझे लगता है कि सरकार इसे अपनी पसंद की एक निजी पार्टी को बेचने जा रही है।”

09:13 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: जातियां जन्म के आधार पर तय होती- सुरेश भैयाजी जोशी

आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जातियां जन्म के आधार पर तय होती हैं। जिस तरह राज्य की सीमाएं हमारे बीच कोई विभाजन नहीं पैदा कर सकतीं, उसी तरह जन्म पर आधारित चीजें भी हमें विभाजित नहीं कर सकतीं।”

09:08 (IST) 11 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: इजरायल का हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन जारी

इजरायल का हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इजरायल लेबनान में लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर मिसाइल अटैक कर रहा है। इस बीच इजरायल ने एक बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें करीब 22 लोग मारे गए।