दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है, आज हमारी सरकार ने भारत सरकार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लागू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह दिल्ली को एक ऐसी स्वास्थ्य योजना देने की दिशा में एक और कदम है जो दिल्ली के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज प्रोग्राम है। मैंने 5 तारीख को कहा था कि यह कार्यक्रम हेल्थ एश्योरेंस है हेल्थ इंश्योरेंस नहीं। इस कार्यक्रम में निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी का विजन रहा जिसके कारण लगभग 62 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इस स्कीम के तहत 2018 से अब तक 8 करोड़ 19 लाख गरीब लोगों का इलाज हो चुका है।

Aaj Ka Musam LIVE Updates

साल 2008 में हुए मुंबई के 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा आज कुछ ही घंटों में भारत लाया जाएगा। तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण की लंबी प्रक्रिया के बाद लाया जा रहा है। जांच एजेंसी एनआईए और खुफिया एजेंसी रॉ की एक जॉइंट टीम तहव्वुर राणा को लेकर स्पेशल फ्लाइट से रवाना हो चुकी है। इसको लेकर एयरपोर्ट से लेकर NIA ऑफिस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट में पेशी के बाद राणा को तिहाड़ जेल ले जाया जा सकता है।

Live Updates

पढ़ें आज की सभी खबरों के लाइव अपडेट्स जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

13:48 (IST) 9 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अल्लाह ने पीएम मोदी से करवाया वक्फ का काम- जमाल सिद्दीकी

वक्फ संशोधन अधिनियम पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि वक्फ मामला अल्लाह की संपत्ति का था और अल्लाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से यह काम करवाया है। देशभर के लोग इससे बहुत खुश हैं। हम मोर्चा के माध्यम से लोगों को सारी सही जानकारी दे रहे हैं। जो लोग विरोध कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने वक्फ संपत्तियों पर अपना कब्जा जमा रखा है। हमारे मुस्लिम भाई-बहन जानते हैं कि नए कानून से उन्हें फायदा होगा।

12:58 (IST) 9 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वक्फ कानून को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में टकराव

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा कि हमने मांग की है कि स्पीकर या तो अस्थायी रूप से अपने चैंबर में वापस चले जाएं और मुबारक गुल फिलहाल कार्यभार संभाल लें, तभी हमारा काम हो जाएगा। हमने अविश्वास प्रस्ताव भी लाया है। अगर वह अपनी बात पर अड़े रहते हैं, तो मुझे लगता है कि अविश्वास प्रस्ताव सफल हो जाना चाहिए… अगर वे (एनसी) चाहेंगे तो वक्फ बिल पर चर्चा होगी।

12:34 (IST) 9 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राफेल मरीन की खरीदारी को मंजूरी

भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा डील को मंजूरी दे दी है। 63,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस सरकारी सौदे पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस सौदे के तहत भारतीय नौसेना को 22 सिंगल-सीटर और चार ट्विन-सीटर विमान मिलेंगे।

12:33 (IST) 9 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वक्फ पर आया ममता बनर्जी का बयान

‘नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कहना चाहती हूं कि मुझे पता है कि आप वक्फ संपत्ति से दुखी हैं, लेकिन विश्वास रखें कि बंगाल में कोई फूट डालो और राज करो नहीं होगा। आपको जियो और जीने दो का संदेश देना चाहिए। बंगाल में रहने वालों को सुरक्षा देना हमारा काम है।

ममता बनर्जी ने जनता से कहा कि मैं आप सभी से अपील करती हूं कि अगर कोई आपको राजनीतिक रूप से इकट्ठा होने के लिए उकसाता है, तो कृपया ऐसा न करें। कृपया याद रखें कि दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेगी। अगर हम साथ रहेंगे, तो हम दुनिया जीत सकते हैं।

11:25 (IST) 9 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर बीजेपी पर भड़की AAP

वक्फ संशोधन विधेयक पर AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि जब संसद में चर्चा चल रही थी, तब प्रधानमंत्री मोदी एक भी सत्र में शामिल नहीं हुए। संविधान हमें अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है। वे चाहते हैं कि BJP के लोग वक्फ बोर्ड में बैठें और वक्फ की सारी संपत्ति हड़प लें। वे बाद में गुरुद्वारा और मंदिरों की संपत्ति के साथ भी यही करेंगे। मुझे उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

10:30 (IST) 9 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी नेता के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम स्टालिन

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन के पिता को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमार अनंथन का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

09:28 (IST) 9 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शेयर बाजार में गिरावट पर आया डीके शिवकुमार का बयान

शेयर बाजार पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए और टिप्पणी करनी चाहिए क्योंकि भारतीय बाजार को संरक्षित किया जाना चाहिए। हमें भारतीय उद्योग को सुरक्षित रखना है। उन्हें इस पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। इससे आम लोगों पर असर पड़ रहा है क्योंकि उन्हें बहुत सारा पैसा खोना पड़ रहा है।

09:26 (IST) 9 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: चीन के जलविद्युत प्रोजेक्ट का भारत पर क्या होगा असर?

चीन की बांध परियोजना और असम पर इसके प्रभाव पर को लेकर पार्ले पॉलिसी इनिशिएटिव के सलाहकार, नीरज सिंह मन्हास ने कहा कि चीन कुछ समय से यारलुंग त्संगपो नदी पर एक बड़ी परियोजना की योजना बना रहा था। असम में प्रवेश करने पर यारलुंग त्संगपो को ब्रह्मपुत्र कहा जाता है। चीन ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों की ओर अपने कदम के संदर्भ में जलविद्युत परियोजना को उचित ठहरा सकता है, लेकिन इस परियोजना का भारत पर पूर्वोत्तर में खास प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि भारत के मामले में अरुणाचल और असम, उन्होंने क्या झेला है 2000 में, हमने तिब्बती क्षेत्र में एक विशाल बांध देखा जो लीक हो गया और उस समय उत्तर पूर्व में भारी तबाही हुई। इसमें बहुत बड़ी मात्रा में प्राकृतिक संसाधन हैं जिन्हें अभी भी खोजा जाना है, और चीन अभी भी तिब्बती लोगों की जरूरतों का ख्याल रखे बिना लगातार ऐसा कर रहा है. यांग्त्ज़ी बांध, जो दुनिया का सबसे बड़ा बांध है, ने तिब्बत के स्थानीय स्वदेशी लोगों को विस्थापित कर दिया है। उस समय लगभग 1.3 बिलियन लोग विस्थापित हुए थे।

09:22 (IST) 9 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नवकार महामंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवकार महामंत्र कहता है कि स्वयं पर विश्वास करो, स्वयं की यात्रा शुरू करो, दुश्मन बाहर नहीं है, दुश्मन भीतर है। नकारात्मक सोच, अविश्वास, वैमनस्य, स्वार्थ ही वो शत्रु हैं, जिन्हें जीतना ही असली विजय है। यही कारण है कि जैन धर्म हमें बाहरी दुनिया नहीं, बल्कि खुद को जीतने की प्रेरणा देता है।