बुधवार को हरियाणा के नूह में दो पक्षों के बीच हिंसक टकराव हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह टकराव पार्किंग से जुड़े विवाद से शुरू हुआ जो दो समुदायों के बीच टकराव में बदल गया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को श्री बांके बिहारी न्यास विधेयक विधान सभा में पारित किया। इस विधेयक के माध्यम से मथुरा स्थित श्री बांके बिहारी मन्दिर का प्रबन्धन किया जाएगा। इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने श्री बांके बिहार मन्दिर के प्रबंधन के लिए एक समिति का गठन किया जो मन्दिर के प्रबंधन का जिम्मा सम्भालेगा।
यहाँ पढ़िए बुधवार (13 अगस्त) की हर बड़ी खबर जनसत्ता टीम के साथ। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गये टैरिफ, चुनाव मतदाता सूची को लेकर होने वाले SIR, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या समेत राजनीति एवं खेल जगत की सभी बड़ी खबरों के बारे में जनसत्ता की टीम यहाँ तत्काल अपडेट शेयर करती रहेगी।
देश-विदेश की अहम खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें jansatta.com के साथ…
सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के एक मामले में पहलवान सुशील कुमार की जमानत रद्द कर दी है और उन्हें एक हफ़्ते के भीतर आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का मामला दर्ज किया गया था और दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें ज़मानत दे दी थी।
पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं। बीजेपी के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वोट 2024 में गुजरात में डाला था लेकिन वो अभी भी पटना के वोटर हैं। गुजरात में उनका नाम कट गया था, लेकिन गौर करने वाली बात है कि अभी पांच साल भी नहीं हुए और आप जगह बदलकर वोट देने लगे। जब बिहार चुनाव खत्म हो जाएगा, तो नाम कटवाकर वो कहां जाएंगे?”
स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने के लिए दिल्ली में निगरानी बढ़ा दी गई है।
सुपरस्टार रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनकी आगामी फिल्म ‘कुली’ की सफलता के लिए तिरुचिरापल्ली के विनयगर मंदिर में विशेष प्रार्थना की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने #harghartiranga अभियान के तहत दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया।
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद और बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के जनकपुरी में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से बात की। पीएम मोदी ने X पर लिखा, “उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के साथ एक उपयोगी बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की और भारत-उज़्बेकिस्तान रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के अपने साझा संकल्प की पुष्टि की।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर में आयोजित स्वच्छता संगम 2025 कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा, “आज यहाँ स्वच्छता संगम 2025 का आयोजन किया गया है। मैंने अपने हाथों से स्वच्छता बहनों के पैर धोकर उनका सम्मान किया है। स्वच्छता में उनका सबसे बड़ा योगदान है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार स्वच्छता के क्षेत्र में इतना उत्कृष्ट कार्य हुआ है।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हुए विभिन्न समझौता ज्ञापनों के भूमिपूजन की समीक्षा बैठक की। इस दौरान, दिसंबर माह में प्रस्तावित राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आप जानते हैं कि उनके पास कितनी ज़मीन है- 10,000 हेक्टेयर, 15,000 हेक्टेयर। हमारे किसानों के पास एक एकड़ से लेकर तीन एकड़ तक ज़मीन है, कई के पास तो सिर्फ़ आधा एकड़ है। हमारे पास थोड़ी ज़मीन है। क्या ये प्रतिस्पर्धा उचित है? आप जीएम बीजों का इस्तेमाल करते हैं। हमारे जीएम को लेकर तरह-तरह की धारणाएं हैं। पूरा देश आशंकित था, क्या होगा? वो चाहते हैं कि उनका सोयाबीन यहां आए, उनका गेहूं, मक्का, चावल यहां आए। वहां प्रति हेक्टेयर उत्पादन लागत कम है क्योंकि जीएम बीज और दूसरी चीज़ें इस्तेमाल होती हैं, इसलिए उपज ज़्यादा होती है और लागत कम होती है। यहां प्रति हेक्टेयर उत्पादन लागत वहां से बहुत ज़्यादा है और अगर ये खुलेआम आता, तो हमारे देश में यहां की फ़सलों के दाम और गिर जाते। किसान कहां जाए? इसलिए ये तय किया गया कि चाहे कुछ भी हो जाए, किसान के हितों से कोई समझौता नहीं होगा।”
मंगलवार दोपहर लाजपत नगर स्थित एक चार मंजिला इमारत की छत से कथित तौर पर कूदने से 33 वर्षीय एक वकील की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें दोपहर 1.20 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति छत से गिर गया है और एम्बुलेंस अभी तक नहीं पहुंची है। थाना प्रभारी और स्थानीय पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने पर अधिकारियों ने उस व्यक्ति को रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के सामने लाजपत नगर 1 स्थित एक इमारत के सामने सड़क पर खून से लथपथ पाया।
भाजपा सांसद सौमित्र खान कहते हैं, “जब ममता बनर्जी अपना सीएम पद छोड़ देंगी, तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा। 2002 के बाद कोई एसआईआर नहीं था। ममता बनर्जी 2021 में सत्ता में आईं। इसलिए, मैं चाहूंगा कि अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी से इस्तीफा देने के लिए कहें, मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं, इसमें एक मिनट भी नहीं लगेगा।”
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को फतेहपुर की एक घटना को लेकर हंगामा हुआ। फतेहपुर में सोमवार को कुछ लोगों ने एक मकबरे को गिराने की कोशिश की थी। उनका दावा था कि यह मकबरा एक मंदिर को तोड़कर बनाया गया। विपक्ष ने शून्यकाल में इस घटना पर बहस और चर्चा की मांग की और आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा नेताओं ने भीड़ को धर्मस्थल पर कब्जा करने के लिए उकसाया। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में आ गए।
भारतीय सेना स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर दिल्ली कैंट स्थित राजपूताना राइफल्स सेंटर में एक बैंड प्रदर्शन का आयोजन करेगी। दिल्ली कैंट स्थित राजपूताना राइफल्स सेंटर में बैंड रिहर्सल चल रही है।
शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, “हम सिर्फ़ हवा में वोट चोरी की बात नहीं कर रहे हैं। हमने ऐसे कई लोगों को दिखाया है, चाहे वो आदित्य श्रीवास्तव हों, शकुन रानी हों, और मिंता देवी हों। मिंता देवी दुनिया की सबसे बुज़ुर्ग महिला हैं, 124 साल की. तो ये सारी वोट चोरी, जिसकी वजह से पिछले 5-7 सालों से भाजपा जीतती आ रही है, हमने पकड़ ली है। इस पर कोर्ट जाने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि कल कोर्ट में भी चुनाव आयोग ने कहा कि हम ये दस्तावेज़ आपको नहीं देंगे। तो क्या चुनाव आयोग कोर्ट से ऊपर है? हम कह रहे हैं कि हम सबको जनता ने चुना है और ये हमारा हक़ है कि चुनाव आयोग हमें जवाब दे। हम इधर-उधर क्यों जाएं?”
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “ये 2-3 घंटे की बात है, मुझे लगता है कि बदलाव होगा और डॉ. संजीव बालियान नए सचिव होंगे। राजीव प्रताप रूडी मेरे पुराने दोस्त हैं। ये क्लब सिर्फ़ सांसदों, पूर्व सांसदों और उनके परिवारों के लिए है। यहां आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, पायलट, दलाल या उद्योगपतियों के लिए कोई जगह नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के मालिकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर केंद्र और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को नोटिस जारी किया है।
बिहार के मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि क्या कोई विपक्षी नेता है जिसने SIR फॉर्म नहीं भरा है? आपने अपने फॉर्म भर दिए हैं, लेकिन SIR का विरोध कर रहे हैं 96% फॉर्म जमा हो चुके हैं, और BLO को किसी भी विसंगति को रोकने के लिए वोटों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। अवैध वोट जो वास्तविक नागरिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं, उनकी पहचान की जानी चाहिए और उन्हें चिह्नित किया जाना चाहिए।
बिहार की वोटर लिस्ट रीविजन (SIR) को लेकर मंगलवार को भी विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। विपक्ष के नेता एक सफेद रंग की टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं जिस पर मिंता देवी नाम की महिला की तस्वीर बनी हुई है, जो कथित तौर पर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में 124 साल की मतदाता बताई गई हैं।
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय पैनल पर जेएमएम सांसद महुआ माझी ने कहा, “हम जांच का स्वागत करते हैं, लेकिन इसे बहुत लंबा नहीं खींचा जाना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “बार-बार कहा गया कि एसआईआर पर बहस होनी चाहिए। अगर वे एसआईआर पर चर्चा के लिए सहमत होते, तो इसमें से किसी (विरोध) की आवश्यकता नहीं होती। चुनाव आयोग अपना रुख स्पष्ट करने के लिए आगे क्यों नहीं आ रहा है? सरकार यह भी नहीं चाहती कि सदन चले।”
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले की जांच करेगी दो जज एवं एक वकील की समिति, स्पीकर ओम बिरला ने किया गठन
यूपी के फतेहपुर की घटना पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने देश में नफरत का माहौल बनाया है। यूपी में मुसलमानों से जुड़े किसी भी ऐतिहासिक स्थल पर दावा करने की खुली छूट सबको दी गई है। ये सब राज्य पुलिस की निगरानी में हो रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। अगर ये हमलावर मुसलमान होते तो सोचिए क्या होता। राजनीतिक विचारधारा और धर्म के इशारे पर कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये मुसलमानों के खिलाफ नफरत और उन पर अत्याचार की कोशिश का एक उदाहरण है। ऐसा लगा जैसे 1992 लौट रहा हो।
दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा, “दशकों से अपनाई जा रही मानवीय और विज्ञान-आधारित नीति से यह फैसला एक कदम पीछे है। ये बेजुबान जीव कोई समस्या नहीं हैं, जिन्हें मिटा दिया जाए।”
GitHub के सीईओ थॉमस डोमके ने मंगलवार को घोषणा की कि वह इस साल के अंत में पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं, और माइक्रोसॉफ्ट उनके स्थान पर किसी और की तलाश नहीं कर रहा है। डोमके उद्यमशीलता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म को छोड़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मकबरा-मंदिर विवाद को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मकबरे से अंदर से आए वीडियोज में साफ-साफ हिंसा होती दिख रही है, लेकिन पुलिस आरोपी बीजेपी जिला अध्यक्ष और हिंदुत्वादी संगठन के नेताओं पर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया। उन पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। अगर बवाल करने वाले मुसलमान होते तो उनकी छाती पर गोली मार दी जाती।
बिहार में SIR लागू होने पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बिहार का दुर्भाग्य है। कई मतदाताओं के नाम लगातार हटाए जा रहे हैं, कई लोगों के पास दस्तावेज़ नहीं हैं, और कई ऐसे हैं जो बिहार से बाहर रहते हैं लेकिन बिहार में वोट देते हैं। ये BJP की साज़िश है, और BJP चुनाव आयोग को मुखौटा बनाकर अपना काम करवा रही है। बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा चाहिए था ताकि बिहार तरक्की कर सके, लेकिन SIR लागू हो रहा है। कोई SIR का विरोध नहीं कर रहा है, लेकिन इसकी प्रक्रिया का विरोध हो रहा है। उपमुख्यमंत्री ने खुद पूरा मामला चुनाव आयोग पर डाल दिया है… कल इस (SIR) पर कोर्ट में सुनवाई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन शुक्रवार को एक मीटिंग करेंगे। यह बैठक अलास्का में होगी। इसमें यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा होगी।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है। तिरंगा हमारे देश की अखंडता और एकता का प्रतीक है। हl सभी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित भारत बने, जो लोग आज इस तिरंगा यात्रा में नहीं आए, वे डरे हुए हैं।
इंडिया गठबंधन के नेताओं के मार्च पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग ने विपक्ष के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सभी सवाल उठाए थे, और चुनाव आयोग का जवाब क्या है? वे कहते हैं, एक हलफनामा दायर करें। हमने कहा कि 300 सांसद मिलना चाहते हैं; चुनाव आयोग की इमारत में एक हॉल है,जहां 300-400 लोग आ सकते हैं, लेकिन उनका जवाब क्या था? केवल 30 लोग ही आ सकते हैं। चुनाव आयोग को खुद एक हलफनामा दायर करना चाहिए जिसमें बताया जाए कि फर्जी वोट डाले गए थे या नहीं, क्या कोई धांधली हुई थी? पूरे विपक्ष की मांग है कि हमें इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची मिलनी चाहिए।
