भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को NDA का नेता चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि उनके ‘दूरदर्शी’ नेतृत्व में पिछले 10 साल बड़े पैमाने पर विकास और कल्याण के युग का रहा। NDA के घटक दलों के नेताओं ने भी मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया और कहा कि उनके सक्षम नेतृत्व में वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि देश लगातार समृद्ध हो और वैश्विक शक्ति के रूप में उभरे।
अब सूत्रों के हवाले से खबर ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी नौ जून को शपथ ले सकते हैं। NDA के नेताओं ने बुधवार को सर्वसम्मति से मोदी को सत्तारूढ़ गठबंधन का नेता चुना और गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के वंचित तबकों की सेवा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ लाइव, 06 जून 2024: Read Here
आज की ताजा खबर, लोकसभा चुनाव परिणाम हिंदी न्यूज़ 04 जून: चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बरों को जानने के लिए बने रहिए जनसत्ता.कॉम के साथ
मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव 85 हजार वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं। यह सीट सपा का गढ़ रही है।
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा, “रुझान बीजेपी के पक्ष में हैं। हम 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेंगे। राजस्थान में हम सभी 25 लोकसभा सीटें हासिल करेंगे।”
मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव 79,734 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं। यह सीट सपा का गढ़ रही है।
केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी 37,863 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। पिछले 2 बार से वह जीत रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में दिग्गज अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 26,197 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। पिछली बार यह सीट बीजेपी ने जीती थी।
रुझानों में बीजेपी गठबंधन को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है।
रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए 284 और इंडिया गठबंधन 222 सीट पर आगे चल रहा है। अभी तक करीब 521 सीटों के रुझान सामने आए हैं।
रुझानों में एनडीए ने 260 का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए 262 और इंडिया गठबंधन 210 सीट पर आगे चल रहा है। अभी तक करीब 511 सीटों के रुझान सामने आए हैं।
रुझानों में एनडीए ने 250 का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए 252 और इंडिया गठबंधन 160 सीट पर आगे चल रहा है। अभी तक करीब 450 सीटों के रुझान सामने आए हैं।
शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए 220 और इंडिया गठबंधन 110 सीटों पर आगे चल रहा है।
देश की सभी 542 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में NDA ने दोहरा शतक पूरा कर लिया है। वहीं INDIA शतक के करीब है।
बंगाल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रुझान में टीएमसी उम्मीदवार क्रिकेटर यूसुफ पठान से बहरामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से पीछे चल रहे हैं।
देश की सभी 542 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पहले रुझान भाजपा के पक्ष में आ गया है।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा, “एग्जिट पोल सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं ‘400 पार’। विपक्ष को जनादेश स्वीकार करना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए 10 साल से जनता वोटिंग के दिन का इंतजार कर रही थी। आज पूरे देश में सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी और मुझे पूरा भरोसा है कि 12 बजे तक जो रुझान आएंगे, उससे पीएम मोदी ही बनेंगे। शाम 4 बजे तक यह ‘400 पार’ हो जाएगा।”
बिहार में लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना में हवन और पूजा अर्चना की। यहां बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) के बीच गठबंधन है। वहीं इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं।
यूपी विधानसभा की चार सीटों के उपचुनाव के परिणाम भी आज आएंगे। उपचुनाव लखनऊ पूर्वी, ददरौल, गैंसड़ी और दुद्धी की सीटों पर हुए थे। वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू हो जाएगी।
कांग्रेस सांसद और चंडीगढ़ से उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, “आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन। लोगों ने अपनी राय जाहिर कर दी है। राय ईवीएम में बंद हैं। ईवीएम खुलेंगी और राय सामने आ जाएगी। जनता का फैसला जो भी हो होगा, इसे सभी को सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए। यही भारतीय लोकतंत्र की ताकत है।”
लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पूरी और मिठाइयां बनाई जा रही हैं। शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय भी जाएंगे।
चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में पूजा की। उनका मुकाबला कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल से हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह अपने घर पर बैठकर टीवी पर नतीजा ना देखें बल्कि जिला मुख्यालय और राज्य कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचकर नतीजे देखें।
लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित पार्टी मुक्यालय पहुंचेंगे।
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।। बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है लेकिन वो देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनडीए गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है।
