कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में पार्टी की वोट अधिकार रैली को संबोधित किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘पिछले चुनाव में हमारे सामने एक सवाल उठा। पहले लोकसभा का चुनाव हुआ, फिर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ। लोकसभा में हमारा गठबंधन भारी सीटों के साथ चुनाव जीता, लेकिन फिर चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में BJP जीत गई। ये बेहद चौंकाने वाली बात थी। हमने पता किया तो मालूम चला कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने वोट डाला है। जहां भी ये नए वोटर आए, वहां BJP ने जीत हासिल की। हमारे वोटों में कमी नहीं आई, लेकिन नए मतदाताओं का वोट BJP के खाते में गया। उसी दिन हमें समझ आ गया कि दाल में कुछ काला है।’

सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग पर करेगा सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को जम्मू -कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है। वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने मंगलवार को सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच के सामने मामले के बारे में बताया। 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा, साथ ही आदेश दिया कि जम्मू-कश्मीर में सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराए जाएं और इसका राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए।

US Imposed 50% Tariff on India Latest Updates

अमित शाह बिहार में सीता मंदिर का शिलान्यास करेंगे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में जानकी मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसे देवी सीता का जन्म स्थान माना जाता है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी। 882.87 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।

Live Updates

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अहम खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

13:14 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सस्पेंडेड IAS पर ईडी का शिकंजा

उत्तर प्रदेश के निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर ईडी ने शिकंजा कसा है। गोमती नगर के विशाल खंड स्थित उनके कई ठिकानों पर ED की रेड डाली गई है। लखनऊ के अलावा मेरठ और नोएडा में एकसाथ कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। निवेशकों से रिश्वतखोरी के मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। इसी घोटाले में IAS अभिषेक को सस्पेंड किए जा चुके हैं, जबकि निकांत जैन को STF पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

13:09 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: एमजे अकबर बोले- 3-4 हफ्तों का करना होगा इंतजार

रूसी तेल खरीद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने कहा कि इस समय, एनएसए अजीत डोभाल, जो अब प्रधानमंत्री के संकट प्रबंधक हैं, मास्को में हैं। वह राष्ट्रपति पुतिन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे। टैरिफ, व्यापार और सुरक्षा एजेंडे में बहुत ऊपर होंगे। इसके साथ ही, पीएम मोदी 7 साल में पहली बार चीन जा रहे हैं, इसलिए बहुत सारी क्रिया और प्रतिक्रिया हो रही है और चीजें अभी तक शांत नहीं हुई हैं। यह ज्ञात है कि राष्ट्रपति ट्रम्प बातचीत की रणनीति के रूप में नाटक का उपयोग करते हैं, लेकिन हमें अंततः देखना होगा कि मामला कहां सुलझता है और यह अगले 3-4 हफ्तों में निर्धारित किया जाएगा।

12:04 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने किसानों के हितों को बताया सरकार की प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है।

12:01 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजीव शुक्ला बोले – ट्रंप का विरोध होना चाहिए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल ख़रीदने पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि यह बहुत ग़लत है। किसी नेता का किसी देश के बारे में ऐसी बातें कहना ठीक नहीं है। हमारी विदेश नीति कमज़ोर है, लेकिन इसके बावजूद हमें इसका डटकर विरोध करना चाहिए। पूरा देश एकजुट है।

11:58 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: टैरिफ वापस लें ट्रंप- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा कि भारत पर ये आर्थिक बोझ जो ट्रंप ने लादा है, हम इसका विरोध करते हैं क्योंकि इससे जो हमारा निर्यात होता था वो प्रभावित होगा। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है इसे वापस ले।

09:59 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वैश्विक अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ कर रहे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल ख़रीद पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि वे वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन टैरिफ़ से प्रभावित देशों को रणनीति बनानी होगी। भारत में अमेरिकी आयात, अमेरिका को हमारे निर्यात से ज़्यादा है लेकिन कई चीज़ें ऐसी हैं जिनके लिए हमें दूसरे बाज़ार तलाशने होंगे। एक समय था जब भारतीय कपड़ा वैश्विक बाज़ारों में छा जाता था, लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और वियतनाम कपड़ा निर्यात में हमसे आगे निकल गए।

रामगोपाल यादव ने कहा कि हमें अपनी गुणवत्ता बनाए रखनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे कूटनीतिक रास्ते खुले रहें। अगले साल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के चुनाव होने हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इन क़दमों से रिपब्लिकन हार जाएंगे, और फिर वे अपना एकाधिकार नहीं चला पाएंगे। हमें अपने लिए व्यवस्था खुद करनी होगी। यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री चीन जा रहे हैं और अजीत डोभाल को रूस भेजा गया है।

08:56 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार SIR में काटे जा रहे दलित-वंचितों के वोट – प्रशांत किशोर

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने SIR के मुद्दों पर कहा, “चुनाव आयोग भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के साथ मिलकर बिहार के उन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटने की कोशिश कर रहा है जिन्हें हम वंचित, दलित या प्रवासी जानते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि जिसके पास आधार कार्ड है, उसका नाम वोटर लिस्ट में रहेगा। चुनाव आयोग को नागरिकता तय करने का कोई अधिकार नहीं है।”

08:48 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप के रुख पर क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई ख़ास अच्छी खबर है। अगर हमारा कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो जाता है, तो इससे अमेरिका में बहुत से लोगों के लिए हमारे सामान पहुंच से बाहर हो जाएंगे, खासकर जब आप इन प्रतिशतों को देखते हैं, तो आपको इनकी तुलना हमारे कुछ प्रतिस्पर्धियों पर लगाए जा रहे टैरिफ से करनी होगी।

शशि थरूर ने कहा कि मुझे डर है कि अगर आप वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, यहाँ तक कि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों पर भी नज़र डालें, जहां टैरिफ हमसे कम हैं तो अंततः लोग अमेरिका में हमसे सामान नहीं खरीदेंगे, अगर उन्हें कहीं और सस्ता सामान मिल सकता है। इसलिए यह अमेरिका को हमारे निर्यात के लिए बहुत अच्छा नहीं है। इसका मतलब है कि हमें गंभीरता से उन देशों और बाज़ारों में विविधता लाने की ज़रूरत है जो हमारी पेशकश में रुचि रखते हों।

08:46 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस ने उठाए केंद्र सरकार की विदेश नीति पर उठाए सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह अमेरिका द्वारा शुद्ध और स्पष्ट ब्लैकमेल है। यह आश्चर्यजनक है कि हम इस स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां एक महाशक्ति हमें धमका सकती है। पिछले 11 वर्षों में, हमारी विदेश नीति, कूटनीति, प्रधानमंत्री की विदेश में की गई पहल, प्रवासी कार्यक्रम, सब कुछ प्रधानमंत्री और उनकी खुद छवि को प्रोजेक्ट करने के लिए थे, न कि देश के हितों के लिए। यहां हम देश की कीमत पर 11 वर्षों के आत्म-प्रक्षेपण की कीमत चुका रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे हितों को कमजोर करने वाली कोई बातचीत नहीं होगी।

08:39 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आज से शुरू होगी एअर इंडिया का इंटरनेशनल फ्लाइट्स

एअर इंडिया 1 अक्टूबर से पूरी तरह से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का परिचालन शुरू करेगी> अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के बाद कुछ उड़ानें आंशिक रूप से रोक दी गई थीं।

08:36 (IST) 7 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज से शुरू नामांकन

जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था। ऐसे में उपराष्ट्रपति का पद खाली है। चुनाव आयोग ने इस पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी थी और कार्यक्रम के तहत 9 सितंबर को चुनाव होगा। आज 7 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 21 अगस्त तक जारी रहेगी।