कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में पार्टी की वोट अधिकार रैली को संबोधित किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘पिछले चुनाव में हमारे सामने एक सवाल उठा। पहले लोकसभा का चुनाव हुआ, फिर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ। लोकसभा में हमारा गठबंधन भारी सीटों के साथ चुनाव जीता, लेकिन फिर चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में BJP जीत गई। ये बेहद चौंकाने वाली बात थी। हमने पता किया तो मालूम चला कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने वोट डाला है। जहां भी ये नए वोटर आए, वहां BJP ने जीत हासिल की। हमारे वोटों में कमी नहीं आई, लेकिन नए मतदाताओं का वोट BJP के खाते में गया। उसी दिन हमें समझ आ गया कि दाल में कुछ काला है।’
सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग पर करेगा सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को जम्मू -कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है। वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने मंगलवार को सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच के सामने मामले के बारे में बताया। 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा, साथ ही आदेश दिया कि जम्मू-कश्मीर में सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराए जाएं और इसका राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए।
US Imposed 50% Tariff on India Latest Updates
अमित शाह बिहार में सीता मंदिर का शिलान्यास करेंगे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में जानकी मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसे देवी सीता का जन्म स्थान माना जाता है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी। 882.87 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अहम खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का शुल्क विनियमन विधेयक यह सुनिश्चित करेगा कि स्कूलों को अब व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं, बल्कि शिक्षा के मंदिर के रूप में देखा जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता विधेयक, 2025 से अभिभावकों को न्याय मिलेगा।
प्रयागराज जिले में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 84.73 मीटर से नीचे आने और लगातार घटने के साथ प्रयागराज नगर निगम युद्ध स्तर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में साफ सफाई में जुट गया है।
केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों, ई-एंबुलेंस और ई-ट्रकों जैसे कुछ खास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जारी प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना की वैधता दो साल बढ़ाकर अब मार्च 2028 तक कर दी है। इस योजना का बजट 10,900 करोड़ रुपये तय है। इलेक्ट्रिक परिवहन को बढ़ावा देने की योजना प्रधानमंत्री ई-ड्राइव’ योजना पर एक राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, योजना के प्रावधान अब मार्च 2026 के बजाय मार्च 2028 तक प्रभावी रहेंगे।
निर्वाचन अधिकारी, पटना ने राजद नेता तेजस्वी यादव को लिखा – “ऐसा लगता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपके द्वारा प्रदर्शित किया गया EPIC नकली है। झूठे सरकारी दस्तावेज बनाना और उनका उपयोग करना कानूनी अपराध है। आपसे अनुरोध है कि आप 16 अगस्त को शाम 5 बजे तक हमारे कार्यालय में यह नकली EPIC जमा कर दें।”
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूँ कि क्या इस तरह के हितों का टकराव उन्हें स्वीकार्य है? अब तक भाजपा खुद को एक अलग पार्टी कहती रही है लेकिनयहां यहाँ हितों का टकराव हो रहा है। ‘फकीरनाथ मिंडे’ की सरकार में ऐसी चीज़ों को नज़रअंदाज़ किया जाता था क्योंकि सब चोर थे लेकिन क्या देवेंद्र फडणवीस भी इसे बर्दाश्त करते हैं?”
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में IED में विस्फोट से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कम से कम दो जवान घायल हो गए।
कांग्रेस पार्टी ने मतदाता सूची में हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ देशव्यापी अभियान पर चर्चा के लिए सोमवार, 11 अगस्त 2025 को शाम 4:30 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) कार्यालय में सभी AICC महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख संगठनों के प्रमुखों की एक बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई पर उनके वकील कालिका प्रसाद का कहना है, “अब इस मुकदमे की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। यह मुकदमा 2018 का है, जिसमें राहुल गांधी द्वारा बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसी टिप्पणी को लेकर यहां के जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।”
भारत द्वारा अमेरिका के साथ रक्षा खरीद संबंधी बातचीत रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, खरीद के विभिन्न मामलों में मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार प्रगति हो रही है।
चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है – हमारी सरकार बनने से पहले, एक जबरन वसूली प्रणाली थी, फिर हमारी ईमानदार सरकार आई जो उस जबरन वसूली प्रणाली से छुटकारा पाने की कोशिश कर रही है। हमारी सरकार से पहले, ‘वसूली प्रणाली’ थी। जब हम सत्ता में आए, तो यह अनुकूल नीतियां पेश करने के बारे में था, और आज के बाद, हमारी प्रणाली क्रांतिकारी हो जाएगी जिसके तहत सीएम आपके (उद्योग, जनता) आदेशों पर काम करेगा। आज, हमने राज्य में विकास को उड़ान देने के लिए 24 क्षेत्रों की समितियों का गठन किया है।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि न तो उनकी पार्टी और न ही उनके कार्यकर्ता उनकी बातों पर विश्वास करते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि देश को भी उनकी बातों को बहुत गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है। राहुल गांधी ने कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर के ज़रिए इकट्ठा किए गए आंकड़े पेश किए और अलग-अलग राज्यों में कॉमन एंट्रीज़ पर चर्चा की। मैं एक बात पूछना चाहता हूँ, अगर वाकई कॉमन एंट्रीज़ हैं तो स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR) और भी ज़रूरी हो जाता है। उन्हें और उनकी पार्टी को तय करना होगा कि वे SIR का समर्थन करते हैं या विरोध।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा मां सीता मंदिर की आधारशिला रखने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है। जब हम अयोध्या में राम का नाम लेते हैं, तो यह मां सीता के बिना पूरा नहीं होता है। भगवान राम ने सैकड़ों वर्षों तक उन पापियों को भी देखा, जिन्होंने उनके अस्तित्व को नकार दिया। लेकिन सीएम नीतीश कुमार और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इतिहास रच दिया है और यहां सनातन का झंडा फहराया है।”
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी देश में चुनावी धोखाधड़ी करेगी, और हम कुछ नहीं कहेंगे। एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है, और एक बूथ पर 40 मृतकों के वोट डाले जा रहे हैं। SIR एक बहुत बड़ा चुनावी घोटाला है जिसके कारण इस देश के करोड़ों मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धराली भूस्खलन आपदा से बचाए गए पीड़ितों को सांत्वना देते हुए। वह गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के साथ आपदा प्रभावित धराली-हरसिल के ग्राउंड जीरो पर सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।
बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैंने हाल ही में यह मुद्दा उठाया था और अब जब यह पेश किया गया है, मैं और मेरी पार्टी इस फैसले का स्वागत करते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में डोमिसाइल शुरू करने के लिए सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार को धन्यवाद देते हैं…”
प्रत्यक्षदर्शी उस भयावह क्षण को याद करते हैं जब मंगलवार, 5 अगस्त, 2025 को मूसलाधार बारिश के कारण खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी, जिससे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में तबाही मच गई थी। एक होटल मालिक सचिन कहते हैं, “मेरा एक होटल है जो अब मलबे में तब्दील हो चुका है। 4-6 लोग लापता हैं, और हमें अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सौभाग्य से, जब अचानक बाढ़ आई, मैं घर पर दोपहर का भोजन कर रहा था।” एक अन्य जीवित बचे व्यक्ति ने कहा, “मैंने कई जानवरों और इमारतों को बहते देखा। मेरी यहाँ एक दुकान है, और अब मेरे पास कुछ भी नहीं है; सब कुछ मलबे में बदल गया है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दरभंगा पहुंचे। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में जानकी माता मंदिर के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे।
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “यह हमारे लोकतंत्र में दुखद है कि जिस संस्था को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है, वह इस तरह का व्यवहार कर रही है। यह उन दिनों से बहुत बुरा पतन है जब चुनाव आयोग का नेतृत्व टीएन शेषन जैसे दिग्गज सिविल सेवक करते थे। यह बहुत ही अशिष्ट और तुच्छ है। क्या चुनाव आयोग अगली बार कहेगा कि वह विपक्ष के नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेगा।”
अपने हालिया ट्वीट पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे कहते हैं, “इंदिरा गांधी ने खुद लोकसभा में यह कहा था, जहां उन्होंने कम से कम 500 जगहों का उदाहरण दिया जहां कुछ लोग मतपत्र चुराते हैं। मतपत्र गुंडागर्दी के पीछे सबसे बड़े कारणों में से एक रहे हैं। उन्होंने खुद लोकसभा में इसे स्वीकार किया। दूसरा, मैंने गिरिधर गमांग का उदाहरण दिया, जिन्हें ओडिशा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था, और फिर उन्होंने बाद में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को गिरा दिया। सिर्फ़ एक तकनीकी वजह से, वह मुख्यमंत्री होने के बावजूद वोट देने लोकसभा आए। कांग्रेस का लूट का इतिहास रहा है। शायद राहुल गांधी के शिक्षक उन्हें ठीक से नहीं पढ़ाते।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘हमें एक सीट की सच्चाई निकालने में 6 महीने लगे। अगर चुनाव आयोग ने हमें डेटा नहीं दिया तो यही काम हम बाकी सीटों पर भी कर सकते हैं। चुनाव आयोग को समझना होगा कि आप हमसे न कुछ छिपा सकते हैं, न छिप सकते हैं। चुनाव आयोग के हर अफसर और इलेक्शन कमिशनर को यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए- एक न एक दिन आपको हमारा सामना करना होगा।’
बिहार SIR पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, “संविधान ने चुनाव आयोग को कुछ शक्तियां दी हैं, वे उसी का पालन कर रहे हैं। कोई भी चुनाव आयोग इससे ऊपर नहीं गया है। प्रत्येक चुनाव से पहले एक सूचीकरण प्रक्रिया होती है। राहुल गांधी के नेतृत्व वाला यह विपक्ष अप्रवासियों को मतदाता सूची का हिस्सा बनाने के लिए संसद को काम नहीं करने देता। यह एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालता है।”
चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी के दावों पर कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, “राहुल गांधी के खुलासे भाजपा के लिए चौंकाने वाले थे। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि हम इतना शोध करेंगे। भाजपा और चुनाव आयोग बेनकाब हो गए हैं। वे मिलीभगत से काम कर रहे हैं।”
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “पीएम मोदी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ हमारा मार्गदर्शन करता है। हरियाणा सरकार इसका पालन करती है और सभी समुदायों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। हम इसे प्राप्त करने के लिए सक्रिय रूप से योजनाओं को लागू कर रहे हैं। अगर किसी प्रधानमंत्री ने ओबीसी समुदाय के प्रति सम्मान दिखाया है, तो वह पीएम मोदी हैं। अन्यथा, कुछ पार्टियां पारिवारिक गठबंधन थीं, जिनके साथ उन्होंने अपने परिवारों को मजबूत किया और अन्य परिवारों पर अत्याचार किया। अंग्रेज भी लोगों पर अत्याचार करते थे, लेकिन कांग्रेस ने पिछले 55 वर्षों में देश के लोगों पर इससे भी बड़ा अत्याचार किया है। देश ने उन 55 वर्षों में उस दर से प्रगति नहीं की जितनी होनी चाहिए थी।”
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा कहते हैं, “बिहार में जमीन पर जाइए, क्या कोई कहता है कि SIR कोई मुद्दा है। SIR क्यों हुआ? इन लोगों (कांग्रेस) ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हंगामा मचाया। बिहार में कोई इस पर सवाल नहीं उठा रहा है। सिर्फ दिल्ली में ही लोग SIR को लेकर शोर मचा रहे हैं। बिहार में मौजूद ‘जंगल राज’ के लिए सिर्फ आरजेडी ही नहीं, कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है।”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘जब हमें चुनाव आयोग से मदद नहीं मिली तो हमने ख़ुद से जांच शुरू की। इसके लिए हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र को चुना। हमने जांच में जो पाया, मैंने उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने रखा और ये साबित कर दिया कि BJP और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की है। महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र में साढ़े 6 लाख वोट हैं और उसमें से 1,00,250 वोट चोरी किए गए हैं। मतलब- BJP ने हर 6 में से 1 वोट चोरी किया है।’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘पिछले चुनाव में हमारे सामने एक सवाल उठा। पहले लोकसभा का चुनाव हुआ, फिर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ। लोकसभा में हमारा गठबंधन भारी सीटों के साथ चुनाव जीता, लेकिन फिर चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में BJP जीत गई। ये बेहद चौंकाने वाली बात थी। हमने पता किया तो मालूम चला कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने वोट डाला है। जहां भी ये नए वोटर आए, वहां BJP ने जीत हासिल की। हमारे वोटों में कमी नहीं आई, लेकिन नए मतदाताओं का वोट BJP के खाते में गया। उसी दिन हमें समझ आ गया कि दाल में कुछ काला है।’
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, ‘राहुल गांधी जी ने वोट चोरी का जो फर्जीवाड़ा उजागर किया है, उस पर चुनाव आयोग को जवाब देना ही होगा। ये कोई मज़ाक नहीं है, यह एक गंभीर मामला है। BJP और चुनाव आयोग लोकतंत्र को कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन हम लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।’
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पूरा देश कह रहा है कि चुनाव आयोग जांच करे और देश को बताए कि क्या हो रहा है। सरकार में सदन में SIR पर चर्चा करने की हिम्मत नहीं है, तो वे सदन में इस मुद्दे पर चर्चा क्यों करेंगे? सरकार इतनी कमजोर है कि वह सदन नहीं चला पा रही है।”
चुनाव आयोग पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दावों पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “उन्होंने सबूतों के साथ दिखाया है कि कितने लोगों को बूथ के माध्यम से नामांकित किया गया है, जो शायद भाजपा की मदद कर रहा है। हम बिहार में मतदाताओं को हटाते हुए, तमिलनाडु में जुड़ते हुए देख रहे है। यह चुनाव आयोग का काम है कि वह इसे मजबूती से उठाए और हमें बताए कि प्रक्रिया कैसे काम करती है।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ में पहुंचे, सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और अन्य पार्टी नेता मौजूद हैं।