दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 08 फरवरी 2025 Highlights: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को शानदार जीत हासिल की। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी को 22 सीटों के साथ अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल भाजपा के उम्मीदवार परवेश वर्मा से हार गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को जनता ‘ऐतिहासिक’ फैसले की सराहना की और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, “आज की जीत ऐतिहासिक है। यह कोई साधारण जीत नहीं है। दिल्ली की जनता ने ‘आप-दा’ को बाहर निकाल दिया है। दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति मिल गई है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है। आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। आज दिखावटीपन, अराजकता, अहंकार और दिल्ली को घेरने वाले ‘आप-दा’ की हार हुई है। मैं इस जीत के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता और आप सभी को बधाई देता हूं।”
Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam | ECI Delhi Election Result
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य उम्मीदवार
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसमें प्रवेश वर्मा की बंपर जीत हुई है। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता अलका लांबा और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ चुनाव लड़ा। आतिशी ने जीत दर्ज की है। जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया का मुकाबला बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी से था। यहां पर मारवाह ने जीत हासिल की है। आप के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र जैन का मुकाबला शकूर बस्ती से बीजेपी के करनैल सिंह से था। यहां पर सत्येंद्र जैन ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर मादीपुर से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गंगवाल ने कहा, “लोगों ने अपना मन बना लिया है और उन्होंने बदलाव के लिए भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है और इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।”
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हरीश खुराना ने कहा, “जिस तरह से लोगों से हमें प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे न केवल मोती नगर बल्कि पूरी दिल्ली में भाजपा 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। लोग समस्याओं से जूझ रहे थे। लेकिन उनके सवालों का जवाब देने के बजाय अरविंद केजरीवाल और उनका गिरोह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहा था। उनकी कोशिशें विफल हो गई हैं। आज 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी होगी।”
तिलक नगर से AAP उम्मीदवार जरनैल सिंह ने कहा कि आज तिलक नगर की जनता के फैसले की गिनती होगी। जब से AAP बनी है, तिलक नगर की जनता मुझ पर प्यार लुटा रही है और मुझे पूरा भरोसा है कि AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीतेगी।
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।
मतगणना से पहले दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमारे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है और मैं बहुत आशावादी व्यक्ति हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ़ फ़ैसला लेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व को सलाम करेंगे।
आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मतों की गिनती से पहले कहा कि जिसका जनता समर्थन करती है, वही चुनाव जीतता है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 वर्षों में लोगों की सेवा की है। अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के सीएम बनेंगे।
ग्रेटर कैलाश सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि AAP को सत्ता से हटाने की हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन जनता का आशीर्वाद AAP के साथ है। मुझे विश्वास है कि जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार सीएम बनाने जा रही है। कुछ ही दिनों में वे सीएम पद की शपथ लेंगे। हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि AAP को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वह सरकार बनाएगी। AAP को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा, “बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी – पूरे देश को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है।”
दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट पर कांग्रेस कैंडिडेट संदीप दीक्षित ने कहा कि आज मतगणना का दिन है, सबको बेस्ट विशेज है। दिल्ली में कांग्रेस ने बेहतर चुनाव लड़ा है। चुनाव में बेहतर भूमिका निभाई है कांग्रेस ने। एक्जिट पोल की जहां तक बात है तो अब तो बात आज मतगणना की है. सही रहा तो ठीक है नहीं तो उल्टा होगा। विकास की तरफ लोग देख रहे थे। थोड़ा इंतजार कर लीजिए।
‘माइंड ब्रिंक’ के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि दिल्ली में सत्ता परिवर्तन नहीं होगा। माइंड ब्रिंक के एग्जिट पोल में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। ‘माइंड ब्रिंक’ के मुताबिक, आप को 44 से 49 सीटें मिल सकती हैं और भाजपा को 21 से 25 और कांग्रेस को अधिकतम एक सीट मिलने का अनुमान है। ‘वी प्रीसाइड’ ने भी ऐसी ही संभावना जताई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार नई दिल्ली सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा था। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से संदीप दीक्षित मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था। अब देखना यह है कि क्या यहां केजरीवाल अपनी जीत सुनिश्चित कर पाते हैं या नहीं।
दिल्ली चुनाव रिजल्ट के पहले वोटिंग के बाद 14 एग्जिट पोल्स आए थे। इनमें से 12 ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत का अनुमान लगाया है, जबकि दो पोल्स आम आदमी पार्टी की तीसरी बार सत्ता में वापसी का अनुमान जता रहे हैं। एक्सिस माय इंडिया, टुडेज चाणक्य और सीएनएक्स के एग्जिट पोल्स की मानें तो दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल सकता है। अब देखने वाली बात है कि एग्जिट पोल कितने सटीक साबित होते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले दिल्ली में सियासी हलचल भी काफी तेज हो गई है, क्यों कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की थी। इसमें चुनावी नतीजों की रणनीति पर चर्चा हुई थी। AAP नेता सांसद संदीप पाठक ने बताया था कि लगातार BJP की तरफ से प्रत्याशियों को फोन आ रहे हैं। उन्हें पैसे देने का ऑफर किया जा रहा है और उन्हें तोड़ने की कोशिश हो रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख दावेदारों में नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल (AAP), कालकाजी से आतिशी (AAP), जंगपुरा से मनीष सिसौदिया (AAP), पटपड़गंज से अवध ओझा (AAP) और शकूर बस्ती से सत्येन्द्र जैन (AAP) शामिल हैं। आप के अन्य उम्मीदवारों में ओखला से अमानतुल्ला खान और मालवीय नगर से सोमनाथ भारती शामिल हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों में कालकाजी से अलका लांबा और नई दिल्ली से संदीप दीक्षित शामिल हैं। इस बीच, बीजेपी के दावेदारों में रमेश बिधूड़ी (कालकाजी), परवेश वर्मा (नई दिल्ली), अरविंदर सिंह लवली (गांधी नगर), कैलाश गहलोत (बिजवासन) और कपिल मिश्रा (करावल नगर) शामिल हैं।
चुनावी जंग में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो दिल्ली के राजनीतिक भविष्य को प्रभावित करेगा। 1,522 नामांकनों में से 999 को वैध माना गया, हालांकि बाद में 36 ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। चुनाव आयोग ने जांच प्रक्रिया के दौरान 487 आवेदनों को खारिज कर दिया गया।
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज नतीजों का दिन है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की सीएम आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हारने जा रहे हैं। मैं दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वहां मौजूद था। अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाए हैं। अब, यह पहली बार होने जा रहा है जब पूर्व सीएम, पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा सीएम चुनाव हारने जा रहे हैं। कोई भी अपने विधायकों को फोन नहीं करने जा रहा है। वे अपनी निराशा के कारण आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी यानी आज जारी होंगे। इससे पहले मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मादीपुर में मतगणना केंद्र से कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।
